News
Shardiya Navratri 2024: नवरात्रि में दिखाना है सादगी भरा अंदाज तो पहनें इस तरह के आउटफिट

Published
11 महीना agoon
By
News Desk
Shardiya Navratri 2024: शारदीय नवरात्रि के त्योहार का इंतजार लोग सालभर करते हैं। इस त्योहार में हर कोई अपने घर मां दुर्गा की स्थापना करता है और उनकी सच्चे मन से पूजा-अर्चना करता है। ऐसी मान्यता है कि जो भी व्यक्ति मां दुर्गा की पूजा सच्चे मन से करता है, तो उसकी हर मनोकामना पूरी होती है। (Shardiya Navratri 2024) बहुत सी जगहों पर तो मां दुर्गा की पूजा के लिए बड़े-बड़े पंडाल लगाए जाते हैं, जिनमें तमाम तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।

मां दुर्गा की पूजा में महिलाएं खूब संजती और संवरती है, क्योंकि मां दुर्गा को साज-श्रृंगार काफी ज्यादा प्रिय है। ऐसे में अगर आप नवरात्रि की पूजा में अपना खूबसूरत और सादगी भरा अंदाज दिखाना चाहती हैं तो कुछ अभिनेत्रियों के लुक से टिप्स ले सकती हैं। (Shardiya Navratri 2024) यहां हम आपको कुछ ऐसी ही अभिनेत्रियों के लुक्स दिखाने जा रहे हैं, जो दुर्गा पूजा के लिए बेस्ट हैं।

Shardiya Navratri 2024: पारंपरिक बंगाली साड़ी
दुर्गा पूजा के वक्त आप चाहें तो पारंपरिक बंगाली स्टाइल में साड़ी पहन सकती हैं। ऐसी साड़ी के साथ हाथों में मेहंदी और पैरों में आलता अवश्य लगाएं। इसके साथ-साथ गले में ज्वेलरी और हाथों में चूड़ी पहनने से ही आपका ये लुक पूरा होगा।

साड़ी
पूजा-पाठ के समय साड़ी सबसे सही रहती है। (Shardiya Navratri 2024) ऐसे में आप भी दुर्गा पूजा में काजोल के जैसी साड़ी पहनकर अपना खूबसूरत और सादगी भरा अंदाज दिखा सकती हैं। इसके साथ माथे पर बिंदी लगाकर हाथों में चूड़ियां अवश्य पहनें। ये आपके लुक को कंप्लीट करेंगी।
सूट
रानी मुखर्जी के जैसा लाल रंग का सूट आप दुर्गा पूजा में पहन सकती हैं। लाल रंग वैसे भी पूजा में पहनना शुभ माना जाता है। ऐसे में आप भी इसी तरह का लाल सूट अपने लिए बनवाएं और उसे पहनकर अपना सादगी भरा अंदाज दिखाएं।

अनारकली सूट
कुछ अलग पहनना चाहती हैं तो अनारकली सूट बेस्ट रहेगा। हिना खान के जैसा सूट आप अपने लिए तैयार करा सकती हैं। हरे रंग के सूट के साथ नीले रंग का दुपट्टा कैरी करें। (Shardiya Navratri 2024) ऐसे लुक के साथ बालों में जूड़ा बनाएं, ताकि आपका लुक खूबसूरत दिखे।

लहंगा
पूजा के दौरान आप चाहें तो हल्का शिफॉन वाला लहंगा पहन सकती हैं। फुल स्लीव का ब्लाउज और उसके साथ प्रिंटेड शिफॉन फैब्रिक का लहंगा आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करेगा। इसके साथ अपने बालों को खुला रखें, ताकि आपका लुक प्यारा दिखे।
नौवारी साड़ी
पूजा के लिए अगर खूबसूरत लुक पाना चाहती हैं तो महाराष्ट्रियन स्टाइल में नौवारी साड़ी पहनें। ये काफी आरामदायक रहती है। (Shardiya Navratri 2024) इसे पहनकर आप कंफर्टेबल भी रहेंगी। इसे अलग लुक देने के लिए आप नौवारी साड़ी के साथ बेल्ट लगा सकती हैं।
You may like
PM Narendra Modi: कितना भी दबाव आए, किसानों के हितों से समझौता नहीं करेंगे, ट्रंप को पीएम मोदी का जवाब
Amit Shah: “हाउस अरेस्ट वाली बात झूठी”, धनखड़ के इस्तीफे पर अमित शाह का जवाब
Rambhadracharya: ‘आजकल मूर्ख भी कथावाचन कर रहे’, प्रेमानंद महाराज पर क्या बोल गए स्वामी रामभद्राचार्य
US News: ट्रंप प्रशासन का बड़ा कदम, 5.5 करोड़ वीजा की समीक्षा, अवैध पाए जाने पर होगी वापसी
Chamoli Cloudburst: उत्तराखंड में आधी रात को फिर फटा बादल, चमोली में घर-दुकानें हुईं तबाह, एक लड़की की मौत
Parliament Security Breach: संसद भवन में सुरक्षा में बड़ी चूक: युवक दीवार फांदकर परिसर में घुसा, पुलिस ने पकड़ा
Pingback: US News: अमेरिका में एक महीने में दूसरी बार मंदिर में तोड़फोड़, आपत्तिजनक नारे भी लिखे गए, जानें कहां ह
Pingback: US News: ट्रंप के बाद ओबामा की सुरक्षा में चूक, हथियारबंद शख्स पूर्व राष्ट्रपति की कार के पास पहुंचा, फ
Pingback: US Presidential Election: अमेरिका-मैक्सिको सीमा का दौरा कर प्रचार को धार देंगी कमला हैरिस, अवैध प्रवास के कारण सं
Pingback: IND vs BAN: 'अगर पंत ने छक्का लगाया तो...', रिपोर्ट में दावा- कानपुर स्टेडियम यह हिस्सा असुरक्षित, कल से
Pingback: Arunachal Pradesh: राजधानी ईटानगर में गोप्रतिष्ठा ध्वज फहराया शङ्कराचार्य जी महाराज ने - भारतीय समाचार: ताज