News
Prayagraj News: जौनपुर, कौशांबी, लखनऊ, अयोध्या और मीरजापुर से महाकुंभ आने वालों के लिए बड़ी खबर, इस रूट से नहीं जा पाएंगे, जानें- नया रास्ता

Published
1 महीना agoon
By
News Desk
Prayagraj News: प्रयागराज महाकुंभ में बसंत पंचमी के तीसरे अमृत स्नान के बाद अब एक-एक सभी अखाड़ों ने अपनी वापसी की तैयारी शुरू कर दी है. (Prayagraj News) जिसे देखते हुए मेले में आए सभी कल्पवासी और अखाड़ों के साधु संतों के लिए प्रशासन की ओर से इंतजाम किए गए हैं. इनकी वापसी के लिए अलग-अलग दिशाओं में अलग-अलग मार्ग बनाए गए हैं. वहीं महाकुंभ में उमड़ री भीड़ को देखते हुए कई बड़े बदलाव किए गए हैं.
कल्पवासी और अखाड़ों की वापसी को देखते हुए मेला क्षेत्र में 8 और 9 फरवरी को वाहनों की एंट्री प्रतिबंधित कर दी गई है. दो दिन तक बाहरी वाहन मेला क्षेत्र में प्रवेश नहीं कर सकेंगे. (Prayagraj News) इन लोगों को आसपास के जनपदों में ही डायवर्जन प्वाइटंस पर बनाए गए पार्किंग स्थलों पर रोके जाने के निर्देश दिए गए हैं. इन वाहनों को यहीं पर खड़ा किया जाएगा.

8 फरवरी से 11 फरवरी तक मेला क्षेत्र में कल्पवासी और अखाड़ों की गाड़ियों को ही मेला क्षेत्र में प्रवेश दिया जाएगा. इसके लिए भी समय निर्धारित किया गया है ये वाहन इन चारों दिन रात आठ बजे से सुबह चार बजे तक मेला क्षेत्र में प्रवेश कर सकेंगे ताकि इन वाहनों में जो संस्थाएं या अखाड़े वापसी करना चाहते हैं वो अपना सामान समेटकर निकल सकें.
Prayagraj News: अखाड़ों और कल्पवासियों की वापसी का रूट
महाकुंभ में देश के कोने-कोने से आए तमाम अखाड़ों को कल्पवासियों की वापसी के लिए चारों दिशाओं में अलग-अलग रूट बनाए गए हैं. जिसके तहत

- लखनऊ, अयोध्या, प्रतापगढ़ और कानपुर की ओर जाने वाला के लिए मेला क्षेत्र के सेक्टर 11-18 से पीपापुल संख्या 18 भारद्वाज मार्ग से सिलोरी ब्रिज से मजार चौराहा से चंद्रशेखर आज़ाद सेतु से होकर गंतव्य को जाएंगे.
- कौशांबी मार्ग के लिए मेला क्षेत्र के सेक्टर 11-18 से पीपा पुल 18 भारद्वाज मार्ग से सलोरी ब्रिज और मजार चौराहा से हाईकोर्ट ओवर ब्रिज पारकर अपने गंतव्य को जाएंगे.
- जौनपुर मार्ग के लिए सेक्टर 11-18 से मुक्ति मार्ग होते हुए समयामाई मार्ग से समयामाई पार्किंग से गारापुर रोड से अंटा चौराहा और भैरव कुआं से सहसों चौराहा होकर जा सकेंगे.
- वाराणसी मार्ग के लिए सेक्टर 11-18 से संगम लोअर मार्ग से ओल्ड जीटी मार्ग होते हुए अंदावा चौराहा से होकर जा सकेंगे.
- मिर्जापुर-रीवा मार्ग के लिए संगम लोवर मार्ग से ओल्ड जीटी मार्ग होते हुए कटका तिराहा से शास्त्री सेतु होते हुए न्यू यमुना ब्रिज से लेप्रोसी चौराहा से जा सकेंगे.
You may like
CM Yogi Adityanath: विधान परिषद में सीएम योगी: प्रदूषण का दुष्प्रचार करने वाले जान लें, जनआस्था में गंगा का जल सबसे पवित्र
UP Accident: लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बड़ा सड़क हादसा, ट्रक में पीछे से घुसी डबल डेकर बस; चार की मौत…कई घायल
MahaKumbh: अलविदा… संतों-सितारों, राजनेताओं-उद्योगपतियों के अद्भुत समागम का साक्षी बना संगम का किनारा
Mahua Maji Accident: ‘हाथ टूटा और पसलियां भी डैमेज, सर्जरी होगी’, महुआ माजी के बेटे ने बताई रोड एक्सीडेंट की पूरी कहानी
Mahashivratri 2025: महाकुंभ में महाशिवरात्रि: सीएम योगी आदित्यनाथ सुबह 4 बजे से ही एक्टिव, गोरखनाथ मंदिर में बना कंट्रोल रूम
Jaunpur Accident: जौनपुर में बड़ा हादसा… हाईवे पर आपस में भिड़े कई वाहन, आठ श्रद्धालुओं की मौत; 33 घायल