News
Rashmika-Vijay Video: जल्द शादी के बंधन में बंध सकते हैं विजय देवरकोंडा-रश्मिका मंदाना

Published
1 महीना agoon
By
News Desk
Rashmika-Vijay Video: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कई सालों से चर्चाएं हैं कि रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा (Rashmika-Vijay Dating) रिलेशनशिप में हैं, लेकिन अब तक इस कपल ने अपने रिलेशनशिप पर चुप्पी साधी हुई है, दोनों एक-दूसरे को अपना अच्छा दोस्त बताते हैं। विजय और रश्मिका दोनों ही दुनिया से अपना रिश्ता छिपाए रखना चाहते हैं, लेकिन मीडिया और लोगों की नजरों से इनका रिश्ता छिप नहीं पाया है। (Rashmika-Vijay Video) वहीं अब रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसके बाद इनके डेटिंग की खबरें एकदम पक्की हो चुकी हैं, और फैंस तो यह भी बात करने लगें हैं कि लगता है दोनों जल्दी ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं, आइए आपको भी दिखाते हैं।

Also Read –Neetu Kapoor: की नातिन पर भड़के नेटीजेंस, पैप्स के सामने कर दी अजीबो गरीब हरकत
Rashmika-Vijay Video: रश्मिका मंदाना-विजय देवरकोंडा वीडियो
रश्मिका मंदाना-विजय देवरकोंडा की डेटिंग की खबरें कन्फर्म हो गई है, दोनों का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसके बाद अब फैंस के बीच इनकी शादी की भी चर्चा होने लग गई है। (Rashmika-Vijay Video) जी हां! रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा कई सालों से रिलेशनशिप में हैं, इतना ही नहीं, दोनों अक्सर वेकेशन पर भी साथ में जाते रहते हैं, फैंस वेकेशन की तस्वीरें देख समझ जाते हैं कि दोनों साथ में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहें हैं। हालांकि एयरपोर्ट पर दोनों को एक साथ कभी नहीं स्पॉट किया गया, लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है कि दोनों को एयरपोर्ट पर साथ में स्पॉट तो किया ही गया साथ ही एक ही कार से जाते हुए भी दिखे।
Also Read –India-Canada Relations: मोदी-कार्नी की बड़ी मुलाकात, टूटी दूरियाँ, फिर से जुड़ेगा भरोसा!
रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा को बीती रात एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, इस दौरान दोनों मीडिया की नजरों से बचने की पूरी कोशिश कर रहे थे, लेकिन बच नहीं पाए, विजय और रश्मिका दोनों ने ही मास्क लगाया हुआ था, और दोनों ही एक ही कार में साथ में बैठे, जिससे एक बार फिर यह रयूमर्ड कपल लाइमलाइट में आ चुका है, वहीं फैंस तो इनकी शादी की बातें भी करने लगे हैं।
रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा (Rashmika-Vijay Video) के इस वीडियो पर रिएक्ट करते हुए एक यूजर ने लिखा, “मुझे तो इनकी शादी का इंतजार है।” दूसरे ने लिखा, “फाइनली साथ में पकड़े गए दोनों।” तीसरे ने लिखा, “लगता है इनकी जल्द ही शादी होने वाली है।” चौथे ने लिखा, “ब्यूटीफुल जोड़ी, अब तो शादी कर लो।” इसी तरह तमाम फैंस इनकी शादी से जुड़ा कमेंट कर रहें हैं।
You may like
War 2 Song Aavan Jaavan: सैयारा गाने को टक्कर देगा वॉर 2 का रोमांटिक गाना आवां-जावां हुआ रिलीज
Elvish Yadav Series: हीरो बनेंगे एल्विश यादव, हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट, सुन खुश हो उठेंगे फैंस
John Abraham Rohit Shetty New Movie: जॉन अब्राहम अपनी नई फिल्म में निभाएंगे राकेश मारिया का किरदार, जानिए कौन हैं राकेश मारिया
Aneet Padda New Movie: सैयारा मूवी के बाद अनीत पड्डा की खुली किस्मत, इन फिल्मों में आएंगी नजर
Pawan Singh Video: पवन सिंह अपनी पत्नी ज्योति सिंह के साथ करना चाहते हैं सुलह, कहा- जो बीत गई
Laughter Chefs 2 Winner: कौन जीता लाफ्टर शेफ, कितनी मिली प्राइज मिली, जानिए यहां