Connect with us

News

Priyanka Chopra Comeback: प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड में कर रही हैं कमबैक? कहा- ‘हिंदी बोलना करती हूं मिस’

Published

on

Priyanka Chopra Comeback: देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड के साथ हॉलीवुड में भी अपनी अलग पहचान बना ली है. अपनी शानदार एक्टिंग की वजह से वो कई हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में भी काम कर चुकी हैं और उनके पास कई प्रोजेक्ट्स भी हैं. मगर उन्होंने लंबे समय से बॉलीवुड से दूरी बनाई हुई है. फैंस को प्रियंका के बॉलीवुड कमबैक का बेसब्री से इंतजार है. प्रियंका ने हाल ही में बॉलीवुड और हॉलीवुड के बीच का अंतर बताया है.

फोब्स इंडिया के साथ खास बातचीत में प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड और हॉलीवुड के बीच अंतर के बारे में बात की. उन्होंने कहा- हर देश अलग है, उनका अपना कल्चर और चीजे करने का तरीका है. (Priyanka Chopra Comeback) प्रियंका ने हॉलीवुड के बारे में बात करते हुए कहा- 100 ईमेल जो अगले दिन से पहले आपके पास आ जाएंगे. टाइम बहुत स्पेसिफिक है… यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपने पिछली रात किस समय काम पूरा किया. जब तक आप ऐसे फिल्म निर्माता के साथ काम नहीं कर रहे हैं, तब तक खेलने की कोई गुंजाइश नहीं है. यह वास्तव में बहुत टाइट और ऑर्गनाइज्ड है.

Priyanka Chopra Comeback: हिंदी बोलना करती हैं मिस

प्रियंका ने आगे कहा-हम थोड़े रोमांटिक हैं. (Priyanka Chopra Comeback) हमारे पास बहुत ज़्यादा ‘जुगाड़’ है और हम काम करवा लेते हैं. हम इसे लेकर थोड़े रोमांटिक हैं जैसे ‘अरे हो जाएगा, कर लेंगे’, इसलिए यह काम करने का एक बहुत ही अलग तरीका है लेकिन यह खुद देशों के लिए भी सच है. प्रियंका से जब पूछा गया कि उन्हें जुगाड़ की याद आती है? इसके जवाब में उन्होंने कहा- ‘नहीं, मुझे नाचना, गाना और हिंदी में बोलना याद आता है. मुझे स्लो मोशन डांसिंग की याद आती है और मुझे हिंदी बोलना याद आता है, या दूसरी भाषा बोलना पसंद है.’

बॉलीवुड में करेंगी कमबैक

जब प्रियंका से पूछा गया कि फैंस उन्हें बॉलीवुड में कब वापसी करते हुए देख पाएंगे. (Priyanka Chopra Comeback) इसके जवाब में उन्होंने कहा- मैं सभी को बता रही हूं, मेरे पास कुछ सही लेकर आओ. मैं बहुत सारी स्क्रिप्ट पढ़ रही हूं और मुझे उम्मीद है कि जल्द ही कुछ तय हो जाएगा.

Continue Reading
5 Comments

5 Comments

  1. Pingback: India-Canada Relations: जस्टिन ट्रूडो ने ले लिया बड़ा फैसला, कनाडा PM की घोषणा से भारतीयों के लिए बड़ा संकट, जानें

  2. Pingback: Yahya Afridi Profile: कौन हैं पाक के नए चीफ जस्टिस याह्या अफरीदी, क्यों हो रहा नियुक्ति पर बवाल - नौ दुनिया : देश व

  3. Pingback: Alia Bhatt: रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर हैं सबसे बड़ी 'चुगलखोर', आलिया भट्ट ने ननद के खोल दिए राज - न

  4. Pingback: Shraddha Kapoor: श्रद्धा कपूर ऐसे बनीं सक्सेसफुल एक्ट्रेस, एक्टिंग से जीता फैंस का दिल - नौ दुनिया : देश विदे

  5. Pingback: Anmol Bishnoi In Most Wanted List: लॉरेंस का भाई अनमोल बिश्नोई मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल, NIA ने घोषित किया 10 लाख का ईन

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *