News
Raj Kundra: शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा बोले- तीन साल से न्याय मांग रहा, पहले चुप था पर परिवार पर आई तो..

Published
8 महीना agoon
By
News Desk
Raj Kundra: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा बीते तीन साल से अलग-अलग मामलों में कोर्ट के चक्कर काट रहे हैं। उनके ऊपर मनी लॉन्ड्रिंग के अलावा अश्लील कंटेंट बनाने और परोसने का भी मामला दर्ज है। हाल ही में कुंद्रा ने ANI को दिए एक इंटरव्यू में अपना दर्द बयां किया है। उन्होंने कहा कि वो तीन साल से लड़ रहे हैं और अब उन्हें न्याय चाहिए।
Raj Kundra: परिवार पर आंच बर्दाश्त नहीं!
मामले को लेकर राज कुंद्रा ने कहा, ‘तीन साल से इस मामले को लेकर इतने बातें हो रही हैं। मैं मामले में कुछ और कहता था, जबकि मीडिया कुछ और ही मुद्दा उठाती थी। (Raj Kundra) पर कभी कभी लगता था कि चुप रहना ही ठीक है। लेकिन जब बात परिवार पर आती है और उन्हें बीच में लाया जाता है, तो बोलना जरूरी हो जाता है।’

केस को नतीजे तक पहुंचाया जाए- राज कुंद्रा
राज कुंद्रा ने अपनी बात में आगे जोड़ा, ‘वो कहते हैं कि, वो चुप रहते हैं तो लोग गलत समझ लेते हैं। उन्होंने लगता है कि अगर ये चुप है तो इस मामले में कुछ सच्चाई है। (Raj Kundra) पर ऐसा है नहीं और कोर्ट में लड़ रहे हैं। मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। पिछले तीन साल से जो 13 लोग चार्जशीट पर हैं, उनमें से मैं एक अकेला हूं, जो बोल रहा हूं कि केस को नतीजे तक पहुंचाया जाए। गलती है तो चार्ज और नहीं है तो मामला खत्म होना चाहिए।’
जेल में बिताए 63 दिन का दर्द किया बयां
राज कुंद्रा ने तीन साल से लड़ रहे इस केस पर अपना दर्द बयां कियां और जेल में बिताए गए दिनों को याद कर कहा, ’63 दिन रखने के बाद बेल मिलना मुश्किल है, अगर इस मामले में थोड़ी भी सच्चाई होती तो। (Raj Kundra) वो मुश्किल वक्त था, पर मैंने कुछ गलत नहीं किया मैं ये केस जीतूंगा। पर वो रिस्पेक्ट कभी वापस नहीं मिलेगी, जो 63 दिनों में हम ने खो दी है।’

अश्लील वीडियो के निर्माण और प्रसारण मामले में राज कुंद्रा को जुलाई 2021 में गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। कुंद्रा ने 63 दिन जेल में बिताए थे। वहीं, बीते महीने की 29 तारीख को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अश्लील कंटेंट से जुड़े एक मामले में राज कुंद्रा और उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी के घर और दफ्तर में फिर से छापेमारी की। राज को पूछताछ के लिए भी बुलाया गया था, लेकिन वो नहीं गए।
You may like
Mahavatar Narsimha: ‘वॉर 2’ को पीटकर साल की तीसरी सबसे कमाऊ फिल्म बन गई ‘महावतार नरसिम्हा’
PM Narendra Modi: कितना भी दबाव आए, किसानों के हितों से समझौता नहीं करेंगे, ट्रंप को पीएम मोदी का जवाब
Amit Shah: “हाउस अरेस्ट वाली बात झूठी”, धनखड़ के इस्तीफे पर अमित शाह का जवाब
Rambhadracharya: ‘आजकल मूर्ख भी कथावाचन कर रहे’, प्रेमानंद महाराज पर क्या बोल गए स्वामी रामभद्राचार्य
Hera Pheri 3: अक्षय का नया वीडियो देख ‘हेरा फेरी 3’ फैन्स का दिल बुझ जाएगा!
US News: ट्रंप प्रशासन का बड़ा कदम, 5.5 करोड़ वीजा की समीक्षा, अवैध पाए जाने पर होगी वापसी