News
Saharanpur News : बसपा MLC मोहम्मद इकबाल के खिलाफ मामले में ED का शिकंजा , कुर्क की 4440 करोड़ की सम्पत्ति
Published
7 महीना agoon
By
News DeskSaharanpur News : यूपी के सहारनपुर में ED ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने मायावती की पार्टी बसपा के पूर्व एमएलसी व खनन माफिया हाजी इकबाल की 4 हजार करोड़ से अधिक की संपत्तियों को अटैच कर दिया है। हाजी इकबाल की यूनीवर्सिटी की 4440 करोड़ रुपये की बिल्डिंग और जमीन कुर्क की गई है। ईडी के मुताबिक, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच एजेंसी ने एक अनंतिम कुर्की आदेश जारी किया था, इसके बाद खनन माफिया हाजी इकबाल की 121 एकड़ की जमीन और उसकी ग्लोकल यूनिवर्सिटी की इमारत को जब्त कर लिया गया है।
Saharanpur News : इन लोगों को किया गया नामजद
ईडी के मुताबिक, ग्लोकल यूनिवर्सिटी को अब्दुल वहीद एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के जरिए संचालित किया जा रहा था, जिसके नियंत्रण, प्रबंधन और संचालन मोहम्मद इकबाल और उनके परिवार के सदस्यों द्वारा किया जाता है। ईडी ने करीब 10 वर्ष पूर्व मोहम्मद इकबाल के खिलाफ सीबीआई द्वारा दर्ज की गयी खनन घोटाले की एफआईआर के आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज करते हुए जांच शुरू की थी।
ईडी ने इस मामले से संबंधित एक बयान में कहा कि ये संपत्तियां अब्दुल वहीद एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के नाम पर रजिस्टर्ड हैं। यह मुकदमा सहारनपुर में खनन के पट्टों में हुई धांधली से जुड़ा था, जिसमें लीज होल्डर महमूद अली, दिलशाद, मोहम्मद इनाम, महबूब आलम (अब मृत), नसीम अहमद, अमित जैन, विकास अग्रवाल, मोहम्मद इकबाल का बेटा मोहम्मद वाजिद, मुकेश जैन, पुनीत कुमार जैन और कुछ अज्ञात सरकारी अधिकारियों को नामजद किया गया था।
ईडी की जांच से पता चला कि सभी खनन फर्मों का स्वामित्व और संचालन मोहम्मद इकबाल के पास था। इकबाल और उसके करीबियों की कंपनियां और फर्में सहारनपुर और आस-पास के इलाकों में बड़े पैमाने पर अवैध खनन में शामिल थीं।
Saharanpur News : इकबाल के चारों बेटे जेल में हैं बंद
इसके जरिए मोहम्मद इकबाल के साथ करोड़ों रुपये का लेन-देन किया गया, जबकि इन कंपनियों से उसका कोई कारोबारी संबंध नहीं था। इतना ही नहीं, मोहम्मद इकबाल ने इस अवैध कमाई को आयकर विवरण में इसे छिपा लिया गया था। बाद में मोहम्मद इकबाल ने सारी धनराशि अब्दुल वहीद एजुकेशनल ट्रस्ट के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी। अधिकतर रकम को असुरक्षित कर्ज और दान के रूप में दिया जाना दर्शाया गया था।
बाद में ट्रस्ट ने इस धनराशि का उपयोग यूनिवर्सिटी की भूमि खरीदने और भवनों के निर्माण के लिए किया। ईडी की जांच में सामने आया है कि इस तरह करीब 500 करोड़ रुपये ट्रस्ट के जरिए ग्लोकल यूनिवर्सिटी में निवेश किए गये। वर्तमान में यूनिवर्सिटी की भूमि और भवनों की बाजार कीमत 4440 करोड़ रुपये है। बता दें मोहम्मद इकबाल के चार बेटे और भाई अलग-अलग मामलों में जेल में बंद हैं।
You may like
Priya Saroj on Raju Das: मुलायम सिंह पर राजू दास ने की अभद्र टिप्पणी, भड़कीं Priya Saroj
Lucknow News: प्रदेश में मौसम ने लिया यू-टर्न, इन जिलों में आज बारिश की चेतावनी, कोहरे और वज्रपात का भी जारी हुआ अलर्ट
Maha Kumbh 2025 Seema Haider: ‘मैं महाकुंभ नहीं जा सकती’: सीमा हैदर चढ़वाएंगी 51 लीटर दूध, प्रयागराज में उनकी इच्छा पूरी करेंगे उनके ये भाई
Unnao News: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर आग का गोला बनी चलती हुई बस, खिड़की से कूदकर 50 यात्रियों ने बचाई जान
UP News: इटली की महिलाओं ने योगी को सुनाई रामायण की चौपाई और ‘शिव तांडव’, सीएम ने दिया ये रिएक्शन
Mahakumbh Fire: मेले में आग लगने की घटना की होगी मजिस्ट्रेटी जांच, एडीएम और सेक्टर मजिस्ट्रेट की टीम गठित
Pingback: NEET Paper Leak Case : EOU ने 9 परीक्षार्थियों को पूछताछ के लिए बुलाया, सॉल्वर गिरोह के साथ लिंक को लेकर होगी पूछता