News
Singham Again Trailer: बेबी गर्ल के आने के बाद पहली बार फिल्म के ट्रेलर पर नजर आएंगी दीपिका पादुकोण

Published
12 महीना agoon
By
News Desk
Singham Again Trailer: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह पिछले महीने ही पेरेंट्स बने हैं. इस कपल के घर नन्ही परी आई है. बेबी गर्ल के जन्म के बाद से दीपिका और रणवीर दोनों ही बेटी की देखभाल में लगे हुए हैं. बेटी की परवरिश करने के लिए दीपिका ने काम से भी ब्रेक लिया हुआ है. (Singham Again Trailer) हालांकि अब बेटी के जन्म के बाद दीपिका पहली बार सबके सामने नजर आने वाली हैं. उनकी फिल्म सिंघम अगेन का ट्रेलर 7 अक्टूबर को लॉन्च होने वाला है और दीपिका उस इवेंट का हिस्सा बन सकती हैं.
सिंघम अगेन का ट्रेलर लॉन्च बहुत ही ग्रैंड होने वाला है. जिसे देखने के लिए मीडिया के साथ सारे सेलेब्स के करीब 2000 फैंस भी आने वाले हैं. ये सुनकर ही लोगों को बहुत एक्साइटिंग लग रहा है. (Singham Again Trailer) अब सभी को ट्रेलर के रिलीज होने का और दीपिका को देखने का इंतजार है.

Singham Again Trailer: यहां लॉन्च होगा ट्रेलर
रिपोर्ट के मुताबिक सिंघम अगेन का ट्रेलर 7 अक्टूबर को नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर में होने वाला है. जहां पर जर्नलिस्ट के साथ अक्षय कुमार, अजय देवगन, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, करीना कपूर समेत सभी कलाकारों के फैंस पहुंचने वाले हैं. इसे इस साल का सबसे बड़ा ट्रेलर लॉन्च कहा जा रहा है. अगर इस इवेंट में दीपिका आती हैं तो सोने पर सुहागा होने वाला है.

दीपिका देंगी फैंस को ट्रीट
जहां सारी कास्ट ट्रेलर पर पहुंचने वाली है तो फैंस को उम्मीद है कि दीपिका पादुकोण भी इस इवेंट का हिस्सा बनेंगी. बेबी गर्ल के जन्म के बाद दीपिका पहली बार किसी इवेंट में नजर आएंगी. वहीं हाल ही में रणवीर सिंह एक पार्टी में नजर आए थे. जहां पर पैपराजी के साथ एक्साइटमेंट शेयर करते हुए उन्होंने कहा था- बाप बन गया रे.

बता दें सिंघम अगेन में अजय देवगन, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर, दीपिका पादुकोण और करीना कपूर लीड रोल में नजर आने वाली हैं. ये फिल्म 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
You may like
Bigg Boss Weekend Ka Vaar: नेहल-बसीर अली को लाइन पर लायेंगीं फराह खान, कुनिका भी नहीं बचेंगी
Deepika Padukone Ranveer Singh Daughter Birthday: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की बेटी दुआ कितनी अमीर हैं, दीपिका ने बनाया केक
Sunjay Kapur Property: संजय कपूर की करोड़ों की प्रॉपर्टी पर नया विवाद, करिश्मा कपूर पहुंचीं दिल्ली
Ramyana: नितेश तिवारी की ‘रामायण’ का विलन नहीं होगा रावण!
Vetrimaaran: सेंसर बोर्ड से तंग आकर नेशनल अवॉर्डी डायरेक्टर ने अपना प्रोडक्शन हाउस बंद कर दिया!
Diljit Dosanjh News: दिलजीत दोसांझ कितने अमीर हैं? पंजाब के 10 बाढ़ प्रभावित गाँवों को लिया गोद
Pingback: Classical Language Status to Marathi: ‘BJP को हर चीज का श्रेय लेने की आदत है’, मराठी को शास्त्रीय भाषा का दर्जा मिलने पर बोले