News
QUAD: भारत में होना था ‘क्वाड समिट’, जानें ऐन वक्त पर क्यों शिफ्ट हुआ अमेरिका
Published
1 वर्ष agoon
By
News Desk
QUAD: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘क्वाड शिखर सम्मेलन’ में शिरकत करने तीन दिन के दौरे पर शनिवार को अमेरिका रवाना हो गए. इस दौरान प्रधानमंत्री कई अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे. बेशक अमेरिका क्वाड शिखर सम्मेलन की तैयारियों में जोरों से जुटा हो, लेकिन इस साल यह सम्मेलन अमेरिका में नहीं, बल्कि भारत में होना था, लेकिन ऐन वक्त पर इसकी मेजबानी का जिम्मा अमेरिका को सौंप दिया गया. (QUAD) आखिर ऐसी क्या वजह रही कि इसका जिम्मा अमेरिका को सौंप दिया गया? आइए, विस्तार से जानते हैं.
नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल में ईस्ट एशिया और ओशिनिया की तरफ से भारत में क्वाड शिखर सम्मेलन का आयोजन नहीं किए जाने की वजह बताते हुए कहा गया कि जब हमने कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा को विस्तारपूर्वक समझने का प्रयास किया, तो हमें लगा कि इस साल अमेरिका इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए उपयुक्त स्थल रहेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस दिशा में अपनी सहमति व्यक्त की थी. (QUAD) इसके बाद अमेरिका का चयन कार्यक्रम की मेजबानी के लिए किया गया.

QUAD: अगले साल भारत में होगी क्वाड समिट
बाइडन प्रशासन ने भी इसके बारे में विस्तारपूर्वक बताया कि अगले साल क्वाड सम्मेलन भारत में होगा, इस साल अमेरिका में हो रहा है. (QUAD) हालांकि, यह कार्यक्रम में भारत में ही होना था, लेकिन कार्यक्रम में शामिल होने वाले नेताओं ने इसकी अनुमति नहीं दी, जिसे देखते हुए हमें पूरी योजना बदलनी पड़ी.
नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल में ईस्ट एशिया और ओशिनिया ने भी इस बारे में बयान जारी कहा कि वैसे तो इस कार्यक्रम का आयोजन भारत में ही होना था, लेकिन जब हमने इसमें शामिल होने वाले सभी नेताओं के कार्यक्रम को देखा, तो हमें इसकी संभावना नहीं दिखी, इसके बाद हमने यह फैसला किया कि कार्यक्रम का आयोजन भारत की जगह अमेरिका में होना चाहिए. (QUAD) हालांकि, अब अगले साल भारत में इसका आयोजन होगा. इसमें सभी सदस्य देश शामिल होंगे और आगे की पूरी रूपरेखा निर्धारित की जाएगी.

पीएम मोदी के कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीन दिवसीय अमेरिकी दौरे के दौरान कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. प्रधानमंत्री 21 सितंबर को डेलवेयर के विलमिंगटन में ‘क्वाड लीडर्स समिट’ में शामिल होंगे. इसकी मेजबानी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन करेंगे. इसके अलावा, 22 सितंबर को पीएम मोदी न्यूयॉर्क में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करेंगे.
राष्ट्रपति बाइडेन अपने गृहनगर विलमिंगटन में क्वाड शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेंगे. इस कार्यक्रम में आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज और उनके जापानी समकक्ष फुमियो किशिदा भी शामिल होंगे.

बात अगर क्वाड की करें तो इसका मूल अर्थ द क्वाड्रिलैटरल सिक्योरिटी डायलॉग है. 2004 में जब हिंद महासागर में सुनामी आई थी, तो बड़े पैमाने पर तटीय देश प्रभावित हुए थे. इसके बाद, भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान ने तटीय प्रभावित देशों की मदद करने का कदम उठाया था. 2007 से लेकर 2010 के बीच क्वाड शिखर सम्मेलन की बैठक होती रही. इसके बाद बैठक बंद हो गई. इस बीच, चीन ने ऑस्ट्रेलिया पर काफी दबाव बनाया, इसका नतीजा हुआ कि ऑस्ट्रेलिया इस संगठन से दूरियां बनाने लगा.
You may like

Bangladesh News: शेख हसीना के समर्थकों से डर गए मोहम्मद यूनुस! 7000 पुलिस कर्मियों को किया तैनात, बांग्लादेश की सियासत में मचा भूचाल

Bihar Assembly Election 2025: भगवान के बाप की भी औकात नहीं…ये क्या बोल गए पप्पू यादव? सोशल मीडिया पर मचा बवाल

Kupwara Encounter: दिल्ली के रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास झुग्गियों में लगी भीषण आग, लाल हो गया पूरा आसमान, 29 दमकल…

Delhi Rohini fire: दिल्ली के रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास झुग्गियों में लगी भीषण आग, लाल हो गया पूरा आसमान, 29 दमकल…

Azam Khan News: टूटने से बचे रिश्ते! अखिलेश यादव से मिले आजम खान, पर बिहार चुनाव पर दिया बड़ा ‘धमाकेदार’ बयान!

Lucknow News: अफसरों पर भड़कीं मेयर! बोलीं आप सब जनता के नौकर, संपूर्ण समाधान दिवस में सुनी समस्याएं







Pingback: China: चीन की 'ब्यूटीफुल गवर्नर' को 13 साल की सजा और लाखों का जुर्नामा, 58 पुरुषों के साथ संबंध बनाने क
Pingback: Sri Lanka: श्रीलंका में राष्ट्रपति चुनाव, विक्रमसिंघे-दिसानायके और प्रेमदासा में त्रिकोणीय मुकाबला; म
Pingback: Amitabh Bachchan: जब अमिताभ बच्चन के पास वॉचमैन तक को देने के लिए नहीं थे पैसे, हंस रहा था पूरा बॉलीवुड - भारती