News
Republic Day: Kartik Aaryan ने फैंस को दिया बड़ा तोहफा, देखें जरूर! वरना….
Published
8 महीना agoon
By
News DeskRepublic Day: बॉलीवुड इंडस्ट्री के उभरते हुए अभिनेता कार्तिक आर्यन का इन दिनों खूब बोलबाला है। वह तेजी से कामयाबी की सीढ़ियां (Republic Day) चढ़ रहें हैं, उन्होंने इतने कम समय में इंडस्ट्री में अपनी ऐसी दमदार पहचान बनाई है कि बड़े-बड़े फिल्ममेकर्स उनके साथ काम करना चाहते हैं।
वैसे तो कार्तिक आर्यन की पाइपलाइन में इस वक्त कई फिल्में हैं, लेकिन इन दिनों वह अपनी फिल्म “चंदू चैंपियन” को लेकर चर्चा में बनें हुए हैं और अब तो आज गणतंत्र दिवस के मौके पर उन्होंने इस फिल्म से जुड़ा एक पोस्ट शेयर कर अपने फैंस का दिन ही बना दिया। जी हां! आइए आपको भी दिखाते हैं।
Republic Day: कार्तिक आर्यन ने शेयर की चंदू चैंपियन की एक झलक
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की आने वाली फिल्म “चंदू चैंपियन” को लेकर उनके फैंस में जबरदस्त क्रेज बना हुआ है, हालांकि फिल्म की शूटिंग अभी की जा रही है। वहीं अब गणतंत्र दिवस के मौके पर कार्तिक आर्यन ने “चंदू चैंपियन” से अपनी एक झलक साझा करते हुए देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।
कार्तिक आर्यन ने “चंदू चैंपियन” से अपनी जो तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है उसमें अभिनेता वर्दी और टोपी लगाए नजर आ रहें हैं, उनके चेहरे पर बेहद गंभीरता दिख रही है। अपने इस शानदार लुक को शेयर करते हुए कार्तिक आर्यन कैप्शन में लिखते हैं, “चैंपियन होना हर भारतीय के खून में होता है। जय हिन्द! गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं । चंदू चैंपियन।”
कार्तिक आर्यन के लुक के दीवाने हुए फैंस
कार्तिक आर्यन ने जैसे ही “चंदू चैंपियन” से अपनी ये झलक शेयर की, फैंस नजरे टिकाए उन्हीं को देखते रह गए। वहीं कुछ फैंस को कार्तिक का इतना शानदार लुक देख कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पा रहें हैं, कार्तिक के इस लुक ने फैंस को बहुत अधिक उत्साहित कर दिया है। आइए आपको कुछ फैंस के कमेंट्स दिखाते हैं।
एक फैन ने लिखा है, “इस यूनिफॉर्म में तुम बहुत अच्छे लग रहे हो, चंदू चैंपियन के लिए और अधिक इंतजार करना बेहद मुश्किल है।” दूसरे ने लिखा, “कितना पाॅवर फुल लुक है।” तीसरे ने लिखा, “मुझे पता है तुम किल करने वाले हो।” वहीं एक अन्य ने लिखा, “गणतंत्र दिवस पर क्या बेहतरीन गिफ्ट है।” इसी तरह फैंस कार्तिक के लुक की तारीफ करते दिखाई दे रहें हैं।
कार्तिक आर्यन ने अपनी फिल्म “चंदू चैंपियन” के लिए फिजिकल तौर पर बहुत अधिक मेहनत की है, उन्होंने थोड़ी बहुत झलकियां सोशल मीडिया पर भी शेयर की थी। कार्तिक आर्यन के साथ इस फिल्म में और कौन से कलाकार नजर आएंगे, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। फिल्म का निर्देशन कबीर खान ने किया है। कार्तिक की ये फिल्म 14 जून को सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज की जायेगी, वहीं इसी दिन कंगना रनौत की “इमरजेंसी” भी रिलीज होगी, ऐसे में कंगना रनौत और कार्तिक आर्यन के बीच कांटे की टक्कर होने वाली है।
You may like
Rashid Khan Marriage: राशिद खान ने शादी करके तोड़ दिया बड़ा वादा! जानें किस बात पर खरे नहीं उतर सके अफगानी स्पिनर
Classical Language Status to Marathi: ‘BJP को हर चीज का श्रेय लेने की आदत है’, मराठी को शास्त्रीय भाषा का दर्जा मिलने पर बोले संजय राउत
Singham Again Trailer: बेबी गर्ल के आने के बाद पहली बार फिल्म के ट्रेलर पर नजर आएंगी दीपिका पादुकोण
Jharkhand: पोलपोल की पवन भूमि पर श्री राम चरित मानस नवाह्न परायण यज्ञ का भव्य शुभारंभ
Shardiya Navratri Diet Plan: इस तरह नवरात्रि में रखेंगे व्रत तो रहेंगे एनर्जी से भरपूर, छू भी नहीं पाएगी थकान, Dietician से जानें सही तरीका
Jamaica PM Andrew Holness: भारत दौरे पर आए जमैका के पीएम की सुरक्षा में चूक, संसद के गेट पर रोका गया