News
Paresh Rawal On Nana Patekar: नाना पाटेकर ने प्रोड्यूसर को मटन खिलाकर उसी से धुलवाए थे बर्तन, परेश रावल बोले- ‘वो बाप है’

Published
2 महीना agoon
By
News DeskParesh Rawal On Nana Patekar: परेश रावल बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर हैं. उन्होंने कॉमेडी से लेकर सीरियस तक हर तरह के रोल किए हैं और हर किरदार में पूरी तरह से ढल जाते हैं. परेश रावल का ये ही अंदाज है जो लोगों को बहुत पसंद आता है. (Paresh Rawal On Nana Patekar) परेश रावल ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में नाना पाटेकर के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि कैसे नाना पाटेकर ने प्रोड्यूसर से अपने घर के बर्तन मंजवाए थे.
परेश रावल ने लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में प्रोड्यूसर्स के बारे में बात की. साथ ही ये भी कहा कि आर्टिस्ट की कॉम थोड़ी तेड़ी होती है. इसी दौरान उन्होंने नाना पाटेकर से जुड़ा मजेदार किस्सा भी सुनाया.

Paresh Rawal On Nana Patekar: नाना पाटेकर ने मांगे थे 1 करोड़
परेश रावल ने एक प्रोड्यूसर के बारे में बताते हुए कहा- ‘उसने कहा कितना पैसा लेगा तू, मैं तेरे को पंद्रह दूंगा. अब जिस तरीके से उनसे बोला तो मैंने कहा तुझसे तो मैं पचास भी नहीं लूंगा. तेरे से एक रुपया भी कम नहीं लूंगा. क्या होता है ना यार आर्टिस्ट कॉम थोड़ी तेड़ी होती है. (Paresh Rawal On Nana Patekar) कंधे पर हाथ रखकर बोल दो तो 1 रुपये में काम कर लेगी, नहीं तो तुम 10 करोड़ लगाओ तो भी नहीं करेगा. नाना पाटेकर करता था ना यार. पहला कैरेक्टर आर्टिस्ट था जिसने 1 करोड़ की डिमांड की थी.’
प्रोड्यूसर से धुलवाए बर्तन
परेश रावल ने आगे कहा- और एक प्रोड्यूसर हैं जिसका मैं नाम नहीं लूंगा. लेकिन प्रोड्यूसर को घर पर बुलाया. ए तेरे को करना है, हां आज तू ना मेरे घर पर आ. तू मटन वटन खाता है. मटन वटन खाया ना तू चल अब बर्तन साफ कर. ये नाना पाटेकर है यार. वो बाप है. वो अलग ही है. वो मिट्टी अलग है यार तो उसने एक करोड़ रुपये निकाला था. तब ओ होहो हो गया था. हीरो लोग नहीं मांगते थे, नाना पाटेकर ने मांगा लिया था.
You may like
Dhadak 2 Trailer: मरने और लड़ने में से एक चुनना हो तो लड़ना, धड़क 2 का ट्रेलर इस दिन होगा जारी
Ramayana Movie: सबसे महंगी बजट वाली फिल्म रामायण जानिए कितना कर सकती है कलेक्शन, टीजर जारी
No Entry 2 Star Cast: नो एंट्री 2 में नजर आएंगी टोटल 9 एक्ट्रेसस, अनीस बज्मी ने दिया बड़ा अपडेट
Bigg Boss OTT 3 Fame Adnaan Shaikh: अदनान शेख बनें पिता, पत्नी आयशा ने दिया बेटे को जन्म, दिखाई झलक
Ileana D’Cruz Baby Boy: दूसरी बार मां बनीं इलियाना डिक्रूज, दिया बेटे को जन्म, रखा ये प्यारा नाम, तस्वीरें वायरल
Lahore 1947 : विवादों के बाद आमिर खान जाने कब रिलीज करेंगे लाहौर 1947, विभाजन की दर्दनाक कहानी