Connect with us

News

Sitapur: जहांगीराबाद में अवैध खनन का धंधा जारी, जिम्मेदार अधिकारी मौन

Published

on

Sitapur: जहांगीराबाद (सीतापुर)। जिम्मेदार अधिकारियों के सरपरस्ती में बिना अनुमति धड़ल्ले से मिट्टी का खदान हो रहा है। सदरपुर थाना अन्तर्गत जहांगीराबाद न्याय पंचायत के बजेहरा, बसुदहा व लालपुर ग्राम पंचायत क्षेत्रों में लगातार खनन जारी है। बुधवार को सुबह बजेहरा और लालपुर गांव के निकट खनन होता मिला। बजेहरा गांव के समीप केवानी नदी के किनारे धड़ल्ले से खनन जारी है। (Sitapur) अधिकारियों के नाक के नीचे प्रतिदिन बिना अनुमति रात दिन बालू व मिट्टी का खनन चलता रहता है। दर्जनों ट्रैक्टर ट्रालियों से खनन के बाद मिट्टी धड़ल्ले से ढोई जाती रहती है लेकिन देखने के‌ बाद भी जिम्मेदार अंजान बने हुये हैं।

Sitapur

सूत्रों के अनुसार इस सम्बन्ध में बुधवार को तहसीलदार बिसवां को फोन द्वारा शिकायत मिली जिस पर उन्होंने मौके पर कर्मचारी को भेज कर जांच भी करायी। (Sitapur) इस क्षेत्र के लिये यह कोई नई बात नहीं है आसपास के क्षेत्रों में भी लगातार खनन होता रहता है। लोडर मशीन से ट्रैक्टर ट्रालियों पर मिट्टी भराई होती है।जहां खनन होता है वहां काफी दूर तक बड़े बड़े गड्ढे बन गये हैं। लालपुर क्षेत्र में कई स्थानों पर तो करहा लगाकर ट्रैक्टरों द्वारा खेतों को बराबर भी करवा दिया गया है जो मौके पर असलियत‌ बयां कर रहे हैं। सदरपुर थाना क्षेत्र में बजेहरा गांव से पहले केवानी नदी के किनारे भारी मात्रा में मिट्टी बालू का खदान‌ किया गया है। धंधा करने वाले लोग राजस्व और पुलिस के जिम्मेदारों से मिलकर मिट्टी खनन करते हैं और जरूरतमंद लोगों के हाथों बिक्री कर इसे कमाई का धंधा बनाये हुये हैं।

Sitapur: जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा जांच

इस सम्बन्ध में तहसीलदार बिसवां उमाशंकर त्रिपाठी ने बताया कि जानकारी मिली है मौके पर लेखपाल को भेजा गया है अभी तक वापस नहीं हुआ है। मौके नायब तहसीलदार को भेजकर जांच कराऊंगा.

रिपोर्ट- सन्तोष कुमार वर्मा

Continue Reading
2 Comments

2 Comments

  1. Pingback: Razakar Review: हैदराबाद नरसंहार पर बनी इस फिल्म को देख कांप जाएगी आपकी रूह - India 24x7 Live TV | Latest News Updates

  2. Pingback: Godhra Movie Story : गुजरात में हुए दंगों के पीछे के कारणों को बयां करती है, फिल्म की कहानी - India 24x7 Live TV | Latest News Updates

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *