News
Ratan Tata Death: रतन टाटा के निधन से सदमे में हैं एक्स गर्लफ्रेंड सिमी गरेवाल, लिखी रुला देने वाली पोस्ट

Published
7 महीना agoon
By
News Desk
Ratan Tata Death: रतन टाटा की अचानक मौत की खबर से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है. जहां पूरा देश दुर्गा पूजा की तैयारी कर रहा है,वहीं 86 साल की उम्र में मां दुर्गा के शेर श्री रतन टाटा को भी खो दियाय अपने काम से, और बदलाव लाने के लिए रतन टाटा ने लाखों दिलों को छुआ है. जहां पूरा देश उनके निधन पर शोक मना रहा है, वहीं उनकी पुरानी दोस्त और एक्स गर्लफ्रेंड सिमी गरेवाल भी उनके निधन से टूट गई हैं. दिग्गज अभिनेत्री ने रतन टाटा के लिए एक रूला देने वाली पोस्ट भी शेयर की है.

Ratan Tata Death: सिमी गरेवाल ने रतन टाटा के लिए लिखा अलविदा नोट
राता टाटा के निधन की शॉकिंग खबर जैसे ही आई लोगों का उन्हें अलविदा कहने का तांता लग गया. वहीं सिमी गरेवाल ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर रतन टाटा के लिए एक नोट लिखा. जिसके साथ उनका गहरा इतिहास रहा है. (Ratan Tata Death) उन्होंने उन्हें अंतिम ‘विदाई ‘ देते हुए लिखा, “वे कहते हैं कि तुम चले गए.. तुम्हारा नुकसान सहन करना बहुत मुश्किल है.. बहुत मुश्किल.. अलविदा मेरे दोस्त..रतन टाटा.”

2011 में दिए एक इंटरव्यू में, सिमी से रतन टाटा के साथ उनके रिश्ते के बारे में सवाल किया गया था. इस पर सिमी ने एक्सेप्ट किया था कि उनका और रतन टाटा एक हिस्ट्री शेयर करते हैं. उन्होंने उनकी तारीफ करते हुए कहा था, “रतन और मैं बहुत पीछे चले गए हैं. वह परफेक्शन हैं, उनमें ह्यूमर की अच्छी सेंस है, वे विनम्र हैं और एक परफेक्ट जेंटलमैन हैं. पैसा कभी भी उनकी ड्राइविंग फोर्स नहीं रहा है. वह भारत में इतना रिलैक्स नहीं हैं जितना कि वह विदेश में हैं.”

10 अक्टूबर 2024 को रतन टाटा ने अंतिम सांस ली
इस हफ्ते की शुरुआत में, रतन टाटा के बीमार होने के रूमर्स इंटरनेट पर फैल गए थे लेकिन उन्होंने दावों को खारिज कर दिया और कहा कि उनकी उम्र से संबंधित स्थितियों के कारण यह सिर्फ एक रेग्यूलर मेडिकल जांच थी. उन्होंने लोगों से उनके स्वास्थ्य के बारे में गलत सूचना न फैलाने की भी अपील की थी. लेकिन 10 अक्टूबर, 2024 को उनके निधन की खबर मिली. (Ratan Tata Death) 86 साल की उम्र में रतन टाटा का मुंबई के अस्पताल में निधन हो गया।.रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी हालत सीरियस थी और वह आईसीयू में थे.
You may like
Nushrratt Bharuccha On Nepotism: नेपोटिज्म पर बोलीं नुसरत भरूचा, ‘वो उन दरवाजों को खटखटा सकते हैं जहां का मुझे एड्रेस भी नहीं पता’
Karan Johar: डीजे वाले ने बजाया ‘चन्ना मेरेया’ सॉन्ग, दूल्हे ने तोड़ दी शादी, करण जौहर के उड़े होश
Pahalgam Attack: पहलगाम हमले पर उठाए गए अभिनेता के कदम का यूजर्स ने किया स्वागत, बोले- आप पर फख्र है
Ridhi Dogra: ‘अबीर गुलाल’ से जुड़ी रिद्धि डोगरा ने बॉलीवुड को दी ये बेहतरीन फिल्में, सलमान के साथ किया काम
Pahalgam Attack: ‘अब तो पाकिस्तान से सीधा युद्ध होना चाहिए..’, जानें किस एक्ट्रेस की बहन ने कही ये बात?
Munawar Faruqui-Anjali Arora: मुनव्वर फारुकी ने अंजली अरोड़ा का उड़ाया मजाक, सरेआम की गंदी बेइज्जती
Pingback: Ratan Tata Death: रतन टाटा का उत्तराधिकारी कौन, रेस में ये तीन नाम, जानें कौन सबसे आगे - नौ दुनिया : देश विदेश की
Pingback: Ratan Tata Death: 'पूरे ताज होटल को बम से उड़ा दो, लेकिन बच न पाए एक भी आतंकी', 26/11 हमले पर रतन टाटा ने जीत लिया
Pingback: ASEAN India Summit: 'दक्षिण चीन सागर की शांति', आसियान शिखर सम्मेलन में इशारों में PM मोदी ने ड्रैगन को दी चे