News
Pawan Singh Bollywood Song: पवन सिंह को इस बॉलीवुड एक्ट्रेस से हुआ इश्क, कहा – प्यार में हैं हम

Published
2 दिन agoon
By
News Desk
Pawan Singh Bollywood Song: भोजपुरी पॉवर स्टार पवन सिंह को फिर से प्यार हो गया है, जी हां! उन्होंने बॉलीवुड की एक खूबसूरत दिवा से अपने प्यार का इजहार किया है, हालांकि उन्होंने रियल लाइफ में नहीं, बल्कि रील लाइफ में बॉलीवुड अभिनेत्री से अपना प्यार बयां किया है। बता दें कि पवन सिंह का आज एक रोमांटिक गाना रिलीज हुआ है, जिसका नाम “प्यार मे हैं हम” है, इस म्यूजिक वीडियो में पवन सिंह के साथ बॉलीवुड हसीना जरीन खान (Pawan Singh & Zareen Khan Song) नजर आ रहीं हैं, आइए आपको भी पवन सिंह और जरीन खान का नया गाना दिखाते हैं।
Also Read –CAA-NRC violence: यूपी सरकार को बड़ा झटका! CAA-NRC में सुप्रीम कोर्ट ने आरोपियों को दी बड़ी राहत, संपत्ति वसूली पर रोक
Pawan Singh Bollywood Song: पवन सिंह और जरीन खान का गाना रिलीज
भोजपुरी स्टार पवन सिंह और बॉलीवुड अभिनेत्री जरीन खान की पिछले दिनो कई तस्वीरें और वीडियोज वायरल हुए थे, जिसे देख फैंस के बीच कयास लगने लगे थे कि जरीन खान और पवन सिंह का कोई प्रोजेक्ट आने वाला है, वहीं अब दोनों के म्यूजिक वीडियो को आज रिलीज कर दिया गया है, जिसमें दोनों की खूबसूरत केमिस्ट्री देखने बन रही है।

पवन सिंह भोजपुरी पर्दे पर छाए ही रहते हैं और अब वे बॉलीवुड में भी अपनी जगह बना रहें हैं, जी हां! पिछले साल उनके दो बॉलीवुड गाने रिलीज हुए थे, जिसने जबरदस्त धमाल मचाया था, (Pawan Singh Bollywood Song) वहीं अब आज उनका म्यूजिक वीडियो “प्यार मे हैं हम” रिलीज हो गया है, जो आते ही दर्शकों का फेवरेट बन चुका है। (Pawan Singh Bollywood Song) गाने में जरीन खान और पवन सिंह का रोमांस देखने को मिल रहा है। वहीं यदि गाने की कहानी के बारे में बताएं तो पवन सिंह और जरीन खान एक म्यूजिक वीडियो शूट कर रहें होते हैं, और दोनों को सच में प्यार हो जाता है, शूट खत्म हो जाता है और उसके बाद दोनों अपने प्यार का इजहार करते हैं।
प्यार मे हैं हम गाने (Pyaar Mein Hain Hum Song) को बहुत ही खूबसूरती से फिल्माया गया है, लिरिक्स बहुत ही शानदार है। बता दें कि इस गाने की लिरिक्स कुणाल वर्मा ने लिखी है, म्यूजिक पायल देव ने कंपोज किया है, वहीं गाने को आवाज दी है पवन सिंह और पायल देव ने। (Pawan Singh Bollywood Song) जिस तरह से पवन सिंह के फैंस इस गाने पर प्यार लुटा रहें हैं, उसे देख साफ है कि कुछ घंटों में यह गाना मिलियन व्यूज पार कर लेगा।
You may like
Giaa Manek Wedding: टीवी की गोपी बहु की हुई शादी, जानिए कौन है उनका रियल लाइफ अहम
Ek Chatur Naar Teaser: बेगम वर्सेज बादशाह! एक चतुर नार का टीजर रिलीज, जानिए कब रिलीज हो रही फिल्म
Thama Cast First Look: थामा में आयुष्मान खुराना से लेकर रश्मिका मंदाना तक जानिए क्या होगा इनका किरदार
The Bengal Files Trailer Out: हिंदू-मुस्लिम एक नहीं है, द बंगाल फाइल्स का ट्रेलर जारी, भड़के लोग
Jr NTR Fans Video: बाप रे बाप! खून से तिलक, पोस्टर पर चढ़ाया दूध, जूनियर NTR के फैंस का ये कैसा पागलपन
Anjali Arora Video: अंजली अरोड़ा ने पार की बेशर्मी की सारी हदें, वीडियो देख भड़क उठे नेटिजेंस