News
Somy Ali Reaction: ‘सलमान खान ने काले हिरण को मारा था’, एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली का खुलासा, बोलीं- मैं माफी मांगूगी

Published
8 महीना agoon
By
News Desk
Somy Ali Reaction: सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली इन दिनों अपने बयानों के चलते खबरों में बनी हुई हैं. वो जल्द ही हिंदुस्तान आने वाली हैं. सोमी अली ने न्यूज से बातचीत में कहा कि वो जेल में जाकर लॉरेंस बिश्नोई से मिलना चाहती हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि वो मंदिर जाकर माफी भी मांगना चाहती हैं.
Somy Ali Reaction: सलमान खान को लेकर सोमी का खुलासा
सोमी अली ने कहा- ‘सलमान खान ने काले हिरण को मारा था. लेकिन सलमान खान को पता नहीं था कि बिश्नोई समाज काले हिरण को पूजता है और भगवान की तरह मानता है. (Somy Ali Reaction) मैं यकीन के साथ कह सकती हूं कि सलमान को इसके बारे में नहीं पता था. मुझे ये बात इसीलिए पता है क्योंकि सलमान जब जोधपुर से वापस आए थे तो उन्होंने मुझे इसके बारे में बताया था. उस वक्त मैं उनके साथ रिलेशनशिप में थीं.’

सोमी ने आगे कहा- ‘अगर बिना जाने उन्होंने कोई गलती कर दी है तो क्या सिर्फ उस इलाके में सलमान खान ही हैं जिसने शिकार किया. बाकी लोग नहीं करते हैं क्या. मैं बिश्नोई समाज के मंदिर में जाकर माफी मांगना चाहती हूं. सलमान खान जानवर और बच्चों से बहुत प्यार करते हैं. (Somy Ali Reaction) सलमान खान ने मेरे सामने एक बार जख्मी बिल्ली का भी इलाज करवाया था. क्या सलमान को मारने से वो वापस आ जाएगा? ये कैसा लॉजिक है.’
‘सलमान खान से मेरा अब कोई संबंध नहीं’
इसके अलावा सोमी ने कहा कि वो सलमान खान से बिल्कुल बात नहीं करना चाहती हैं. उनका सलमान से कोई संबंध और लेना देना नहीं हैं. सोमी ने कहा कि मैं 17 सालों से बच्चियों और फीमेल्स के लिए आवाज उठा रही हूं. मैं हिंसा के खिलाफ हूं.

बता दें कि सोमी अली ने सबसे पहले सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करके बताया था कि वो लॉरेंस बिश्नोई से मिलना चाहती हैं. सोमी ने कहा था कि वो लॉरेंस बिश्नोई से जूम कॉल करके बात करना चाहती हैं. हालांकि, बाद में उन्होंने पोस्ट को डिलीट कर दिया था.
वहीं बिश्नोई समाज के अध्यक्ष देवेंद्र बिश्नोई ने कहा- झूठ बोलकर कोई भी बच नहीं सकता है. सलमान खान का पूरा परिवार झूठ बोल रहा है. सलमान को अब माफी नहीं मिलेगी. हम लोग पेड़ों और वन्यजीवों के लिए शहीद होते हैं. कोर्ट ने ही सलमान को दोषी ठहराया है. सोमी अली से मेरा कोई संपर्क नहीं है.

सलीम खान ने कहा था ये
वहीं न्यूज से बातचीत में सलीम खान ने कहा था कि सलमान खान ने काले हिरण का शिकार नहीं किया था. उनका पूरा परिवार धमकियों से डरा हुआ है. सलीम खान ने कहा था- ‘हमारे निकलने-फिरने की आजादी खत्म हो गई है. पुलिस वाले जो कह रहे हैं वो सुनना पड़ रहा है. पुलिस वाले हमारे लिए ही ये कह करे हैं. मैं एकदम ठीक हूं. सलमान खान ने किसी जानवर को नहीं मारा है. सलमान ने कभी एक कॉक्रोच को भी नहीं मारा है तो माफी किस बात की. हम हिंसा नहीं करते हैं.’
इसके अलावा सलीम खान ने कहा- हमने बीइंग ह्यूमन से बहुत लोगों की मदद की है. लोग हमें बहुत शरीफ आदमी कहते हैं. सलीम खान थोड़े इमोशनल भी नजर आए थे.
You may like
Trisha Kar Madhu Sexy Video: त्रिशा कर मधु के ये तीन वीडियो उड़ा देंगे होश, तीसरा वाला सबसे सेक्सी
Ahmedabad Plane Crash: अब तक का सबसे भयानक विमान हादसा, ट्रंप ने दी मदद की पेशकश, ब्रिटिश नेताओं ने बताया विनाशकारी, दुनियाभर से भारत को मिल रहा समर्थन
Israel Iran War: दुनिया देखेगी परमाणु हमला! इजरायल की तैयारी पूरी, सेना को दिया बड़ा निर्देश; क्या होगा यदि फूटा बम…
PM Modi Ahmedabad: अहमदाबाद पहुंचे PM मोदी, जांच के लिए हाई लेवल कमेटी गठित, 241 मौतें, ग़म में डूबा देश
Delhi News: फेक करंसी नेटवर्क का पर्दाफाश! दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल की बड़ी कामयाबी, 500 रुपये के 4 लाख के नकली नोट बरामद
Raja Raghuvanshi Murder Case: किसने रची मौत की साजिश? SIT के तीखे सवालों के घेरे में सोनम और उसका राज!
Pingback: Lucknow News : आए थे पुतला फूंकने, खुद ही झुलसे नेताजी, दिनेश सिंह के विरोध के दौरान बाल-बाल बचे कांग्रेस का
Pingback: Cyclone: चक्रवाती तूफान दाना को लेकर अलर्ट, ओडिशा-बंगाल में मचा सकता है तबाही, स्कूल-कॉलेज बंद रखने का आ