राष्ट्रीय समाचार
Nipah Virus India Alert: 100 लोग क्वारंटीन…! भारत में बढ़ा ‘श्रॉप’ जैसा निपाह वायरस, WHO ने भी तोड़ी चुप्पी, कोरोना से…
Published
7 घंटे agoon

Nipah Virus India Alert: भारत देश में स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सतर्कता बढ़ गई है। पश्चिम बंगाल में निपाह वायरस के दो मामलों की पुष्टि के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने शुक्रवार को कहा कि वर्तमान समय में भारत से इस जानलेवा वायरस के फैलने का जोखिम कम है। WHO ने साफ किया कि इस वक्त भारत के खिलाफ किसी तरह की यात्रा या व्यापार पाबंदी की जरूरत नहीं है।
Nipah Virus India Alert: दो नर्स संक्रमित, संक्रमण पर नियंत्रण
पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के बारासात में काम करने वाले 25 वर्षीय दो नर्सों एक महिला और एक पुरुष में दिसंबर 2025 के आखिरी हफ्ते में निपाह वायरस के लक्षण दिखने शुरू हुए। (Nipah Virus India Alert) दोनों को जनवरी की शुरुआत में आइसोलेशन में रखा गया। कल्याणी स्थित सरकारी अस्पताल की वायरल रिसर्च एंड डायग्नोस्टिक लैब ने 11 जनवरी को इन्हें संदिग्ध निपाह संक्रमण के तौर पर चिन्हित किया। बाद में, पुणे स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (NIV) ने 13 जनवरी को संक्रमण की पुष्टि की। WHO के अनुसार 21 जनवरी तक पुरुष मरीज की हालत में सुधार आया है, जबकि महिला मरीज की स्थिति गंभीर बनी हुई है। वहीं करीब 100 लोगों को होम क्वारंटीन में रखा गया है।
संपर्क में आए सभी की रिपोर्ट नेगेटिव
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि दोनों मरीजों के संपर्क में आए सभी लोगों की जांच की गई और सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। (Nipah Virus India Alert) मंत्रालय ने जनता से अपील की है कि केवल आधिकारिक स्रोतों से जारी जानकारी पर ही भरोसा करें और अफवाहों पर ध्यान न दें।
WHO का बयान और वैश्विक सतर्कता
WHO ने कहा कि भारत पहले भी निपाह के प्रकोप से सफलतापूर्वक निपट चुका है और इस बार भी केंद्र व राज्य की स्वास्थ्य टीमें मिलकर आवश्यक सार्वजनिक स्वास्थ्य उपाय लागू कर रही हैं। (Nipah Virus India Alert) संगठन ने यह भी स्पष्ट किया कि इस समय इंसानों में वायरस का बढ़ता संक्रमण नहीं पाया गया है, हालांकि भविष्य में वायरस के संपर्क में आने की संभावना को पूरी तरह से नकारा नहीं जा सकता।
निपाह वायरस क्या है?
निपाह एक दुर्लभ लेकिन जानलेवा वायरस है, जो मुख्य रूप से फल खाने वाले चमगादड़ों से इंसानों में फैलता है। संक्रमित व्यक्ति में बुखार और दिमाग में सूजन जैसी जटिलताएं हो सकती हैं। (Nipah Virus India Alert) विशेषज्ञों का कहना है कि यह कोविड-19 की तरह तेजी से फैलने वाला वायरस नहीं है।
भारत में नया नहीं है निपाह
भारत में निपाह के छिटपुट मामले पहले भी सामने आ चुके हैं। केरल में 2018 में यह वायरस फैला और दर्जनों मौतें हुईं। पश्चिम बंगाल में यह तीसरा मामला है, जबकि पूरे भारत में यह सातवां मामला दर्ज हुआ है। WHO ने जोर देकर कहा कि सावधानी बरतने के बावजूद निपाह का फैलाव फिलहाल सीमित और नियंत्रित है। इससे स्पष्ट है कि सरकार और स्वास्थ्य संगठन मिलकर वायरस के प्रसार को रोकने में सक्रिय हैं, और आम जनता को केवल आधिकारिक जानकारी पर भरोसा रखने की सलाह दी गई है।
