News
Rahul Gandhi: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस पर लगा जाम तो राहुल गांधी पर भड़क उठे लोग, घंटों के ट्रैफिक से हुए परेशान

Published
6 महीना agoon
By
News Desk
Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बुधवार (4 दिसंबर) को संभल जाने के लिए निकले, जिसके बाद दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर काफी देर तक हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. राहुल संभल जाने की जिद पर अड़े थे तो पुलिस ने भी बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें रोकने की पूरी तैयारी की हुई थी. (Rahul Gandhi) ऐसे में हुए ये दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे भारी जाम लग गया. जिसके बाद तो लोगों का पारा हाई हो गया. कई लोगों ने उनके खिलाफ गाड़ियों से उतरकर नारेबाजी शुरू कर दी तो कुछ लोग कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ हाथापाई पर आ गए.
राहुल गांधी ने बुधवार को संभल जाने का ऐलान किया था, जिसे देखते हुए प्रशासन ने सुबह से गाजीपुर बॉर्डर पर बैरकेडिंग कर रखी थी और गाड़ियों को चैकिंग के बाद जाने दिया जा रहा था. (Rahul Gandhi) राहुल गांधी का काफिला जैसे ही यहां पहुंचा पुलिस ने एक तरफ का पूरा रास्ता बंद कर दिया. जिसकी वजह से हाईवे पर कई किमी लंबा जाम लग गया. किसी को ऑफिस जाना था तो किसी को अस्पताल में अपनों से मिलने जाना लेकिन, जब रास्ता ही बंद होगा तो कोई क्या करेगा.

Rahul Gandhi: घंटों जाम में फंसने से भड़के लोग
राहुल गांधी इधर पुलिस को मना रहे थे उधर जाम और लंबा होता जा रहा था. जिसके बाद तो लोगों का सब्र ही टूटने लगा. घंटों जाम में फंसने से लोगों की सहनशक्ति खत्म होने लगी और फिर वो अपने गुस्से पर कंट्रोल नहीं रख पाए और उन्होंने राहुल गांधी के ख़िलाफ़ नारेबाजी शुरू कर दी. (Rahul Gandhi) इधर अपने नेता के खिलाफ नारेबाजी होते देख कांग्रेस कार्यकर्ता भी नाराज होने लगे. उन्होंने जब लोगों को रोकने की कोशिश की तो दोनों तरफ से बहस हो गई और नौबत मारपीट और धक्का मुक्की तक पहुंच गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है.

करीब दो घंटों का मशक्कत के बाद भी पुलिस ने राहुल गांधी को आगे नहीं बढ़ने नहीं दिया. जिसके बाद राहुल गांधी का काफिला वापस लौट गया. राहुल गांधी के जाने के बाद जाम खुल पाया. लेकिन, तब तक लोगों की हालत खराब हो चुकी थी. लोगों का कहना है कि अगर राहुल को संभल जाना था तो चुपचाप चले जाते, इतनी मीडिया और भीड़ इकट्ठा करने की क्या जरूरत थी. तो वहीं कई लोग ये भी कहते नजर आए कि अगर प्रशासन की ओर से इजाजत नहीं दी गई है तो जाने की क्या जरूरत थी वो दस दिसंबर के बाद भी वहां जा सकते थे.
You may like
Ahmedabad Plane Crash: अब तक का सबसे भयानक विमान हादसा, ट्रंप ने दी मदद की पेशकश, ब्रिटिश नेताओं ने बताया विनाशकारी, दुनियाभर से भारत को मिल रहा समर्थन
Israel Iran War: दुनिया देखेगी परमाणु हमला! इजरायल की तैयारी पूरी, सेना को दिया बड़ा निर्देश; क्या होगा यदि फूटा बम…
PM Modi Ahmedabad: अहमदाबाद पहुंचे PM मोदी, जांच के लिए हाई लेवल कमेटी गठित, 241 मौतें, ग़म में डूबा देश
Delhi News: फेक करंसी नेटवर्क का पर्दाफाश! दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल की बड़ी कामयाबी, 500 रुपये के 4 लाख के नकली नोट बरामद
Raja Raghuvanshi Murder Case: किसने रची मौत की साजिश? SIT के तीखे सवालों के घेरे में सोनम और उसका राज!
Al Qaida Challenge to Donald Trump: अमेरिका को कर देंगे खत्म! अलकायदा ने खुलेआम ट्रंप को ललकारा; तीन हैं टारगेट
Pingback: Sonbhadra: धन दौलत से बैर राम ने खाए शबरी के बेर- दिलीप कृष्ण महाराज - India24x7 Live TV
Pingback: Sambhal Violence News: संभल हिंसा में तुर्क-पठान विवाद की एंट्री से भड़क उठे अखिलेश के सांसद, PAK कनेक्शन पर भी दिय