News
Raveena Tandon Movies: इस एक्ट्रेस ने एक साल में दी थी 8 सुपरहिट फिल्में, शाहरुख खान की मूवी को किया था रिजेक्ट, आज भी करती हैं इंडस्ट्री पर राज
Published
3 सप्ताह agoon
By
News DeskRaveena Tandon Movies: बॉलीवुड में कई ऐसे सेलेब्स हैं जिन्हें पहले रिजेक्ट कर दिया गया था मगर बाद में उन्होंने अपनी मेहनत केदम पर इंडस्ट्री में जगह बनाई और उन्हें रिजेक्ट करने वालों के मुंह पर ताला लगा दिया था. ऐसी ही एक एक्ट्रेस हैं जिन्होंने एक साल 8 हिट फिल्में दी थीं. उन्होंने माधुरी दीक्षित, करिश्मा कपूर को खूब टक्कर दी है. उन्होंने सलमान, अक्षय कुमार के साथ काम किया था. ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि रवीना टंडन हैं.
रवीना ने बॉलीवुड में फिल्म पत्थर के फूल से डेब्यू किया था. (Raveena Tandon Movies) ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. हालांकि जब वो अपना एक्टिंग करियर शुरू करती उन्हें बहुत स्ट्रगल करना पड़ा. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो फ्लोर से उल्टी साफ किया करती थीं.
Raveena Tandon Movies: 10th के बाद से कर रही थीं काम
एक इंटरव्यू में बात करते हुए रवीना ने कहा था-, उन्होंने फर्श साफ करने और उल्टी पोंछने से शुरुआत की.मैंने स्टूडियो के फर्श की सफाई से लेकर स्टॉल के फर्श और स्टूडियो के फर्श और सामान से उल्टी पोंछने तक की शुरुआत की और मैंने प्रहलाद कक्कड़ को असिस्ट किया. मुझे लगता है कि मैं सीधे 10वीं कक्षा से हूं. उस समय भी, वे कहते थे कि आप स्क्रीन के पीछे क्या कर रहे हैं? आपको स्क्रीन के सामने रहना होगा; यही आपके लिए है और मैं कहती थी, ‘नहीं, नहीं, मैं एक एक्ट्रेस हूं, कभी नहीं. इसलिए मैं वास्तव में इस इंडस्ट्री में डिफ़ॉल्ट रूप से हूं, मैंने कभी यह नहीं सोचा कि मैं एक एक्ट्रेस बनूंगी.
8 फिल्में हुईं हिट
रवीना ने खुलासा किया था कि उन्हें कई फिल्मों से रिजेक्ट कर दिया गया था. हालांकि 1994 में उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर राज किया था. उनकी एक साल में 10 फिल्में आईं थीं जिसमें से 8 बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थीं. जिनमें से चार से उस साल सबसे ज्यादा कलेक्शन किया था.
शाहरुख खान की फिल्म रिजेक्ट की थी
बाद में उन्होंने शाहरुख खान के साथ डर जैसी फिल्में ठुकरा दीं, जो एक बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई. हालांकि, उन्होंने शाहरुख खान के साथ दो फिल्मों में काम भी किया, जो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाईं. 2006 में रवीना ने एक्टिंग से ब्रेक लिया और फिर ओटीटी पर कमबैक किया. कमबैक के बाद से रवीना एक से बढ़कर एक वेब सीरीज में नजर आ रही हैं.
You may like
Pushpa 2: उत्तरी अमेरिका में पहले दिन नंबर वन नहीं बन सकी ‘पुष्पा 2’, जानिए किन फिल्मों से रही पीछे?
Maharashtra Mahayuti: अब गृह मंत्रालय लेने पर अड़े एकनाथ शिंदे? शिवसेना बोली- जब फडणवीस उपमुख्यमंत्री थे तब…
Chitrakoot Road Accident: हाईवे पर ट्रक और बोलेरो की जोरदार भिड़ंत, छह की मौत और पांच घायल, अस्पताल में भर्ती
Rahul Gandhi: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस पर लगा जाम तो राहुल गांधी पर भड़क उठे लोग, घंटों के ट्रैफिक से हुए परेशान
Maharashtra Oath Ceremony: PM मोदी, अमित शाह, 1000 लाडली बहन…, देवेंद्र फडणवीस के शपथ समारोह की गेस्ट लिस्ट आई सामने, जानें कौन-कौन होंगे शामिल
Naga-Sobhita Wedding: आज तेलुगु ब्राह्मण रीति-रिवाज से शादी करेंगे नागा-शोभिता, जानें-किस मूहुर्त पर लेंगे सात फेरे
Pingback: Kartik Purnima: कार्तिक पूर्णिमा आज: अयोध्या सहित प्रमुख गंगा घाटों पर सुबह से स्नान, सरयू तट पर हजारों ने ल
Pingback: UP News: राजधानी लखनऊ में ठंड ने दी दस्तक, सुबह छाया घना कोहरा, नजदीकी जिलों में भी कोहरे के साथ बढ़ी ठंड
Pingback: Maharashtra: 'अब तो उद्धव शिवसेना ने भी बाला साहेब को हिंदू हृदय सम्राट कहना बंद किया', फडणवीस का राहुल