News
Arunachal Pradesh: राजधानी ईटानगर में गोप्रतिष्ठा ध्वज फहराया शङ्कराचार्य जी महाराज ने
Published
4 महीना agoon
By
News DeskArunachal Pradesh: आज गोध्वज स्थापना भारत यात्रा के 5वें दिन ‘परमाराध्य’ परमधर्माधीश उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शङ्कराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वती ‘१००८’ अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर के डोनीपोलो एयरपोर्ट पहुँचें।
अरुणाचल प्रदेश छात्र सङ्गठन ने विगत कई दिनों से शङ्कराचार्य जी के आगमन का तगड़ा विरोध कर रहा था।आज नियत समय पर शङ्कराचार्य जी महाराज डोनीपोलो एयरपोर्ट ईटानगर पहुँचे। (Arunachal Pradesh) ADC बालिजान श्री तकारावा जी ने शङ्कराचार्य जी से संवाद किया और प्रार्थना किया कि आप नगर में प्रवेश ना करें क्योंकि आपके प्रवेश से शहर की कानून व्यवस्था बिगड़ जाएगी।
जिसपर परमधर्माधीश ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु शङ्कराचार्य जी महाराज ने कहा कि हम अरुणाचल प्रदेश की संस्कृति का, यहाँ के लोगों का और सबका सम्मान करते हैं, हम संवैधानिक रूप से अपने देश के किसी भी कोने में जाकर अपनी बात कह सकते हैं। आज हम यहाँ आकर अपने प्रण को दोहरा रहे हैं।शङ्कराचार्य जी महाराज ने ADC के माध्यम से विरोध कर रहे छात्रों को संवाद के लिये आमन्त्रित किया। (Arunachal Pradesh) ADC महोदय उनके पास गए और छात्रों से बात करके पुनः शङ्कराचार्य जी महाराज को सूचित किया कि ‘हमारे समूह में अपनी बात सही से शङ्कराचार्य जी महाराज के सामने रखने वाला कोई जिम्मेदार व्यक्ति नही है।
किसी जिम्मेदार व्यक्ति की अनुपस्थिति में शङ्कराचार्य जी महाराज ने 20 मिनट का वीडियो सन्देश देकर अपनी बात अरुणाचल प्रदेश के सम्मानित नागरिकों को कहकर प्रतीकात्मक गोप्रतिष्ठा ध्वज फहराकर अपने गौरक्षा के प्रण को दृढता से दोहराया।
छात्र सङ्गठन सहित समस्त अरुणाचल प्रदेश के निवासियों से शङ्कराचार्य जी ने अनुरोध किया है कि आप इस विषय में संवाद करिए ताकि इस समस्या का पूर्ण समाधान हो सके।
शङ्कराचार्य जी महाराज के साथ उपस्थित रहे श्री गोपालमणि जी महाराज, स्वामी अम्बरीशानन्द सरस्वती जी महाराज, मुकुन्दानन्द ब्रह्मचारी , देवेन्द्र पाण्डेय जी, शैलेन्द्र योगीराज जी आदि।
उक्त जानकारी परमधर्माधीश शंकराचार्य जी महाराज के मीडिया प्रभारी संजय पाण्डेय ने दी है।
Arunachal Pradesh: संजय पाण्डेय-मीडिया प्रभारी।
परमाराध्य परमधर्माधीश ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य जी महाराज।
You may like
Lucknow News: प्रदेश में मौसम ने लिया यू-टर्न, इन जिलों में आज बारिश की चेतावनी, कोहरे और वज्रपात का भी जारी हुआ अलर्ट
Bahraich News: बहराइच में दस दिन में दूसरी बार तेंदुए का हमला, आठ साल की बच्ची की ली जान
Germany News: जर्मनी के क्रिसमस बाजार में घुसी गाड़ी ने मचाया आतंक, 2 लोगों की मौत, 68 घायल
Mukesh Khanna Reaction: सोनाक्षी सिन्हा की लताड़ के बाद मुकेश खन्ना ने दिया जवाब, बोले- ‘मैं सरप्राइज्ड हूं तुमने रिएक्ट करने में इतना समय लगा दिया’
Congress Protest: लखनऊ में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन तेज, प्रभारी अविनाश पांडे नजरबंद, हिरासत में कई कार्यकर्ता
Sunil Pal Kidnapping Case: मेरठ पुलिस का तगड़ा एक्शन, 5 फरार अपहरकर्ताओं पर 25-25 हजार का इनाम किया घोषित
Pingback: Dehradun News: उत्तराखंड में महंगाई ने बिगाड़ा लोगों का बजट, सब्जी और आटे-दाल की कीमतों में उछाल - भारतीय सम