News
Munawar Faruqui-Anjali Arora: मुनव्वर फारुकी ने अंजली अरोड़ा का उड़ाया मजाक, सरेआम की गंदी बेइज्जती

Published
4 महीना agoon
By
News Desk
Munawar Faruqui-Anjali Arora: स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी कई लोगों संग पंगा ले चुके हैं, जी हां! उनका सेंस ऑफ ह्यूमर इतना कमाल का है कि वे बातों बातों में किसी का भी मजाक उड़ा लेते हैं। मुनव्वर फारुकी इन दिनों अपनी आने वाली वेब सीरीज फर्स्ट कॉपी को लेकर सुर्खियों में हैं, वहीं अब उन्होंने कुछ ऐसा कारनामा कर दिया है कि सोशल मीडिया पर उनकी खूब चर्चा हो रही है, दरअसल उन्होंने अपनी Ex गर्लफ्रेंड अंजली अरोड़ा का मजाक उड़ाया है, आइए इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

Munawar Faruqui-Anjali Arora: मुनव्वर फारुकी ने उड़ाया अंजली अरोड़ा का मजाक
मुनव्वर फारुकी दो रियलिटी शो जीत चुके हैं, जी हां! उन्होंने कंगना रनौत का शो लॉकअप जीता था, और उसके बाद बिग बॉस 17 की ट्रॉफी भी मुनव्वर फारुकी ने अपने नाम की थी। वहीं अब उन्होंने लॉकअप शो की फर्स्ट रनरअप अंजली अरोड़ा का मजाक उड़ाया है। (Munawar Faruqui-Anjali Arora) बता दें कि मुनव्वर फारुकी और अंजली अरोड़ा लॉकअप शो के दौरान काफी अच्छे दोस्त बन गए थे, यहां तक कि इनके रिलेशनशिप की बात भी सामने आई थी, लेकिन जैसे ही लॉकअप शो खत्म हुआ, दोनों ने अपनी राहें अलग कर ली, मुनव्वर ने बाहर आते ही अपनी गर्लफ्रेंड के तस्वीरें शेयर की, जिसके बाद तो सोशल मीडिया पर हंगामा ही मच गया। वहीं यह भी बात सामने आने लगी है अंजली अरोड़ा और मुनव्वर फारुकी के बीच लड़ाई हो गई है, अंजली अक्सर ही बिना नाम लिए मुनव्वर को ताना मारती रहतीं थीं।

अब एक बार फिर दोनों सुर्खियों में आ चुके हैं, दरअसल हुआ यूं कि एल्विश यादव के पॉडकास्ट में अंजलि अरोड़ा से पूछा गया कि उन्होंने सोशल मीडिया पर आखिरी बार किस व्यक्ति को ब्लॉक किया था। (Munawar Faruqui-Anjali Arora) उन्होंने अपना फोन एल्विश को दिया, जिन्होंने बताया कि उन्होंने आखिरी बार मुनव्वर फारुकी को ब्लॉक किया था। वहीं अब मुनव्वर फारुकी ने अंजली अरोड़ा की इस बात को झूठा साबित कर दिया है, मुनव्वर फारुकी ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे खुद अंजली अरोड़ा को ब्लॉक करते दिखाईं दे रहें हैं।

मुनव्वर फारुकी ने इंस्टाग्राम का स्क्रीन रिकॉर्ड शेयर किया, जिसमें उन्होंने दिखाया कि उनके फीड पर अंजलि अरोड़ा का वीडियो दिखाई दे रहा था। (Munawar Faruqui-Anjali Arora) इस वीडियो में वह बोल रहे हैं, “एक हफ्ते पहले मैं इंस्टाग्राम पर ऐसे ही घूम रहे थे तो अंजलि का पोस्ट दिखाई दिया। मैं हैरान हो गया क्योंकि ये तो ब्लॉक ब्लॉक बोलते रहते हैं। ऐसी-ऐसी अफवाहें बातें। मैंने बोला ठीक है, मैं ही आसान कर देता हूं….खटाक करके मैंने ब्लॉक कर दिया।” मुनव्वर फारुकी के इस वीडियो से साफ है कि अंजली अरोड़ा जिन्होंने दावा किया था कि उन्होंने मुनव्वर फारुकी को ब्लॉक किया है, वे झूठ बोल रहीं थीं, अब मुनव्वर के फैंस उनका खूब मजाक उड़ा रहें हैं।
You may like
Mahavatar Narsimha: ‘वॉर 2’ को पीटकर साल की तीसरी सबसे कमाऊ फिल्म बन गई ‘महावतार नरसिम्हा’
Hera Pheri 3: अक्षय का नया वीडियो देख ‘हेरा फेरी 3’ फैन्स का दिल बुझ जाएगा!
Bigg Boss 19 Contestants: भोजपुरी की ये हॉट दिवा बिग बॉस में दिखाएंगी जलवा, एंट्री पक्की
Govinda-Sunita Ahuja Divorce: गोविंदा से तलाक ले रहीं सुनीता आहूजा, लगाया धोखाधड़ी का आरोप
Giaa Manek Wedding: टीवी की गोपी बहु की हुई शादी, जानिए कौन है उनका रियल लाइफ अहम
Ek Chatur Naar Teaser: बेगम वर्सेज बादशाह! एक चतुर नार का टीजर रिलीज, जानिए कब रिलीज हो रही फिल्म