News
Sonbhadra: सोनभद्र के पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा को समाज सेवा के क्षेत्र में मिली मानद उपाधि

Published
2 वर्ष agoon
By
News Desk
Sonbhadra: सोनभद्र पूर्व सदर विधायक अविनाश कुशवाहा को ग्लोबल यूनिवर्सिटी ऑफ बोस्टन (यूएसए) द्वारा नई दिल्ली में आयोजित ग्रैंड सेरेमनी में शनिवार को समाज सेवा के क्षेत्र में मानद उपाधि प्रदान की गई है.(Sonbhadra) शुभ चिंतकों ने हर्ष जाहिर करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
Sonbhadra
बता दें कि सोनभद्र जिले के पूर्व सदर विधायक अविनाश कुशवाहा शुरू से ही सामाजिक कार्य करते रहे हैं। जब विधायक नहीं बने थे उसके पहले से ही समाज सेवा में उनकी अग्रणीय भूमिका रही है। (Sonbhadra) जब वर्ष 2012 में विधायक चुने गए उसके बाद से समाज सेवा कार्य अनवरत चल रहा है। इसी का नतीजा है कि ग्लोबल यूनिवर्सिटी ऑफ बोस्टन (यूएसए) द्वारा नई दिल्ली में आयोजित ग्रैंड सेरेमनी में 10 फरवरी शनिवार को मुख्य अतिथि मिस्टर अर्नेस्ट नाना अड़जेघाना हाई कमीशन( वेस्ट अफ्रीका) द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में ऑनरेरी डॉक्टरेट, मानद उपाधि प्रदान की गई है। (Sonbhadra) पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा ने समाज सेवा के क्षेत्र में मिली मानद उपाधि के लिए ग्लोबल यूनिवर्सिटी ऑफ बोस्टन (यूएसए) का आभार जताया है। वहीं शुभ चिंतकों राम प्रसाद यादव एडवोकेट, राजेश कुमार पाठक एडवोकेट, राकेश कुमार, राधा रमण कुशवाहा आदि लोगों ने हर्ष जाहिर करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
रिपोर्ट- सुनील ठाकुर
You may like
Lucknow News: जानलेवा हमले में बाल-बाल बचे शिया धर्मगुरू मौलाना कल्बे जव्वाद, हमलावरों ने गाड़ी पर बरसाए ईंट-पत्थर
Diwali 2025: योगी सरकार के नेतृत्व में अयोध्या का दीपोत्सव बनेगा सांस्कृतिक गौरव का प्रतीक, 56 घाटों पर जगमगाएंगे 28 लाख दीप
Pakistan Afghanistan Tension: ‘युद्ध’ के डर से कांपा ‘पाकिस्तान’! तालिबान की ललकार के बाद अक्ल आ गई ठिकाने
New BJP President: बिहार चुनाव से पहले भाजपा चुन लेगी नया कप्तान? UP प्रमुख पर संशय बरकरार, जानें किस नाम की चर्चा तेज
Sitapur News: पिटाई विवाद में शिक्षक पर कार्रवाई को मंत्री आशीष पटेल ने बताया एकतरफा, कहा- निष्पक्ष जांच जरूरी
Ayodhya Guest House Sex Racket: अयोध्या के गेस्ट हाउस में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश! 12 लड़कियां हिरासत में, पुलिस की बड़ी कार्रवाई