Connect with us

News

Shri Kalki Dham: आज संभल पहुंचेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ, पीएम मोदी के दौरे की तैयारियों का लेंगे जायजा

Published

on

Shri Kalki Dham: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) आज यूपी के संभल (Sambhal) जनपद पहुंचेंगे, जहां वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के आगमन की तैयारियों का जायजा लेंगे और अधिकारियों को जरुरी दिशा निर्देश देंगे. पीएम मोदी 19 फरवरी को संभल में आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod Krishnam) के श्री कल्कि धाम के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे.

Shri Kalki Dham: श्री कल्कि धाम के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे पीएम मोदी

19 फरवरी को श्री कल्कि धाम के शिलान्यास का कार्यक्रम हैं, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. इस कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक हलचल तेज हो गई हैं. (Shri Kalki Dham) प्रशासन की ओर से यहां हेलीपैड भी तैयार करवाए जा रहे हैं.

सीएम योगी करेंगे तैयारियों का जायजा

सीएम योगी आज संभल पहुंचकर कार्यक्रम स्थल का दौरा करेंगे और तैयारियों का जायजा लेंगे. वो अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, स्वच्छता व्यवस्था और अन्य व्यवस्थाओं पर चर्चा करेंगे.

प्रशासन अलर्ट मोड पर

पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड पर है. सुरक्षा व्यवस्था के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया जाएगा. यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए भी पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं.

श्री कल्कि धाम

श्री कल्कि धाम हिंदुओं का एक प्रमुख तीर्थस्थल है. यह भगवान कल्कि को समर्पित है. माना जाता है कि भगवान कल्कि भविष्य में कलियुग के अंत में दुष्टों का नाश करने और पृथ्वी पर सतयुग की स्थापना करने के लिए अवतार लेंगे.

बीजेपी की ग्राम परिक्रमा यात्रा का आग़ाज़

सीएम योगी आदित्यनाथ आज बीजेपी के ग्राम परिक्रमा यात्रा कार्यक्रम में भी शामिल होंगे. जिसकी शुरुआत मुज़फ़्फ़रनगर से हो रही है. (Shri Kalki Dham) इस ग्राम परिक्रमा की शुरू बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ भी इसमें हिस्सा लेंगे. जेपी नड्डा यहाँ के फ़िरोज़पुर गाँव जाएंगे और ग्राम परिक्रमा करेंगे. इसके बाद वो यहाँ के किसानों से बात करेंगे और एक सभा को भी संबोधित करेंगे. इस अभियान के तहत बीजेपी किसा नों को अपने साथ लाने की क़वायद में जुटी है. बीजेपी किसान मोर्चा के सदस्य घर-घर जाकर मोदी सरकार द्वारा किसानों के लिए लाई गईं योजनाओं के बारे में बताएंगे.

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *