News
Maharashtra: पीएम मोदी ने शरद पवार को सम्मान के साथ कुर्सी पर बैठाया, फिर गिलास में बोतल से पानी भरा

Published
1 महीना agoon
By
News Desk
Maharashtra: एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद चंद्र पवार) प्रमुख शरद पवार के बीच शानदार जुगलबंदी देखने को मिली। (Maharashtra) इस दौरान दोनों के बीच काफी देर तक अहम बातचीत हुई। पीएम मोदी ने सम्मानपूर्वक शरद पवार को कुर्सी पर बैठाया। उन्होंने पवार के लिए कुर्सी पीछे की और फिर उन्हें आराम से उस पर विराजमान किया। इसके बाद उन्होंने बोतल से पानी निकालकर शरद पवार के सामने रखे गिलास को भरा। इसे देखकर वहां मौजूद गणमान्य अतिथियों ने जमकर तालियां बजाईं।
प्रधानमंत्री मोदी की ओर से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद चंद्र पवार) प्रमुख शरद पवार को सीट पर बैठने में मदद करने और उन्हें एक गिलास पानी देकर उनके प्रति सम्मान व्यक्त करने पर शुक्रवार को नई दिल्ली में 98वें अखिल भारतीय मराठी सम्मेलन के उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित दर्शकों ने तालियां बजाईं।

पीएम मोदी को दीप प्रज्वलित करके समारोह की शुरुआत करनी थी, लेकिन उन्होंने समारोह की स्वागत समिति के अध्यक्ष शरद पवार से भी दीप प्रज्वलन में शामिल होने का आग्रह किया।
बाद में जब शरद पवार अपना भाषण खत्म करके पीएम मोदी के बगल वाली सीट पर बैठने के लिए पहुंचे, तो प्रधानमंत्री ने 84 वर्षीय नेता को बैठने में मदद की और स्वयं बोतल से गिलास में भरकर उन्हें पानी पीने को दिया।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपना भाषण शुरू करते हुए कहा कि शरद पवार के निमंत्रण पर ही उन्होंने इस समारोह का उद्घाटन करने के लिए सहमति दी। (Maharashtra) उन्होंने कहा कि आज शरद पवार जी के निमंत्रण पर मुझे इस गौरवशाली परंपरा में शामिल होने का अवसर मिला है। पूरे समारोह के दौरान मोदी और पवार एक-दूसरे से बातचीत करते नजर आए।

Maharashtra: ‘मराठी में शूरता और वीरता भी’
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मराठी एक सम्पूर्ण भाषा है। मराठी में शूरता भी है, वीरता भी है। मराठी में सौंदर्य है, संवेदना भी है, समानता भी है, समरसता भी है। इसमें अध्यात्म के स्वर भी हैं और आधुनिकता की लहर भी है। मराठी में भक्ति भी है, शक्ति भी है और युक्ति भी है।
You may like
US Venezuela Tariff: ट्रम्प का टैरिफ खड़ी कर सकता है मुश्किल, वेनेजुएला से तेल का बड़ा खरीदार है भारत
Telangana SLBC Tunnel: सुरंग के अंदर मिला एक और शव, अब तक दो की बरामदगी; निकालने के प्रयास में लगा बचाव दल
Bihar Vidhan Sabha: राष्ट्रगान के अपमान पर सीएम नीतीश का विरोध, विधानमंडल में राबड़ी-तेजस्वी ने किया प्रदर्शन
UP News: प्रदेश में सुबह-सुबह सात आईपीएस अधिकारियों के तबादले, कल 16 आईपीएस अधिकारियों को मिली थी नई तैनाती
Sunita Williams: समुद्र में सुनीता का डॉल्फिन ने किया शानदार स्वागत, सामने आया रोमांचित करने वाला VIDEO
Pooja Bhatt Reaction: जब पूजा भट्ट के पापा महेश भट्ट संग लिपलॉक फोटो पर कट गया था बवाल, एक्ट्रेस ने ट्रोल करने वालों को दिया था ये जवाब