News
Varun Dhawan: वरुण धवन ने गृह मंत्री अमित शाह को क्यों कहा ‘हनुमान’, बोले- ‘मैं कोई राजनीतिक आदमी नहीं हूं’

Published
6 महीना agoon
By
News Desk
Varun Dhawan: बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन इन दिनों अपनी आगमी एक्शन ड्रामा फिल्म बेबी जॉन का प्रमोशन कर रहे हैं। इसी बीच वरुण फिल्म के प्रमोशन के लिए दिल्ली आए थे और इस दौरान उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बारे में भी कई दिलचस्प बाते कीं और साथ ही उन्हें भारजीय राजनीति का ‘हनुमान’ कहा।
Varun Dhawan
बेबी जॉन अभिनेता वरुण धवन ने अमित शाह को भारतीय राजनीति का ‘हनुमान’ कहा। वरुण ने अमित शाह को ‘हनुमान’ इसलिए कहा क्योंकि वह पीएम नरेंद्र मोदी और भारत को खुद से पहले रखते हैं। (Varun Dhawan) उनका यह नजरिया वरुण को बेहद पसंद आया।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वरुण धवन ने कहा, “मुझे लगता है कि वह भगवान हनुमान हैं क्योंकि मैं अपनी आने वाली फिल्म बेबी जॉन के प्रचार के लिए एक कॉन्क्लेव में गया था और जिस तरह से उन्होंने मुझसे बात की उन्होंने हर जवाब में भारत और मोदी जी को सबसे आगे रखा। वह खुद का प्रचार नहीं कर रहे थे। इस दौरान उन्हें यह बिल्कुल भी नहीं लग रहा था कि वह कोई खास बयान देकर अच्छे लगेंगे या बुरे। उनके लिए सबसे पहले भारत देश है। यही बात मुझे उनकी बेहद पसंद आई। वह देश की समृद्धि के लिए काम कर रहे हैं, ना कि अपनी सार्वजनिक छवि के लिए। उनके लिए भारत देश सबसे पहले है।”
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वरुण से जब कहा गया कि आपके इस बयान से आपको सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ सकता है तो इस पर वरुण ने कहा, “आलोचकों को बोलने दें। मैं कोई राजनीतिक आदमी नहीं हूं, जब मुझे कुछ चीजें पसंद आईं, तो मैंने बस अपनी बात कही। (Varun Dhawan) ” वरुण ने आगे अमित शाह की तारीफ में कहा, “लोग उन्हें (अमित शाह) राजनीति में चाणक्य कहते हैं, लेकिन मैं उन्हें हमारे देश का हनुमान कहना चाहूंगा, जो निस्वार्थ भाव से देश की सेवा करते हैं।”

काम की बात करें तो वरुण बेबी जॉन में नजर आएंगे। कलीज द्वारा निर्देशित और एटली द्वारा प्रस्तुत यह फिल्म थेरी की रीमेक है। यह फिल्म क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी। इसके अलावा वरुण के पास सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी है, जिसमें उनके साथ जान्हवी कपूर नजर आएंगी।
You may like
Trisha Kar Madhu Sexy Video: त्रिशा कर मधु के ये तीन वीडियो उड़ा देंगे होश, तीसरा वाला सबसे सेक्सी
Ahmedabad Plane Crash: अब तक का सबसे भयानक विमान हादसा, ट्रंप ने दी मदद की पेशकश, ब्रिटिश नेताओं ने बताया विनाशकारी, दुनियाभर से भारत को मिल रहा समर्थन
Israel Iran War: दुनिया देखेगी परमाणु हमला! इजरायल की तैयारी पूरी, सेना को दिया बड़ा निर्देश; क्या होगा यदि फूटा बम…
PM Modi Ahmedabad: अहमदाबाद पहुंचे PM मोदी, जांच के लिए हाई लेवल कमेटी गठित, 241 मौतें, ग़म में डूबा देश
Delhi News: फेक करंसी नेटवर्क का पर्दाफाश! दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल की बड़ी कामयाबी, 500 रुपये के 4 लाख के नकली नोट बरामद
Raja Raghuvanshi Murder Case: किसने रची मौत की साजिश? SIT के तीखे सवालों के घेरे में सोनम और उसका राज!