News
Bharti Singh: महाकुंभ में क्यों नहीं जाना चाहती हैं भारती सिंह? कॉमेडियन बोली- ‘बेहोश होकर मरने से अच्छा…’

Published
5 महीना agoon
By
News Desk
Bharti Singh: बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स इन दिनों यूपी के प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुंभ में पवित्र डुबली लगाने पहुंच रहे हैं. अब तक ईशा गुप्ता, हेमा मालिनी, मिलिंद सोमन, क्रिस मार्टिन और सोनू सूद, राजकुमार राव, अनुपम खेर सहित कई सितारे महाकुंभ में पवित्र स्नान कर चुके हैं. हालांकि कॉमेडियन भारती सिंह ने महाकुंभ में डुबकी लगाने के प्लान को कैंसिल कर दिया है. उन्होंने इसकी वजह का भी खुलासा किया है.

Bharti Singh: महाकुंभ क्यों नही जाना चाहती हैं भारती सिंह?
दरअसल हाल ही में महाकुंभ में भगदड़ मच गई थी जिसमें कई लोगों की जानें भी चली गई थीं. इस घटना के के बाद भारती इस पवित्र स्थल पर जाने से डर रही हैं. वहीं जब उनसे पूछा गया कि क्या भारती सिंह जल्द ही महाकुंभ में जाएंगी, तो उन्होंने इंस्टेंट बॉलीवुड से कहा, “बेहोश हो कर मरने, या बिछड़ने? मैं दिन-ब-दिन वहां से ऐसी दुखद खबरें सुनती हूं और मैं अपने बेटे को लेकर वहां जाने के बारे में सोच भी नहीं सकती.”

भारती के कमेंट पर दो भागों में बंटा इंटरनेट
वहीं भारती सिंह के महाकुंभ में भीड़ को लेकर किए गए कमेंट ने इंटरनेट को दो भागों में बांट दिया है. जहां कुछ लोग उनकी बात का सपोर्ट कर हैं तो कुछ ट्रोल भी कर रहे हैं. एक ने लिखा, “वह सही है। यहां बहुत भीड़ है और यह बच्चों के लिए खतरनाक हो सकता है.” एक अन्य ने कहा, “सही बोला भारती जी ने “
हालाँकि, इंटरनेट के एक अन्य सेक्शन को भारती का कमेंट पसंद नहीं आया एक ने लिखा, “कुंभ को बदनाम मत करो,” एक अन्य ने कहा, “अगर आपके पास सही जानकारी नहीं है तो गुमराह मत होइए…मीडिया पर अपना अनुमान मत थोपिए,” एक ने भारती को उनके लहजे पर फटकार लगाते हुए लिखा, “क्या कुंभ में गए सभी लोग बेहोश होकर मर गए? सब कुछ मजाक नहीं है.
You may like
Kolkata Bomb Blast: बंगाल में ‘देसी बम’ का तांडव! सुनसान घर में जोरदार धमाके से कांपे लोग, धुएं और राख के बीच मिली जली लाश
Dhadak 2 Trailer: मरने और लड़ने में से एक चुनना हो तो लड़ना, धड़क 2 का ट्रेलर इस दिन होगा जारी
PM Modi: त्रिनिदाद और टोबैगो ने पीएम मोदी को दिया सर्वोच्च नागरिक सम्मान, बने पहले विदेशी नेता
UP News: आबकारी विभाग ने जून में 4458.22 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड राजस्व किया अर्जित, अवैध शराब के खिलाफ चला अभियान
IND vs ENG Test Match: शुभमन गिल इंग्लैंड में दोहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय कप्तान
Ramayana Movie: सबसे महंगी बजट वाली फिल्म रामायण जानिए कितना कर सकती है कलेक्शन, टीजर जारी