Connect with us

News

Naga- Sobhita Engagement: कहां होगी नागा चैतन्य और शोभिता की सगाई? कौन-कौन होगा शामिल? यहां जानें- वेन्यू से लेकर गेस्ट लिस्ट तक सबकुछ

Published

on

Naga- Sobhita Engagement: सामंथा रुथ प्रभु से अलग होने के बाद से नागा चैतन्य शोभिता धूलिपाला को डेट कर रहे हैं. हालांकि इस जोड़ी ने अपने रिश्ते को अभी तक ऑफिशियली अनाउंस नहीं किया है. इन सबके बीच खबरे आ रही हैं कि नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला आज सगाई कर रहे हैं. यह बात पहले ही सामने आ चुकी है कि सगाई की तस्वीरें नागार्जुन ही शेयर करेंगे. अब एक नई रिपोर्ट कपल के इंगेजमेंट वेन्यू से लेकर गेस्ट लिस्ट तक की कई डिटेल्स सामने आ गई हैं.

Naga- Sobhita Engagement: कहां हो रही है नागा चैतन्य और शोभिता की सगाई?

दरअसल रिपोर्ट के मुताबित नागा और शोभिता के एक करीबी सूत्र ने दावा किया है कि कपल का सगाई समारोह इंटीमेट होगा और केवल परिवार के सदस्यों को ही इनवाइट किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक सूत्र ने बताया, “हां, नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला गुरुवार शाम को सगाई कर रहे हैं. ये समारोह बेहद प्राइवेट और इंटीमेट होगा और शाम को नागार्जुन के घर पर होगा. पॉसिबिलिटी है कि नागार्जुन ही वह व्यक्ति होंगे जो सोशल मीडिया पर सबसे पहले खबर शेयर करेंगे.”

Naga Chaitanya और Sobhita Dhulipala को यूरोप में साथ में वाइन पीते हुए देखा  गया, शादी की अफवाहें तेज - Rasra News

नागा-शोभिता की सगाई में कौन-कौन पहुंच रहे गेस्ट?

रिपोर्ट के मुताबिक नागा चैतन्य और शोभिता की सगाई में अमला अक्किनेनी और नागा चैतन्य के भाई अखिल शामिल होंगे. (Naga- Sobhita Engagement) शोभिता की ओर से, उनके माता-पिता फंक्शन में शामिल होंगे.हालांकि नागा चैतन्य और शोभिता ने अभी तक इस खबर पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है.

नागा चैतन्य के शोभिता के डेटिंग रूमर्स कब से फैले?

चैतन्य और शोभिता के डेटिंग रूमर्स साल 2022 में फैलने शुरू हुए थे. (Naga- Sobhita Engagement) हालांकि उन्होंने अपने रिश्ते को सुर्खियों से दूर ही रखा है, लेकिन दोनों ने यूरोप में एक खूबसूरत वेकेशन के साथ सुर्खियां बटोरीं, जिससे चर्चा और बढ़ गई. वायरल हुई एक तस्वीर में, चैतन्य और सोभिता वाइन-टेस्टिंग सेशन एंजॉय करते हुए नजर आए थे.

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *