Connect with us

News

Sadhvi Prachi: ‘लॉरेंस बिश्नोई गांधीवादी है, असली काम…’, सलमान खान का जिक्र कर बोलीं साध्वी प्राची

Published

on

Sadhvi Prachi: हरिद्वार से मुजफ्फरनगर पहुंची हिंदूवादी नेत्री साध्वी प्राची ने ह्रदय स्थल शिव चौक पर पहुंचकर पहले शिव मूर्ति पर पूजा-अर्चना की. फिर मीडिया से बात करते हुए अपन बयान में उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई द्वारा सलमान खान को दी गई धमकी पर बोलते हुए कहा की बिश्नोई असली गांधीवादी है, बिश्नोई तो गाँधी का असली काम कर रहा है.

Sadhvi Prachi

अक्सर अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाली हिंदूवादी नेत्री साध्वी प्राची एक बार फिर सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई को लेकर दिए गए अपने बयान को लेकर चर्चाओं में हैं. (Sadhvi Prachi) उन्होंने कहा कि मैं किसी अपराधी का समर्थन नहीं कर रही हूँ लेकिन बिश्नोई पक्का गाँधीवादी है, क्योंकि गाँधी जी भी प्रकृति की पूजा करते थे बिश्नोई समाज भी प्रकृति की पूजा करता है. जीवों की रक्षा कर रह है, गाँधी जी भी जीव-जानवरों से प्रेम करते थे, ये भी जीव-जंतुओं से प्रेम करता है.

वहीं मुजफ्फरनगर पहुंची साध्वी प्राची ने कहा कि बुढ़ाना के अंदर एक बहुत बड़ी घटना होने जा रही थी जिसमें मुजफ्फरनगर दहलने से बाल-बाल बच गया. (Sadhvi Prachi) मुजफ्फरनगर को दहलाने के लिए कुछ लोग साजिश कर रहे हैं और ये पश्चिमी उत्तर प्रदेश बारूद के ढेर पर बैठा हुआ है. सरकार को संज्ञान में लेकर के बहुत तेजी के साथ सरकार अपनी खुफिया एजेंसिया लगाए. इसके साथ ही सरकार कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे.

इसके साथ ही साध्वी प्राची ने उत्तराखंड लागू होने जा रहे UCC पर कहा कि मुझे बहुत अच्छा लग रहा है और उत्तराखंड के लोगों को भी बहुत अच्छा लग रहा है. उत्तराखंड में जल्दी से जल्दी UCC आए ये बहुत जरूरी है. यूपी उपचुनाव को लेकर साध्वी प्राची ने कहा कि 9 की 9 सीट भाजपा की आएंगी. मैं अखिलेश यादव को क्या कहूं क्योंकि समझ से बाहर हैं.

Continue Reading
2 Comments

2 Comments

  1. Pingback: Amala Paul Birthday: 12 साल बड़े डायरेक्टर संग इस एक्ट्रेस ने रचाई थी पहली शादी, फिर हुआ तलाक, अब दूसरी शादी करके

  2. Pingback:  Gurugram News: मकान में लगी भीषण आग, जिंदा जले चार लोग; गारमेंट कंपनी में करते थे टेलर का काम - भारतीय समाचार

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *