News
Randeep Hooda: रणदीप हुड्डा के मणिपुरी जयमाल का वीडियो आया सामने, दुल्हन लिन लैशराम ने अलग ही स्टाइल में पहनाई वरमाला
Published
10 महीना agoon
By
News DeskRandeep Hooda: बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम की शादी की रस्में बीते 29 नवंबर को मणिपुर के इंफाल में हुईं। शादी की रस्में मणिपुरी रीति-रिवाजों के अनुसार हुईं।
हाल ही में, रणदीप हुड्डा के मणिपुरी जयमाल का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में रणदीप हुड्डा को सफेद रंग की धोती और कुर्ते के साथ एक विशेष प्रकार की पगड़ी पहने हुए देखा जा सकता है। Randeep Hooda: जयमाल की रस्म के दौरान, रणदीप हुड्डा बैठे हुए हैं और लिन लैशराम खड़े होकर उन्हें वरमाला पहनाती हैं। इसके बाद, रणदीप हुड्डा भी लिन लैशराम को जयमाला पहनाते हैं।
Randeep Hooda: मणिपुरी संस्कृति में की शादी
इस रस्म में रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम दोनों ही बहुत खूबसूरत लग रहे हैं। रणदीप हुड्डा की पगड़ी मणिपुरी संस्कृति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह पगड़ी आमतौर पर सफेद रंग की होती है और इसमें एक गोल्डन रंग की गोटापट्टी लगी होती है।
मणिपुरी रीति-रिवाजों के अनुसार
लिन लैशराम ने भी मणिपुरी रीति-रिवाजों के अनुसार पोलाई पहनी हुई है। पोलाई एक प्रकार की सिलेंडरिकल स्कर्ट है जो बांस और मोटे फैब्रिक से बनाई जाती है।
रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम की शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। फैंस इस जोड़े को शादी की बधाई दे रहे हैं।
You may like
Nayanthara: का एक्स अकाउंट हुआ हैक, एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर दी जानकारी, फैंस से भी की ये अपील
Jaya Bachchan Video: जया बच्चन ने ऐसे होने वाली बहू करिश्मा कपूर को मिलवाया था मीडिया से, ब्लश करते हुए अभिषेक नहीं मिला पा रहे थे नजरें
Kareena Kapoor: बेस्टफ्रेंड मलाइका अरोड़ा के पिता के निधन के बाद करीना ने पोस्टपोन कर दिया है अपना काम, इवेंट में जाना किया कैंसिल
Ganesh Chaturthi 2024: ‘बप्पा’ के सच्चे भक्त हैं ये मशहूर सेलेब्स, खुद बनाते हैं भगवान गणेश की मूर्ति, देखें वीडियो
Alia Bhatt: बच्चों के सामने किताबें, अखबार पढ़ना बहुत जरूरी, पढ़िए जीवन का मर्म सिखाती आलिया भट्ट की चार बातें
Shilpa Shinde Wedding: शादी रचाने के लिए तैयार हैं ‘अंगूरी भाभी’, इस एक्टर की बनेंगी तीसरी पत्नी!