News
Rahul Gandhi: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस पर लगा जाम तो राहुल गांधी पर भड़क उठे लोग, घंटों के ट्रैफिक से हुए परेशान

Published
11 महीना agoon
By
News Desk
Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बुधवार (4 दिसंबर) को संभल जाने के लिए निकले, जिसके बाद दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर काफी देर तक हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. राहुल संभल जाने की जिद पर अड़े थे तो पुलिस ने भी बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें रोकने की पूरी तैयारी की हुई थी. (Rahul Gandhi) ऐसे में हुए ये दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे भारी जाम लग गया. जिसके बाद तो लोगों का पारा हाई हो गया. कई लोगों ने उनके खिलाफ गाड़ियों से उतरकर नारेबाजी शुरू कर दी तो कुछ लोग कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ हाथापाई पर आ गए.
राहुल गांधी ने बुधवार को संभल जाने का ऐलान किया था, जिसे देखते हुए प्रशासन ने सुबह से गाजीपुर बॉर्डर पर बैरकेडिंग कर रखी थी और गाड़ियों को चैकिंग के बाद जाने दिया जा रहा था. (Rahul Gandhi) राहुल गांधी का काफिला जैसे ही यहां पहुंचा पुलिस ने एक तरफ का पूरा रास्ता बंद कर दिया. जिसकी वजह से हाईवे पर कई किमी लंबा जाम लग गया. किसी को ऑफिस जाना था तो किसी को अस्पताल में अपनों से मिलने जाना लेकिन, जब रास्ता ही बंद होगा तो कोई क्या करेगा.

Rahul Gandhi: घंटों जाम में फंसने से भड़के लोग
राहुल गांधी इधर पुलिस को मना रहे थे उधर जाम और लंबा होता जा रहा था. जिसके बाद तो लोगों का सब्र ही टूटने लगा. घंटों जाम में फंसने से लोगों की सहनशक्ति खत्म होने लगी और फिर वो अपने गुस्से पर कंट्रोल नहीं रख पाए और उन्होंने राहुल गांधी के ख़िलाफ़ नारेबाजी शुरू कर दी. (Rahul Gandhi) इधर अपने नेता के खिलाफ नारेबाजी होते देख कांग्रेस कार्यकर्ता भी नाराज होने लगे. उन्होंने जब लोगों को रोकने की कोशिश की तो दोनों तरफ से बहस हो गई और नौबत मारपीट और धक्का मुक्की तक पहुंच गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है.

करीब दो घंटों का मशक्कत के बाद भी पुलिस ने राहुल गांधी को आगे नहीं बढ़ने नहीं दिया. जिसके बाद राहुल गांधी का काफिला वापस लौट गया. राहुल गांधी के जाने के बाद जाम खुल पाया. लेकिन, तब तक लोगों की हालत खराब हो चुकी थी. लोगों का कहना है कि अगर राहुल को संभल जाना था तो चुपचाप चले जाते, इतनी मीडिया और भीड़ इकट्ठा करने की क्या जरूरत थी. तो वहीं कई लोग ये भी कहते नजर आए कि अगर प्रशासन की ओर से इजाजत नहीं दी गई है तो जाने की क्या जरूरत थी वो दस दिसंबर के बाद भी वहां जा सकते थे.
You may like
Rahul Gandhi News: ट्रंप से डरे हुए हैं पीएम मोदी…, सांसद राहुल गांधी ने पांच बिंदुओं में बताया पूरा सच
Amit Shah Bihar tour: बिहार में एक्शन शुरू, आज से अमित शाह का चुनावी दौरा,RJD में सूरजभान की एंट्री से दिलचस्प हुआ मुकाबला
JDU first candidate list: चिराग के साथ बड़ा धोखा, JDU की पहली लिस्ट ने कर दिया बवाल, NDA में अब होगा घमासान
Ravi Naik: गोवा केे पूर्व मुख्यमंत्री रवि नाइक का निधन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया गहरा शोक
Dr. APJ Abdul Kalam Jayanti: पीएम मोदी और राजनाथ सिंह ने दी श्रद्धांजलि
Maharashtra News: मनसे नेता ने गैर मराठी महिला को मारा थप्पड़, मराठी भाषियों का अपमान करने का आरोप
Pingback: Sonbhadra: धन दौलत से बैर राम ने खाए शबरी के बेर- दिलीप कृष्ण महाराज - India24x7 Live TV
Pingback: Sambhal Violence News: संभल हिंसा में तुर्क-पठान विवाद की एंट्री से भड़क उठे अखिलेश के सांसद, PAK कनेक्शन पर भी दिय