Connect with us

News

Nora Fatehi: नोरा फतेही की मौत की उड़ी अफवाह, खाई में गिरने का वीडियो वायरल, जानें क्या है सच्चाई

Published

on

Nora Fatehi: फेमस एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही का एक वीडियो वायरल है। इसमें बताया जा रहा है कि एडवेंचर स्पोर्ट्स के दौरान उनकी मौत हो गई है। क्या है इस वायरल खबर का सच चलिए आपको बताते हैं।

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें नोरा फतेही की फोटो चस्पां है और वीडियो में एक महिला बंजी जंपिंग करती दिख रही है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है- बॉलीवुड के लिए बुरी खबर मशहूर एक्ट्रेस नोरा फतेही का निधन।

Nora Fatehi: नोरा फतेही की मौत वाले वीडियो का फैक्ट चेक

यही नहीं पोस्ट करने वाले ने एक्ट्रेस को टैग किया है। इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि नोरा फतेही (Nora Fatehi) का बंजी जंपिंग करते हुए निधन हो गया है। मगर ये सच नहीं है। ये दावा पूरी तरह से फर्जी है।
वीडियो में भी दिख रहा है कि महिला को कुछ नहीं होता है। सिर्फ लाइक्स पाने के लिए ऐसा किया गया है। वहीं दूसरी तरफ एक्ट्रेस की टीम या फिर किसी दोस्त-परिवार के सदस्य ने भी इसकी कोई पुष्टि नहीं की है।

दूसरी तरह नोरा फतेही (Nora Fatehi) सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं। उनकी स्टोरी और लेटेस्ट पोस्ट भी कल की ही हैं। हालांकि, अभी तक इस पर एक्ट्रेस या फिर उनकी टीम से कोई कमेंट नहीं आया है।

नोरा फतेही का स्नेक गाना

वहीं बात करें नोरा फतेही के वर्क फ्रंट की तो उनका लेटेस्ट गाना स्नेक यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है। 2 सप्ताह पहले ही उनका अमेरिकी सिंगर/रैपर जेसन डेरुलो के साथ नया गाना स्नेक रिलीज हुआ था। ‘स्नेक’ सिर्फ 24 घंटों में दूसरा सबसे अधिक देखा जाने वाला गाना बन गया है।

इसने दुनिया भर में यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले वीडियो में टॉप 2 की रैंकिंग हासिल की है। इस गाने को 80 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले हैं। फिलहाल नोरा फतेही का गाना ‘स्नेक’ यूट्यूब के म्यूजिक वीडियो के लिस्ट में टॉप 4 पर है। आपने देखा ये गाना, नहीं तो यहां देख लीजिए ।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *