News
Lucknow News : सपा ने अब लखनऊ से डॉ. आशुतोष वर्मा को भी मैदान में उतारा, जानिए क्या है खास वजह

Published
11 महीना agoon
By
News Desk
Lucknow News : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए दूसरे चरण का मतदान सम्पन्न हो चुका है। इस बीच समाजवादी पार्टी ने लखनऊ सीट से राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. आशुतोष वर्मा का भी नामांकन करा दिया है। आज नामांकन फार्म जमा करने की अंतिम तारीख थी। बता दें कि सपा ने पहले रविदास मेहरोत्रा को अपना प्रत्याशी बनाया था। उन्होंने अपना नामांकन दाखिल कर दिया था, लेकिन कुछ सरकारी प्रपत्र में आ रही है। ऐसे में कहीं उनका पर्चा खारिज न हो जाए, ऐसे में सपा ने विकल्प के रूप में डॉ. आशुतोष वर्मा को मैदान में उतार दिया है।
Raebareli Lok Sabha Seat 2024 : रायबरेली लोकसभा सीट पर मोदी लहर का भी नहीं हुआ असर, 37 साल महिलाएं रहीं सांसद …https://t.co/D6icrEvFWY pic.twitter.com/72U86Am6mE
— Shivani Verma (@Shivani75372259) May 3, 2024
प्रदेश की राजधानी लखनऊ की मध्य सीट से विधायक रविदास मेहरोत्रा को लखनऊ लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है। हालांकि समाजवादी पार्टी को आशंका है कि उनके नामांकन में कुछ गड़बड़ियां हो गई हैं, जिस वजह से उनका नामांकन खारिज हो सकता है। इसे देखते हुए आज नामांकन के अंतिम दिन समाजवादी पार्टी ने डॉ. आशुतोष वर्मा का भी पर्चा दाखिल करा दिया है। डॉ. आशुतोष वर्मा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं।

Lucknow News : लखनऊ सीट पर चुनाव में हल्के में ले रही सपा
राजनीतिकों विश्लेषकों ने बताया कि समाजवादी पार्टी क्षेत्रीय स्तर पर बड़ा दल है। नामांकन के समय इस तरह की गड़बड़ियों से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि सपा लखनऊ सीट पर चुनाव बहुत हल्के में ले रही है। हालांकि अब ये देखना होगा कि लखनऊ लोकसभा सीट पर असली उम्मीदवार कौन रहेगा।

Lucknow News : राजनाथ सिंह ने कराया नामांकन
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने लखनऊ सीट से केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है। उन्होंने अपने नामांकन से पहले रोड शो निकाला था, जिसमें यूपी मुख्यमंत्री के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कई बड़े नेता सहित हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे। वर्तमान में लखनऊ से सांसद भी है। लखनऊ सीट पर पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होगा।

Lucknow News : बीजेपी के कब्जे में रही है ये सीट
गौरतलब है कि प्रदेश की राजधानी लखनऊ भारतीय जनता पार्टी का गढ़ माना जाता है। लखनऊ लोकसभा सीट वर्ष 1991 से 2004 तक पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के कब्जे में रही है। इसके बाद इस सीट पर 2009 में लालजी टंडन ने चुनाव लड़ा था, जिन्होंने जीत दर्ज की थी। इसके बाद 2014 से यह सीट भाजपा के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह के कब्जे में है।
You may like
US Venezuela Tariff: ट्रम्प का टैरिफ खड़ी कर सकता है मुश्किल, वेनेजुएला से तेल का बड़ा खरीदार है भारत
Telangana SLBC Tunnel: सुरंग के अंदर मिला एक और शव, अब तक दो की बरामदगी; निकालने के प्रयास में लगा बचाव दल
Meerut Murder Case: ‘नमक स्वाद अनुसार और अकड़ औकात’, साहिल के मिजाज में शुरु से ही बदमाशी; कमरे में मिली अजीबोगरीब चीजें
Bihar Vidhan Sabha: राष्ट्रगान के अपमान पर सीएम नीतीश का विरोध, विधानमंडल में राबड़ी-तेजस्वी ने किया प्रदर्शन
UP News: प्रदेश में सुबह-सुबह सात आईपीएस अधिकारियों के तबादले, कल 16 आईपीएस अधिकारियों को मिली थी नई तैनाती
Sunita Williams: समुद्र में सुनीता का डॉल्फिन ने किया शानदार स्वागत, सामने आया रोमांचित करने वाला VIDEO