क्राइम
Purvanchal Expressway: ‘हजारों कपल्स के प्राइवेट वीडियो…’ पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे केस में आशुतोष का बड़ा कबूलनामा,बताया पूरा सच
Published
1 महीना agoon

Purvanchal Expressway: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर कार में कपल के रोमांस का सीसीटीवी वीडियो वायरल होने के मामले ने पूरे देश में हड़कंप मचा रखा है। इस घटना के बाद बर्खास्त किए गए ‘एंटी ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम’ (ATMS) के असिस्टेंट मैनेजर आशुतोष सरकार का अब एक सनसनीखेज कबूलनामा सामने आया है। पुलिस पूछताछ के दौरान आशुतोष ने कैमरे पर हजारों कपल्स के प्राइवेट वीडियो रिकॉर्ड होने का ‘खुलासा’ किया है, और साथ ही बताया है कि इस कांड के पीछे की असल वजह क्या है और वायरल वीडियो किसने लीक किया।
पुलिस पूछताछ में आरोपी आशुतोष सरकार ने जो कहानी बताई, उसे सुनकर पुलिस अधिकारियों तक के होश उड़ गए। (Purvanchal Expressway) उसने बताया कि यह कोई पहला मामला नहीं था, बल्कि पिछले ढाई साल में इस तरह के हजारों मामले (सीसीटीवी में रिकॉर्ड) सामने आए हैं। हालांकि, आशुतोष का दावा है कि उसने एक भी वीडियो वायरल नहीं किया।
Purvanchal Expressway: बदले की आग: पूर्व कर्मचारियों ने लीक किया वीडियो
आशुतोष सरकार ने वीडियो लीक करने का सारा दोष वेंडर कंपनी के पूर्व कर्मचारियों पर मढ़ दिया है। उसकी मानें तो जिस वीडियो को लेकर इतना बवाल मचा है, उसे टोल पर काम करने वाले एक पूर्व कर्मचारी ने किसी ड्राइवर को दिया था, जिसके चलते प्राइवेट वीडियो लीक हुआ और सारा दोष उस पर आ गया। आशुतोष ने पुलिस को बताया कि निकाले गए कर्मचारियों ने उससे बदला लेने की नीयत से यह साजिश रची। बकौल आशुतोष “उन लोगों (पूर्व कर्मचारी) ने मुझसे कहा कि तुम हमारी शिकायत क्यों करते हो? कभी कहते हो ड्यूटी में सो जाते हैं, कभी कहते हो देर से आते हैं। इन्हीं सब वजहों से हमें निकाल दिया गया। (Purvanchal Expressway) किसी को एक साल के लिए, तो किसी को 6 महीने के लिए हटाया गया। इसलिए अब हम कहते हैं कि अगर हम नौकरी नहीं करेंगे, तो तुम भी नौकरी नहीं कर पाओगे।”
आशुतोष का सीधा आरोप है कि उसके साथ काम करने वाले शशांक शेखर नाम के व्यक्ति ने ही वीडियो वायरल किया। आशुतोष ने पुलिस को शशांक शेखर का एक ऑडियो भी सुनाया, जिसमें शशांक साफ आवाज में कहता है कि उसने वह वीडियो एक ड्राइवर को दिया था और उसे पूरा भरोसा था कि वह इसे किसी और को वायरल नहीं करेगा।
चार कर्मचारियों पर एफआईआर, तीन गिरफ्तार
इस पूरे कांड के सामने आने के बाद एंटी ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (ATMS) का काम देखने वाली वेंडर कंपनी ‘सुपर वेव कम्युनिकेशन एंड इंफ्रा सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड’ (SCIPL) ने बड़ी कार्रवाई की है। कंपनी ने असिस्टेंट मैनेजर आशुतोष सरकार के अलावा सिस्टम टेक्नीशियन आशुतोष तिवारी, ट्रैफिक मैनेजर शशांक शेखर और सिस्टम इंजीनियर प्रमोद कुमार को भी नौकरी से निकाल दिया है। (Purvanchal Expressway)कंपनी ने चारों के खिलाफ एफआईआर (FIR) करने के लिए पुलिस को पत्र लिखा। पुलिस ने इस पर संज्ञान लेते हुए चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और उनमें से तीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। फरार चल रहे शशांक शेखर की तलाश पुलिस कर रही है।
32 हजार की वसूली और तीन अन्य शिकायतें
इस मामले की शुरुआत 25 अक्टूबर को हुई थी, जब आजमगढ़ से लखनऊ जा रहे एक कपल के कार में रोमांस करने का सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ। (Purvanchal Expressway) 2 दिसंबर को सीएम योगी और सुल्तानपुर डीएम-एसपी को लिखित शिकायत मिली, जिसमें दावा किया गया था कि आशुतोष सरकार ने एक्सप्रेस-वे पर लगे सीसीटीवी से नवविवाहित जोड़े का वीडियो बनाया और उन्हें ब्लैकमेल करके 32 हजार रुपये वसूले। (Purvanchal Expressway) शिकायत में इसी तरह की 3 और घटनाओं का भी जिक्र किया गया था। शुरुआत में, वेंडर कंपनी ने बैक डेट में आशुतोष सरकार को टर्मिनेट कर दिया था, लेकिन 9 दिसंबर को पुलिस ने मामले में आशुतोष को गिरफ्तार कर एफआईआर दर्ज की और फिर बाकी आरोपियों पर भी कार्रवाई की गई।
पुलिस का कड़ा एक्शन
आधिकारिक बयान के मुताबिक, पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह के निर्देश पर हलियापुर पुलिस ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे टोल प्लाजा पर अवैध वसूली और ब्लैकमेलिंग के आरोप में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। (Purvanchal Expressway) ये आरोपी टोल प्लाजा के सीसीटीवी कैमरों का दुरुपयोग कर महिलाओं की निगरानी और वाहन चालकों की निजता का हनन कर रहे थे। तीनों को गिरफ्तार कर कोर्ट भेजा गया है।
You may like

UP Assembly: यूपी विधानसभा में ‘महा-संग्राम’! हंगामे के आसार के बीच CM योगी बोलेः तैयारी से आएं मंत्री-MLA…

UP BJP President: कौन हैं पंकज चौधरी? प्रदेश अध्यक्ष के लिए फाइनल नाम तय होते ही….

Lucknow: UP में खेलों का बड़ा मंच: लखनऊ में जूनियर हैंडबॉल चैंपियनशिप का शुभारंभ

Amethi News: अमेठी में प्रदेश स्तरीय सब-जूनियर हैंडबॉल प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ, डॉ. सुनील वर्मा रहे मुख्य अतिथि

Parliament Session 2024: संसद में आज आर-पार, राहुल गांधी को जवाब देंगे पीएम मोदी, हिंदुओं को हिंसक बताने पर सियासी घमासान

Unnao News : साक्षी महाराज ने केजरीवाल पर साधा निशाना , बोले-जेल से न गैंग चलती है न सरकार…






