राजनीति
Punjab: बीजेपी के दिग्गज नेताओं का घर घेरेंगे किसान, BKU उगराहां का बड़ा ऐलान
Published
10 महीना agoon
By
News DeskPunjab: भारतीय किसान यूनियन (BKU) उगराहां ने पंजाब में भाजपा के दिग्गज नेताओं के घरों को घेरने का ऐलान किया है। यह 25 फरवरी को केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का हिस्सा होगा।
BKU उगराहां के नेता जोगिंदर सिंह उगराहां ने कहा कि किसान भाजपा नेताओं के घरों का घेराव करेंगे और उन्हें केंद्र सरकार से कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग करने के लिए मजबूर करेंगे। Punjab: उन्होंने कहा कि किसान तब तक शांत नहीं बैठेंगे जब तक कि ये कानून वापस नहीं ले लिए जाते।
Punjab: BKU उगराहां का बड़ा ऐलान
उगराहां ने कहा कि किसानों को केंद्र सरकार से कई मांगें हैं, जिनमें न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी कानून, कर्ज माफी और बिजली बिलों में कमी शामिल हैं। Punjab: उन्होंने कहा कि अगर सरकार इन मांगों को पूरा नहीं करती है तो किसान आंदोलन और तेज होगा।
यह घोषणा BKU उगराहां द्वारा पंजाब में किसान आंदोलन को तेज करने के लिए किए गए प्रयासों का हिस्सा है। Punjab: पिछले कुछ महीनों में, किसान संगठन राज्य में कई विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं।
Pingback: Gorakhpur News: भाजपा में शामिल हुए हिस्ट्रीशीटर का वीडियो वायरल, कहा- शहर में सिर्फ दो ही नाम है - India 24x7 Live TV | Latest
Pingback: Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट का हुआ रीयूनियन - India 24x7 Live TV | Latest News Updates