News
Arvind Kejriwal News : क्या राउज एवेन्यू कोर्ट से CM केजरीवाल को मिलेगी राहत ? सुनवाई आज
Published
5 महीना agoon
By
News DeskArvind Kejriwal News : आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल से बाहर आए आरोपित दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से झटका मिलने के बाद जमानत बढ़ाने की मांग को लेकर अब निचली अदालत का रुख किया है। सीएम केजरीवाल ने गुरुवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में अंतरिम जमानत बढ़ाने की मांग को लेकर एक याचिका दायर की है, जिसकी सुनवाई गुरुवार को दोपहर दो बजे निर्धारित की है। शीर्ष अदालत से झटका मिलने के बाद केजरीवाल अपने सरेंडर से तीन दिन पहले निचली अदालत पहुंचे हैं। दिल्ली के सीएम ने जमानत बढ़ाने की मांग मेडिकल आधार पर की है।
Arvind Kejriwal News : नियमित और अंतरिम जमानत की मांग
इससे पहले बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने मेडिकल जांच कराने के लिए सीएम केजरीवाल अंतरिम जमानत एक सप्ताह बढ़ाने की मांग वाली याचिका को सुनवाई के लिए तत्काल सूचीबद्ध करने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद केजरीवाल ने निचली अदालत गए हैं। कोर्ट से केजरीवाल ने नियमित जमानत और अंतरिम जमानत दोनों की मांग की है। आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कोर्ट ने मेडिकल टेस्ट कराने के लिए 7 दिन और अंतरिम जमानत बढ़ाने की मांग की है।
Arvind Kejriwal News : याचिका पर केजरीवाल ने कही ये बात
अंतरिम जमानत बढ़ाने की वाली याचिका में दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि बिना वजह के वजन कम होना जिंदगी के लिए खतरा पैदा करने वाली बीमारियों का लक्षण है। मेरे हेल्थ की यह स्थिति आंशिक रूप से जेल अधिकारियों के कठोर व्यवहार की वजह से है। जमानत का एक और सप्ताह मुझे हेल्थ से जुड़ी परेशानियों की स्थिति के बारे जानकारी प्राप्त हो सकेगी, ताकि मैं अपना टेस्ट करा सकूं। मैंने अपनी अंतरिम जमानत का उपयोग केवल चुनाव प्रचार के लिए किया है और जिसके लिए उन्हें बहुत कम समय के दौरान दिल्ली और पूरे भारत में व्यापक रूप से यात्रा करनी पड़ी है।
Arvind Kejriwal News : तर्क के साथ तत्काल सुनवाई से इंनकार
सुप्रीम कोर्ट की वैकेशन बेंच केजरीवाल की जमानत बढ़ाने की मांग पर सुनवाई करते हुए कहा था कि केजरीवाल की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाला मामला पहले ही सुना जा चुका है और पहले से ही एक अलग बेंच द्वारा आदेश के लिए रिजर्व रखा गया है। इसलिए उनके तत्काल आवेदन का अदालत के समक्ष मामले से कोई संबंध नहीं है। बीते मंगलवार को जस्टिस जेके माहेश्वरी और जस्टिस केवी विश्वनाथन की वैकेशन बेंच ने वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी से कहा था कि केजरीवाल के आवेदन पर जल्द सुनवाई पर सीजेआई फैसला करेंगे।
Arvind Kejriwal News : 21 दिनों के लिए मिली है जमानत
बता दें कि पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को मौजूदा लोकसभा चुनाव के प्रचार अभियान को देखते हुए 10 मई को 21 दिनों की अंतरिम जमानत दी थी। कोर्ट ने केजरीवाल को सशर्त के आधार पर जमानत दी थी। बेल 1 जून तक के लिए है। 2 जून को केजरीवाल को सरेंडर करने का निर्देश है। अरविंद केजरीवाल दिल्ली शराब घोटाला मामले में आरोपी हैं। 21 मार्च को ईडी ने उन्हें गिरफ्तार किया था। वह दिल्ली की तिहाह जेल में बंद थे। केजरीवाल को 50 दिन तक जेल में बंद रहे। ईडी के आरोप हैं कि वह घोटाले के मुख्य साजिशकर्ता थे और सीधे तौर पर शराब कारोबारियों से रिश्वत मांगने में शामिल थे।
You may like
IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में अर्शदीप हासिल कर सकते हैं ये उपलब्धि, सभी से आगे निकलने का मौका
US Election: ट्रंप या कमला हैरिस, किसका जीतना भारत के लिए फायदेमंद? जानिए क्या बोले भारतीय अमेरिकी उद्योगपति
Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हो गया सफर…तनाव में था चालक, बार-बार आ रहा था फोन
Jaishankar: कनाडा में हिंदू मंदिर पर खालिस्तानियों के हमले से नाराजगी, विदेश मंत्री बोले- ये बेहद चिंताजनक
Salman Khan: ‘मंदिर जाकर माफी मांगो या पांच करोड़ दो’, बिश्नोई गैंग की सलमान खान को धमकी; पुलिस को आया मैसेज
Kareena Kapoor: अक्षय कुमार के साथ झिझकतीं थीं करीना कपूर, बोलीं- उनके साथ रोमांटिक सीन करना अजीब था