News
Priyanka Chopra Dhanteras: प्रियंका चोपड़ा ने पति निक जोनस संग सेलिब्रेट की धनतेरस, बेटी मालती मैरी ने फ्लॉन्ट की चूड़ियां

Published
10 महीना agoon
By
News Desk
Priyanka Chopra Dhanteras: एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अब पति निक जोनस के साथ विदेश में रहती हैं. हालांकि, विदेश में रहते हुए प्रियंका चोपड़ा सारे त्योहार धूमधाम से सेलिब्रेट करती हैं. (Priyanka Chopra Dhanteras) प्रियंका के पति निक जोनस भी इसका हिस्सा बनते हैं. हाल ही में प्रियंका ने करवाचौथ का त्योहार मनाया था. अब प्रियंका दिवाली की तैयारियों में लगी हैं. प्रियंका ने पति निक जोनस और बेटी मालती मैरी के साथ धनतेरस का त्योहार सेलिब्रेट किया.

Priyanka Chopra Dhanteras: प्रियंका का धनतेरस सेलिब्रेशन
प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, इसमें वो पति और बेटी का हाथ थामे नजर आ रही हैं. फोटो में सबसे खास बात ये है कि प्रियंका की बेटी मालती मैरी चूड़ियां फ्लॉन्ट करती दिखीं. मालती मैरी ने सिल्वर कलर की कई सारी चूड़ियां पहनी हुई थीं. (Priyanka Chopra Dhanteras) फोटो शेयर कर उन्होंने लिखा- सभी को हैप्पी धनतेरस. प्रियंका की ये खास फोटो वायरल है. प्रियंका ने दीपक की इमोजी भी बनाई है.

बता दें कि इससे पहले मालती मैरी का एक वीडियो सामने आया था. इसमें वो हिंदी बोलती दिखी थीं. वो अपने पापा निक की मदद से हिंदी बोलने की कोशिश कर रही थी. मालती ने कहा था- ठीक हूं. प्रियंका और निक की बात करें तो दोनों ने 2018 में शादी की थी. 2022 में प्रियंका सेरोगेसी के जरिए मां बनी थीं.

वर्क फ्रंट पर कुछ समय पहले ही प्रियंका इंडिया आई थीं. वो यहां एक ब्रांड प्रमोशन के लिए आई थीं. उन्होंने Forbes इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि वो बॉलीवुड मूवीज में गाना और डांसिंग काफी मिस कर रही हैं. प्रियंका को फिल्म जी ले जरा में देखा जाने वाला था. (Priyanka Chopra Dhanteras) इस फिल्म में प्रियंका के अलावा कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट होने वाले थे. हालांकि, फिलहाल फिल्म को लेकर कोई अपडेट नहीं है.
You may like
Amit Shah: “हाउस अरेस्ट वाली बात झूठी”, धनखड़ के इस्तीफे पर अमित शाह का जवाब
Rambhadracharya: ‘आजकल मूर्ख भी कथावाचन कर रहे’, प्रेमानंद महाराज पर क्या बोल गए स्वामी रामभद्राचार्य
US News: ट्रंप प्रशासन का बड़ा कदम, 5.5 करोड़ वीजा की समीक्षा, अवैध पाए जाने पर होगी वापसी
Chamoli Cloudburst: उत्तराखंड में आधी रात को फिर फटा बादल, चमोली में घर-दुकानें हुईं तबाह, एक लड़की की मौत
Parliament Security Breach: संसद भवन में सुरक्षा में बड़ी चूक: युवक दीवार फांदकर परिसर में घुसा, पुलिस ने पकड़ा
Brijbhushan Sharan Singh: बृजभूषण शरण सिंह ने बाबा रामदेव पर दिए विवादित बयान पर दी सफाई, कहा गलती से… जानें पूरा मामला
Pingback: Maharashtra: सलमान खान को फिर मिली धमकी, दो करोड़ रुपये की भी की गई मांग, मुंबई पुलिस ने दर्ज की एफआईआर - भार
Pingback: Jaunpur News : ताइक्वांडो खिलाड़ी युवक की तलवार से गर्दन काटकर हत्या,जानिए क्या है पूरा मामला ? - India 24x7 Live TV | Latest