News
Naga- Sobhita Engagement: कहां होगी नागा चैतन्य और शोभिता की सगाई? कौन-कौन होगा शामिल? यहां जानें- वेन्यू से लेकर गेस्ट लिस्ट तक सबकुछ

Published
6 महीना agoon
By
News DeskNaga- Sobhita Engagement: सामंथा रुथ प्रभु से अलग होने के बाद से नागा चैतन्य शोभिता धूलिपाला को डेट कर रहे हैं. हालांकि इस जोड़ी ने अपने रिश्ते को अभी तक ऑफिशियली अनाउंस नहीं किया है. इन सबके बीच खबरे आ रही हैं कि नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला आज सगाई कर रहे हैं. यह बात पहले ही सामने आ चुकी है कि सगाई की तस्वीरें नागार्जुन ही शेयर करेंगे. अब एक नई रिपोर्ट कपल के इंगेजमेंट वेन्यू से लेकर गेस्ट लिस्ट तक की कई डिटेल्स सामने आ गई हैं.
Naga- Sobhita Engagement: कहां हो रही है नागा चैतन्य और शोभिता की सगाई?
दरअसल रिपोर्ट के मुताबित नागा और शोभिता के एक करीबी सूत्र ने दावा किया है कि कपल का सगाई समारोह इंटीमेट होगा और केवल परिवार के सदस्यों को ही इनवाइट किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक सूत्र ने बताया, “हां, नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला गुरुवार शाम को सगाई कर रहे हैं. ये समारोह बेहद प्राइवेट और इंटीमेट होगा और शाम को नागार्जुन के घर पर होगा. पॉसिबिलिटी है कि नागार्जुन ही वह व्यक्ति होंगे जो सोशल मीडिया पर सबसे पहले खबर शेयर करेंगे.”
नागा-शोभिता की सगाई में कौन-कौन पहुंच रहे गेस्ट?
रिपोर्ट के मुताबिक नागा चैतन्य और शोभिता की सगाई में अमला अक्किनेनी और नागा चैतन्य के भाई अखिल शामिल होंगे. (Naga- Sobhita Engagement) शोभिता की ओर से, उनके माता-पिता फंक्शन में शामिल होंगे.हालांकि नागा चैतन्य और शोभिता ने अभी तक इस खबर पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है.
नागा चैतन्य के शोभिता के डेटिंग रूमर्स कब से फैले?
चैतन्य और शोभिता के डेटिंग रूमर्स साल 2022 में फैलने शुरू हुए थे. (Naga- Sobhita Engagement) हालांकि उन्होंने अपने रिश्ते को सुर्खियों से दूर ही रखा है, लेकिन दोनों ने यूरोप में एक खूबसूरत वेकेशन के साथ सुर्खियां बटोरीं, जिससे चर्चा और बढ़ गई. वायरल हुई एक तस्वीर में, चैतन्य और सोभिता वाइन-टेस्टिंग सेशन एंजॉय करते हुए नजर आए थे.
You may like
Ranveer Allahbadia ने मांगी माफी, पैरेंट्स को लेकर किया था अश्लील मजाक, कंट्रोवर्शियल पार्ट हटाएंगे मेकर्स
PM Modi: ‘मैं अपने दोस्त ट्रंप से मिलने के लिए उत्सुक’; फ्रांस-अमेरिका की यात्रा से पहले बोले पीएम मोदी
US Politics: ट्रंप के फैसलों को कानूनी चुनौती, उपराष्ट्रपति वेंस-मस्क बोले- अमेरिकी अदालतों के अधिकार पर सवाल
Bharti Singh: महाकुंभ में क्यों नहीं जाना चाहती हैं भारती सिंह? कॉमेडियन बोली- ‘बेहोश होकर मरने से अच्छा…’
Gonda Accident: भीषण सड़क हादसा, चार वाहन आपस में टकराए डंपर दुकान में घुसा चालक की मौत
World News: सीरिया के पास रूसी जहाज में लगी आग; नेपाल टेलीकॉम के पूर्व MD समेत दो के खिलाफ केस दर्ज