News
Raja Bhaiya News : मोदी जी बनाने जा रहे सरकार ! राजा भैया ने कही ये बड़ी बात
Published
1 वर्ष agoon
By
News Desk
Raja Bhaiya News : लोकसभा चुनाव के छह चरण पूरे हो गए हैं। अंतिम यानी सातवां चरण एक जून को होना है। इससे पहले ही जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने परिणामों के लेकर भविष्यवाणी कर दी है। देवघर में बाबा बैद्यनाथ का दर्शन करने पहुंचे राजा भैया ने झारखंड में एक प्रेस कॉनफ्रेंस के दौरान कहा कि मोदी जी अब तीसरी बार सरकार बनाने जा रहे हैं.
Raja Bhaiya : मोदी जी बनाने जा रहे सरकार! राजा भैया ने कह दी बड़ी बात…#RajaBhaiya #india24x7livetv #upnews pic.twitter.com/1dIo3bUW5H
— India 24×7 live Tv (@india24x7livetv) May 30, 2024
Raja Bhaiya News : राजा भैया ने किया बड़ा ऐलान

लोकसभा चुनाव में राजा भैया का समर्थन किस तरफ है ये कह पाना मुश्किल है। इस बार राजा भैया ने अपने समर्थकों को फ्री हैंड वोट देने के बात कही है। इसके साथ ही उन्होंने प्रतापगढ़ सीट हो या कौशांबी कहीं से भी अपना प्रत्याशी नहीं उतारा और न ही भाजपा को समर्थन देने के बात कही। चुनावी दौर के बीच बीते दिन राजा भैया झारखंड का देवघर पहुंचे। यहां उन्होंने भाजपा सांसद निशिकांत दुबे से मुलाकात की। साथ ही मोदी सरकार और एनडीए के समर्थन में बड़ी बात बोल दी।
एक प्रेस कॉनफ्रेंस के दौरान उन्होंने ने कहा कि “इस बार मोदी जी तीसरी बार सरकार बनाने जा रहे हैं।” आगे कहा कि इस बार हमने लोकसभा चुनाव में अपना कोई प्रत्याशी नहीं उतारा है। न ही किसी पार्टी को अपना समर्थन दिया है। हमारे कार्यकर्ता अपने मन से मतदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मौजूदा लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने पूरे देश का दौरा तो नहीं किया है मगर इतना तो तय है कि इस बार भी केंद्र में प्रधानमंत्री मोदी की ही सरकार बनाने जा रही है।

Raja Bhaiya News : पिछली बार उतारे थे प्रत्याशी
रघुराज प्रताप उर्फ राजा भैया ने 2019 के लोकसभा चुनावों में अपनी पार्टी के प्रत्याशी उतारे थे। मालूम हो कि 2018 में जनसत्ता दल लोकतांत्रिक असितत्व में आई। इसके बाद 2019 लोकसभा चुनाव में प्रतापगढ़ और कौशांबी सीट पर प्रत्याशी उतारे थे।
पूर्व सांसद अक्षय प्रताप सिंह को प्रतापगढ़ से और कौशांबी सीट से पूर्व सांसद शैलेंद्र कुमार को उतारा था। अक्षय प्रताप चौथे और शैलेंद्र कुमार तीसरे नंबर पर रहे थे। वहीं राजा भैया ने 2022 के विधानसभा चुनाव में भी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक दल ने 24 सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे। इस बार यानि 2024 के चुनाव में राजा ने न तो प्रत्याशी उतारे और न ही खुलकर किसी पार्टी का समर्थन किया।

Raja Bhaiya News : पूर्वांचल की 13 सीटों पर एक जून को होना है मतदान
उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 13 सीटों पर आखिरी चरण में 1 जून को मतदान होने वाला है। इससे पहले राजा भैया का यह बयान सियासी नजरिए से काफी अहम माना जा रहा है।
हालांकि उनके प्रभाव वाली प्रतापगढ़ और कौशांबी लोकसभा सीटों पर मतदान पहले ही हो चुका है। राजा भैया की ठाकुर मतदाताओं पर मजबूत पकड़ मानी जाती रही है। ऐसे में उनका यह बयान पूर्वांचल के ठाकुर मतदाताओं के लिए बड़ा संकेत माना जा रहा है।
You may like

Pakistan Army Criticism: ‘हिंदुओं ने कभी इतनी क्रूरता नहीं की’, PAK मौलवी के बोलते ही बौखलाए जनरल आसिम मुनीर, पहुंचा दिया जेल!”

President Droupadi Murmu: भारत के आसमान में गूंजी राष्ट्रपति मुर्मू की दहाड़! अंबाला में ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ के बाद राफेल विमान में उड़ान, वायुसेना की शक्ति का प्रदर्शन

Raghavendra Pratap Singh Controversial Statement: कौन हैं राघवेंद्र प्रताप सिंह? ‘मुस्लिम लड़की लाओ, नौकरी पाओ’ वाले बयान से मचा सियासी भूचाल

Eighth Pay Commission: बड़ी खबर! 10 महीने का इंतजार खत्म, 8वां वेतन आयोग हुआ मंजूर, जल्द मिल सकती है मोटी सैलरी

Jaipur Delhi Highway bus fire: जयपुर-दिल्ली हाईवे पर चलती बस में लगी आग, 2 की मौत, कई घायल

MLA Om Prakash Singh Attacks BJP: खेसारी लाल नचनिया, तो हेमा मालिनी कौन सी सीता मैया…, विधायक ओम प्रकाश सिंह का भाजपा पर हमला







Pingback: Arvind Kejriwal News : क्या राउज एवेन्यू कोर्ट से CM केजरीवाल को मिलेगी राहत ? सुनवाई आज - भारतीय समाचार: ताज़ा ख़ब
Pingback: Noida Fire : नोएडा की सोसाइटी में AC फटने से लगी भीषण आग, कई फ्लैट आग की चपेट में - भारतीय समाचार: ताज़ा ख़बरे