News
Mahua Maji Accident: ‘हाथ टूटा और पसलियां भी डैमेज, सर्जरी होगी’, महुआ माजी के बेटे ने बताई रोड एक्सीडेंट की पूरी कहानी

Published
8 महीना agoon
By
News Desk
Mahua Maji Accident: झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) की सांसद महुआ माजी का बुधवार (26 फरवरी) को एक्सीडेंट हो गया. महाकुंभ से रांची लौटते वक्त उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस दौरान उनके बेटे सोमवित माजी ही गाड़ी चला रहे थे. नींद की झपकी के कारण यह हादसा हुआ. (Mahua Maji Accident) इस दुर्घटना में महुआ माजी का हाथ टूट गया, उनकी पसलियों में भी डैमेज है. फिलहाल RIMS में उनका इलाज चल रहा है.
बेटे सोमवित माजी ने इस हादसे की पूरी कहानी बताई है. उन्होंने सिलसिलेवार तरीके से बताया कि कैसे लगातार गाड़ी चलाने की वजह से उन्हें नींद की झपकी लग गई और यह हादसा हुआ. उन्होंने यह भी बताया कि मां महुआ माजी के हाथ का ऑपरेशन किया जाएगा.

Mahua Maji Accident: कैसे हुआ हादसा?
सोमवित माजी ने बताया, ‘हम लोग परसों कुंभ स्नान के लिए गए थे. गाड़ी से 12 घंटे लगे. कल अच्छे से सुबह हमने संगम घाट पर स्नान किया. (Mahua Maji Accident) इसके बात हमने फैसला लिया कि हम आज ही वापस निकल चलते हैं. तो शाम 6.30 बजे हम वहां से रांची के लिए निकले. लगातार 9 घंटे से हम ड्राइव कर रहे थे. बीच में बस डिनर के लिए रूके थे. हम गाड़ी चला रहे थे. ड्राइवर बगल में बैठा हुआ था. बारी-बारी कर के गाड़ी चला रहे थे. करीब 3.40 पर मुझे लगा कि चेहरा धो लेना चाहिए लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया और बस उसके बाद झपकी लग गई.’
महुआ माजी को ज्यादा चोटें क्यों?
सोमवित बताते हैं, ‘मां मेरे पीछे बैठे हुई थी. उनके बगल में मेरी पत्नी भी बैठे हुए थी. हम लोगों ने तो सीट बेल्ट लगा रखा था लेकिन पीछे गद्दे के कारण मां सीट बेल्ट नहीं लगा पाई थी. (Mahua Maji Accident) जैसे ही हमें झपकी लगी तो अचानक मेरी वाइफ के जोर से चिल्लाने की आवाज आई. देखा तो गाड़ी का एक्सीडेंट हो चुका था और धुआं ही धुआं हो रहा था. लोगों ने शीशा तोड़कर निकालने की कोशिश की लेकिन हम दरवाजा खोलकर आसानी से निकल आए. मुझे और ड्राइवर को तो ज्यादा चोट नहीं आई, मेरी पत्नी को पीठ में चोट लगी और मां को ज्यादा चोटें आईं.’
‘हाथ टूटा, पसलियां भी डैमेज’
सोमवित ने बताया, ‘मां को जब हमने निकाला और जमीन पर लेटाया तो दिखा कि उनका हाथ टूट गया है. नाक से भी खून बह रहा था. उन्हें चेस्ट पर भी बहुत दर्द हो रहा था. इसके बाद हमने एंबुलेंस को कॉल किया और उन्हें लातेहार हॉस्पिटल ले आए. करीब 40 मिनट तक वहां पर रहे. इसके बाद हम वहां से एंबुलेंस करके उन्हें RIMS ले आए. अब डॉक्टर का कहना है कि बाया हाथ टूट गया है और पसलियां भी टूटी हैं. वह बोले हैं कि हाथ की तो सर्जरी करनी ही होगी. बाकी मां बातचीत कर रही हैं और वे खुद चलकर ही एंबुलेंस में बैठीं थीं.’
You may like
Lucknow News: जानलेवा हमले में बाल-बाल बचे शिया धर्मगुरू मौलाना कल्बे जव्वाद, हमलावरों ने गाड़ी पर बरसाए ईंट-पत्थर
Diwali 2025: योगी सरकार के नेतृत्व में अयोध्या का दीपोत्सव बनेगा सांस्कृतिक गौरव का प्रतीक, 56 घाटों पर जगमगाएंगे 28 लाख दीप
Pakistan Afghanistan Tension: ‘युद्ध’ के डर से कांपा ‘पाकिस्तान’! तालिबान की ललकार के बाद अक्ल आ गई ठिकाने
New BJP President: बिहार चुनाव से पहले भाजपा चुन लेगी नया कप्तान? UP प्रमुख पर संशय बरकरार, जानें किस नाम की चर्चा तेज
Sitapur News: पिटाई विवाद में शिक्षक पर कार्रवाई को मंत्री आशीष पटेल ने बताया एकतरफा, कहा- निष्पक्ष जांच जरूरी
Ayodhya Guest House Sex Racket: अयोध्या के गेस्ट हाउस में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश! 12 लड़कियां हिरासत में, पुलिस की बड़ी कार्रवाई