News
Pooja Bhatt Reaction: जब पूजा भट्ट के पापा महेश भट्ट संग लिपलॉक फोटो पर कट गया था बवाल, एक्ट्रेस ने ट्रोल करने वालों को दिया था ये जवाब

Published
1 महीना agoon
By
News Desk
Pooja Bhatt Reaction: 90 के दशक में पूजा भट्ट बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेसेस में से एक थीं. उस दौरान पूजा भट्ट ने एक मैंगजीन के कवर के लिए फोटोशूट करवाया था जिसकी वजह से बवाल हो गया था. ये फोटो पूजा की अपने पापा महेश भट्ट के साथ थी जिसमें दोनों लिपलॉक करते नजर आए थे. पूजा भट्ट और महेश भट्ट की इस फोटो के आने के बाद पिता-बेटी के रिश्ते को लेकर कई सवाल उठने लगे थे. जिस पर दोनों को बहुत ट्रोल भी किया गया था. पूजा भट्ट ने एक बार एक इंटरव्यू में ट्रोल्स को करारा जवाब दिया था.

पूजा भट्ट ने सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में इस बारे में बात की थी. (Pooja Bhatt Reaction) उन्होंने कहा था- मैं ये बहुत सिंपल देखती है और मुझे लगता है दुर्भाग्य से जो होता है. वो पल किसी भई तरह से गलत तरीके से दिखाया और समझाया जा सकता है.

Pooja Bhatt Reaction: शाहरुख खान का लिया था नाम
पूजा ने आगे कहा था- मुझे याद है शाहरुख ने मुझे ये कहा था जब तुम्हारी बेटियां होंगी, जब भी आपके बच्चे छोटे होते हैं, वो कई बार कहते हैं मम्मी-पापा एक किस. (Pooja Bhatt Reaction) मैं अब भी इस उम्र में भी वहीं 10 पाउंड की बच्ची हूं मेरे पापा के लिए. वो जिंदगीभर वही रहेंगे मेरे लिए.
पूजा ने आगे कहा था- लोग इस चीज को किस तरह से लेते हैं ये उनके कंट्रोल में नहीं है. उन्हें लगता है कि अगर कोई इसे अलग तरीके से देखता है तो ये उनका माइंडसेट दिखाता है. ये एक बहुत ही इनोसेंट पल था और उसके कॉनोटेशन जो हैं, जिनको पढ़ना है वो पढ़ेंगे, जिनको देखना है वो देखेंगे. और मैं इस चीज को डिफेंड करने नहीं बैठी. अगर लोग बाप और बेटी के रिश्ते को अलग नजरिए से देख सकते हैं तो वो कुछ भी कर सकते हैं. फिर हम बात करते हैं फैमिली वैल्यू की. बहुत कमाल हैं लोग.
You may like
kolkata News: होटल में आग लगने से 14 लोगों की मौत, आनन-फानन में बिल्डिंग से कूदकर लोगों ने बचाई जान
Char Dham Yatra: आज से शुरू हुई आस्था की पवित्र यात्रा, शुभ मूहुर्त में खुले कपाट
Nushrratt Bharuccha On Nepotism: नेपोटिज्म पर बोलीं नुसरत भरूचा, ‘वो उन दरवाजों को खटखटा सकते हैं जहां का मुझे एड्रेस भी नहीं पता’
Trending Video: छोटी उम्र में बड़ा धमाका करने वाले वैभव सूर्यवंशी का पुराना वीडियो हो रहा वायरल, घर की छत पर कर रहे ये काम
Maharashtra News: मुंबई में इलेक्ट्रॉनिक्स सामान के शोरूम की इमारत में भीषण आग, 12 दमकल गाड़ियां मौके पर
Jagannath Temple: जगन्नाथ मंदिर पुरी गेस्ट हाउस की फर्जी वेबसाइट का भंडाफोड़, उत्तर प्रदेश से दो गिरफ्तार