News
Rahul Gandhi: राहुल गांधी के ‘काल्पनिक राम’ बयान पर सियासी घमासान, भाजपा ने किया तीखा हमला

Published
4 महीना agoon
By
News DeskRahul Gandhi: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी एक बार फिर भगवान राम को लेकर विवादों में घिर गए हैं। यह मामला भगवान् राम को काल्पनिक बताने का है। दरअसल अभी हाल ही में राहुल गाँधी अमेरिका की यात्रा पर गए थे जहाँ उन्होंने भगवान् राम को काल्पनिक बताया था। (Rahul Gandhi) जिसपर राजनीति शुरू हो गई। उनके इस बयान को लेकर सत्ता पक्ष के लोग उन्हें रामद्रोही बता रहे हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि इटली के चश्मे से राम नहीं दिखेंगे। जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले मनमोहन सिंह की सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दिए हलफनामे में कहा था कि भगवान राम का अस्तित्व नहीं है और रामसेतु को तोड़ने का समर्थन किया था।
Rahul Gandhi: भाजपा ने राहुल गाँधी को घेरा
भगवान् राम पर बयान देने मामले में अब राजनीति शुरू हो गई है। भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने हमला बोलते हुए कहा कि हिंदुओं का अपमान करना कांग्रेस की आदत बन गई है। पहले कांग्रेस ने सेना का अपमान करके, सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाकर और पाकिस्तान को क्लीन चिट देकर राष्ट्रद्रोह किया। अब वह रामद्रोही के रूप में अपना असली चेहरा दिखा रही है। (Rahul Gandhi) यह संयोग नहीं है, बल्कि वोट बैंक का सुनियोजित इस्तेमाल है।
इसी सिलसिले में बीजेपी महासचिव तरुण चुघ ने कहा कि भगवान राम कोई मिथक नहीं, बल्कि देश का आत्मा हैं। हर प्राणी में राम हैं। अगर आप इटली का चश्मा पहनेंगे, तो भगवान राम को कैसे खोज पाएंगे? राहुल ने हमेशा भगवान राम, भारतीय संस्कृति और सनातन का अपमान किया है।
राहुल गांधी ने क्या कहा था
जानकारी के लिए बता दें कि राहुल गाँधी ने ब्राउन यूनिवर्सिटी में क्या कहा था राहुल गांधी ने ब्राउन यूनिवर्सिटी में राहुल ने कहा कि सभी महान भारतीय समाज सुधारकों व राजनीतिक विचारकों – ज्योतिराव फुले, बीआर आंबेडकर, महात्मा गांधी और यहां तक कि गुरु नानक, बासव और बुद्ध ने एक बात कही-सभी को अपने साथ लेकर चलो। सत्य और अहिंसा का पालन करो। मैं एक भी ऐसे व्यक्ति को नहीं जानता, जिसे हम भारत में महान मानते हों और जो इस प्रकार का न हो। यहां तक कि हमारे काल्पनिक पात्र भी ऐसे ही गढ़े गए हैं। भगवान राम में भी क्षमाशीलता व दयालुता जैसे गुण थे।
You may like
Amit Shah: “हाउस अरेस्ट वाली बात झूठी”, धनखड़ के इस्तीफे पर अमित शाह का जवाब
Rambhadracharya: ‘आजकल मूर्ख भी कथावाचन कर रहे’, प्रेमानंद महाराज पर क्या बोल गए स्वामी रामभद्राचार्य
US News: ट्रंप प्रशासन का बड़ा कदम, 5.5 करोड़ वीजा की समीक्षा, अवैध पाए जाने पर होगी वापसी
Chamoli Cloudburst: उत्तराखंड में आधी रात को फिर फटा बादल, चमोली में घर-दुकानें हुईं तबाह, एक लड़की की मौत
Parliament Security Breach: संसद भवन में सुरक्षा में बड़ी चूक: युवक दीवार फांदकर परिसर में घुसा, पुलिस ने पकड़ा
Brijbhushan Sharan Singh: बृजभूषण शरण सिंह ने बाबा रामदेव पर दिए विवादित बयान पर दी सफाई, कहा गलती से… जानें पूरा मामला