News
Radhika Merchant: राधिका मर्चेंट कर रही हैं पार्टी और पति अनंत अंबानी पदयात्रा भड़के लोग

Published
4 सप्ताह agoon
By
News DeskRadhika Merchant: अंबानी खानदान की सबसे छोटी बहू राधिका मर्चेंट ना केवल अंबानी खानदान की बहू होने की वजह से अपितु अपनी खूबसूरती और बॉलीवुड की नजदीकियों की वजह से भी सुर्खियों में बनी रहती हैं। कल देर रात ऐसे ही राधिका मर्चेंट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें वो बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर के साथ नजर आ रही हैं। उनका ये वीडियों देखने के बाद नेटिजन्स उनको ट्रोल कर रहे हैं।

Radhika Merchant: राधिका मर्चेंट हुई सोशल मीडिया पर ट्रोल
राधिका मर्चेंट की शादी पिछले साल जुलाई 2024 में मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी के साथ हुई है। इन दोनों की शादी को बहुत धूमधाम से सेलिब्रेट किया गया था। इनकी शादी के चर्चे सिर्फ भारत में ही देश-दुनिया हर जगह पर थे। इस समय जहाँ Anant Ambani अपने जन्मदिन के कुछ दिन पहले से जामनगर से द्वारकाधीश तक की पदयात्रा पर हैं। तो वहीं कल उनकी पत्नी Radhika Merchant विविएन वेस्टवुड भारत में अपना पहला फैशन शो पेश करने जा रहे हैं। जोकि मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया की पर आयोजित किया गया है। इस फैशन इवेंट में मनोरंजन जगत की कुछ सबसे बड़ी हस्तियाँ और राधिका मर्चेंट भी इस शो का हिस्सा बनी थी। मुंबई में विवियन वेस्टवुड शो के लिए राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) ने विविएन वेस्टवुड कोर्सेट और स्कार्फ चुना, जिसे उन्होंने कस्टम ऑम्ब्रे-रंग की चंदेरी साड़ी के साथ पहना था। विविएन वेस्टवुड के पुराने कपड़े किसी पुनर्जागरणकालीन पेंटिंग से निकले हुए लग रहे थे। Radhika Merchant का ये लुक बेहद ही खूबसूरत और अलौकिक लग रही थीं, जिसमें कला और इतिहास के साथ फैशन का मिश्रण था।

राधिका मर्चेंट जब इस फैंशन इवेंट का हिस्सा बनी थी तब उनके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस Janhvi Kapoor भी थी। राधिका मर्चेंट की सुरक्षा के लिए काफी ज्यादा सिक्योरिटी देखने को मिली। Radhika Merchant का ये वीडियो वायरल होने पर जहाँ उनकी तारीफ की गई तो वहीं कुछ यूजर ने राधिका मर्चेट को ट्रोल भी किया।
एक यूजर ने लिखा कि- अनंत सर पदयात्रा पर और मैडम पार्टी कर रही हैं सही है इसको हस्बैंड सच में अच्छा मिला है, गुड हार्टेट, तो वही उनकी सिक्योरिटी देखकर एक यूजर ने लिखा कि- जानते नहीं हो बहू किसकी है, सिक्योरिटी तो होगी।
You may like
Nushrratt Bharuccha On Nepotism: नेपोटिज्म पर बोलीं नुसरत भरूचा, ‘वो उन दरवाजों को खटखटा सकते हैं जहां का मुझे एड्रेस भी नहीं पता’
Karan Johar: डीजे वाले ने बजाया ‘चन्ना मेरेया’ सॉन्ग, दूल्हे ने तोड़ दी शादी, करण जौहर के उड़े होश
Pahalgam Attack: पहलगाम हमले पर उठाए गए अभिनेता के कदम का यूजर्स ने किया स्वागत, बोले- आप पर फख्र है
Ridhi Dogra: ‘अबीर गुलाल’ से जुड़ी रिद्धि डोगरा ने बॉलीवुड को दी ये बेहतरीन फिल्में, सलमान के साथ किया काम
Pahalgam Attack: ‘अब तो पाकिस्तान से सीधा युद्ध होना चाहिए..’, जानें किस एक्ट्रेस की बहन ने कही ये बात?
Munawar Faruqui-Anjali Arora: मुनव्वर फारुकी ने अंजली अरोड़ा का उड़ाया मजाक, सरेआम की गंदी बेइज्जती