Connect with us

मनोरंजन

Lucknow News: आज लखनऊ थिरकेगा Yo Yo Honey Singh के बीट्स पर! कई रास्तों का ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट, अभी जान लें रूट

Published

on

Lucknow News: मशहूर रैपर यो यो हनी सिंह को नहीं जनता। आज देखा जाए हर दूसरा युवा रैपर के गानों को गुनगुनाता है। आज 22 नवंबर 2025 लखनऊवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। आज शनिवार शाम आशियाना स्थित स्मृति उपवन में म्युजिकल नाइट में हनी सिंह अपने गानों से धमाल मचाएंगे। भारतीय पॉप और हिप-हॉप संगीत से युवाओं के दिल पर राज करने वाले हनी सिंह के इस कार्यक्रम की थीम ‘Inspiration with Entertainment’ रखी गई है। बता दे, कार्यक्रम का पूरा धूमधाम से आयोजन सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह की प्रेरणा से किया जा रहा है।

Also Read –Pakistan ISI arms smuggling: ISI की साजिश फेल! तुर्की-चीन की 10 हाई-एंड पिस्तौलें और 92 कारतूस बरामद, भारत में हो रही थी सप्लाई…

Lucknow News: पूरे कार्यक्रम की जानकारी

डॉ. राजेश्वर सिंह ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में 100 से ज़्यादा स्कूल-कॉलेज, 100 से ज़्यादा RWA और 100 से ज़्यादा मार्केट एवं कम्युनिटी एसोसिएशन शामिल होंगे। (Lucknow News) उन्होंने ने ये भी बताया कि यह कॉन्सर्ट इस विचार को दर्शायेगा कि युवा एक ‘शक्ति’ हैं जिनकी ऊर्जा, योग्यता और सकारात्मक सोच समाज की दबी सोच को चीरते हुए आगे बढ़ रही है भारत के वर्तमान और भविष्य को आकार देती है।

जानकारी के मुताबिक, कार्यक्रम में प्रवेश सिर्फ अधिकृत पास के माध्यम से ही दिया जाएगा। व्यापक सुरक्षा व्यवस्था तैनात कर दी गई है। कॉन्सर्ट का वक़्त शाम 6:00 से रात 9:00 बजे तक रखा गया है। प्रशासन के सहयोग से हाईटेक कंट्रोल रूम तैयार किया गया है। पूरे स्थल पर निगरानी के लिए 150 AI कैमरे लगाए गए हैं। पर्याप्त पुलिस बल के साथ ही दिल्ली से 200 प्रशिक्षित निजी सुरक्षाकर्मियों की भी तैनाती की गई है।

Also Read –USA Christmas shooting: दहल उठा अमेरिका! नॉर्थ कैरोलिना में गोलीबारी का कहर, कई की मौत की आशंका

शाम को ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा

आज शनिवार को शाम में स्मृति उपवन में हनी सिंह का लाइव कॉन्सर्ट होने जा रहा है। इसके कारण कई रास्तों का ट्रैफिक डायवर्ट रहने वाला है। बंगला बाजार चौराहा (रामकथा पार्क मोड़/तिराहा) से बंगला बाजार पुलिस चौकी तिराहा, बिजली पासी किला की ओर साधारण ट्रैफिक नहीं जा सकेगा, बल्कि यह आवाजाही रामकथा पार्क के सामने से होते हुए आशियाना चौराहा, पावर हाउस चौराहा होते हुए जा सकेगा।

इसके अलावा, बिजनौर अंडरपास चौराहा से बिजली पासी किला चौराहे की ओर सामान्य गाड़ियां नहीं जा सकेंगी, बल्कि यह यातायात शहीद पथ होते हुए निकलेगा।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *