राजनीति
Sukhdev Murder Case: गोगामेड़ी की गोदारा ने क्यों कराई हत्या, लॉरेंस से दुश्मनी की क्या थी वजह… जानिए सुखदेव मर्डर केस की Inside Story
Published
12 महीना agoon
By
News DeskSukhdev Murder Case: राजस्थान के करणी सेना के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की 2023 में 28 सितंबर को जयपुर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्या के पीछे दो मुख्य कारण सामने आए हैं। पहला कारण था लॉरेंस बिश्नोई गैंग से उनकी दुश्मनी और दूसरा कारण था रोहित गोदारा की नाराजगी।
लॉरेंस बिश्नोई गैंग राजस्थान में एक कुख्यात गैंग है। Sukhdev Murder Case: इस गैंग को कई हत्याओं और अपहरण की वारदातों में शामिल बताया जाता है। गोगामेड़ी को लगता था कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग राजस्थान में कानून व्यवस्था को बिगाड़ रहा है। उन्होंने इस गैंग के खिलाफ कई बार आवाज उठाई थी। इससे लॉरेंस बिश्नोई गैंग उनसे नाराज था।
Sukhdev Murder Case: रोहित गोदारा की नाराजगी
रोहित गोदारा एक जाट नेता है। वह गोगामेड़ी के कार्यों से नाराज था। उनका मानना था कि गोगामेड़ी सिर्फ राजपूतों की ही मदद करते हैं। जाट बिरादरी के साथ इंसाफ नहीं करते। ऐसे कुछ जमीन के मामले सामने आए थे, जिसमें गोगामेड़ी ने राजपूतों को सपोर्ट किया था। इसी को लेकर रोहित गोदारा उनसे नाराज था।
लॉरेंस बिश्नोई गैंग और रोहित गोदारा ने मिलकर गोगामेड़ी की हत्या की साजिश रची। गोदारा ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग को गोगामेड़ी के बारे में जानकारी दी। इसके बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गों ने 28 सितंबर को जयपुर में गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या कर दी।
हत्या के बाद की कार्रवाई
गोगामेड़ी की हत्या के बाद राजस्थान पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने जल्द ही रोहित गोदारा और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के कई गुर्गों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से गोगामेड़ी की हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद हुआ।
गोगामेड़ी की हत्या का मामला फिलहाल कोर्ट में चल रहा है। कोर्ट ने रोहित गोदारा और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है।
गोगामेड़ी की हत्या एक बड़ी घटना थी। इस घटना से राजस्थान में कानून व्यवस्था पर सवाल उठे हैं। सरकार को इस घटना से सबक लेते हुए कानून व्यवस्था को मजबूत करने की जरूरत है।