News
Pushpa 2: उत्तरी अमेरिका में पहले दिन नंबर वन नहीं बन सकी ‘पुष्पा 2’, जानिए किन फिल्मों से रही पीछे?
Published
11 महीना agoon
By
News Desk
Pushpa 2: अल्लू अर्जुन की बहुप्रतीक्षित फिल्म पुष्पा द रूल पार्ट-2 बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। यह फिल्म तेजी से 500 करोड़ के क्लब की ओर बढ़ रही है। भारत में फिल्म ने पहले दिन 165 करोड़ रुपये की कमाई की, जिसमें पेड प्रीव्यू का कलेक्शन भी शामिल था। (Pushpa 2) इसके बाद दूसरे दिन फिल्म ने 90.1 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया। इसने ‘आरआरआर’ (88.7 करोड़) और ‘बाहुबली 2’ (90 करोड़) जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को दूसरे दिन के कलेक्शन के मामले में पीछे छोड़ दिया।

Pushpa 2: दो दिन में हुई अब तक इतनी कमाई
‘पुष्पा 2’ ने दूसरे दिन के कलेक्शन के मामले में भारतीय सिनेमा के कुछ सबसे बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए। फिल्म ने शुक्रवार को हिंदी में 55 करोड़ रुपये, तेलुगु में 27.1 करोड़ रुपये, तमिल में पांच करोड़ 50 लाख रुपये, कन्नड़ में 60 लाख रुपये और मलयालम में एक करोड़ 90 लाख रुपये का कलेक्शन किया। (Pushpa 2) तीन दिनों में पेड प्रीव्यू सहित फिल्म ने कुल 265 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।

केजीएफ से इस मामले में रह गई पीछे
हालांकि, पुष्पा 2 केजीएफ 2 के दूसरे दिन के कलेक्शन को पीछे छोड़ने में थोड़ी पीछे रह गई, लेकिन इसके बावजूद फिल्म ने एक मजबूत शुरुआत की है और आने वाले दिनों में और भी बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद जताई जा रही है। ‘पुष्पा 2’ ने दूसरे दिन 90.1 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि केजीएफ ने दूसरे दिन 90.5 करोड़ रुपये बटोरे थे। उम्मीद जताई जा रही है कि पहले सप्ताहांत तक भारत में ‘पुष्पा 2’ की कमाई 400 करोड़ रुपये के पार जा सकती है।

उत्तरी अमेरिका में कैसी रही शुरुआत?
फिल्म ने उत्तरी अमेरिका में भी अच्छा प्रदर्शन किया है, जहां दूसरे दिन फिल्म ने अकेले 10 लाख डॉलर से अधिक की कमाई की। अब तक इस एक्शन ड्रामा फिल्म ने इस क्षेत्र में कुल 55 लाख डॉलर का कलेक्शन किया है। शुरुआत में, उम्मीद थी कि यह फिल्म उत्तरी अमेरिकी प्रीमियर के लिए एक सर्वकालिक रिकॉर्ड बनाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पुष्पा 2 प्रीमियर के लिए तीसरे स्थान पर रही, कल्कि 2898 एडी और आरआरआर से पीछे रही। शुरुआत में एक बड़े थिएटर चेन में हिंदी वर्जन की चार्टिंग में कुछ दिक्कत आई थी। अब जब यह समस्या सुलझ गई है तो अल्लू अर्जुन स्टारर इस फिल्म ने दूसरे दिन जबरदस्त उछाल दिखाया है।
You may like

Bigg Boss 19 Eviction: बिग बॉस 19 से बाहर हुए प्रणित मोरे, मृदुल सुनकर हुए हैरान, देखें

Jyoti Singh Bihar Electiojn Result 2025: जेल चले जाएंगे…, हार की बौखलाहट में ये क्या बोल गयीं पवन सिंह की पत्नी ज्योति? लगाए आरोप

Bihar Election Result 2025: करारी हार के बाग कांग्रेस में मचा गदर, आपस में ही लड़ भिड़ बैठे

Bihar Election Result 2025: बिहार चुनाव 2025 में भोजपुरी सुपरस्टर्स का ‘स्टारडम’ फेल या हिट… यहां जानें कौन मार रहा बाजी, जल्द होगा किस्मत का फैसला!

Bihar Election 2025: अब बंगाल की बारी है…. बिहार में NDA की बंपर बढ़त पर दहाड़े गिरिराज सिंह

Amit Shah Meeting on 10/11 Delhi Blast: पाकिस्तान क्रिकेट फिर तबाह! इस्लामाबाद ब्लास्ट से दहशत, श्रीलंका के 8 खिलाड़ियों ने छोड़ा दौरा!






