राजनीति
Teacher Recruitment Scam: शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में ED ने कोलकाता समेत बंगाल में 9 जगहों पर छापामारी शुरू की

Published
1 वर्ष agoon
By
News Desk
Teacher Recruitment Scam: पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को कोलकाता समेत बंगाल में 9 जगहों पर छापामारी शुरू की। छापामारी की यह कार्रवाई ED की ओर से घोटाले के मनी लॉन्ड्रिंग पहलू की जांच के तहत की जा रही है।
डीएमडीके प्रमुख विजयकांत के निधन पर पीएम मोदी ने जताया दुख. #india24x7livetv #NewsUpdates #vijaykantdeath pic.twitter.com/fLUcuDqtgz
— India 24×7 live Tv (@india24x7livetv) December 28, 2023
छापेमारी की कार्रवाई कोलकाता के अलावा हावड़ा, दमदम, उत्तर 24 परगना और दक्षिण 24 परगना जिलों में की जा रही है। Teacher Recruitment Scam: छापामारी की कार्रवाई में ED की टीमें शिक्षा विभाग के अधिकारियों, टीएमसी नेताओं और निजी कंपनियों के कार्यालयों पर छापा मार रही हैं।
Teacher Recruitment Scam: शिक्षक भर्ती घोटाला
ED के अधिकारियों ने बताया कि छापामारी के दौरान उन्हें कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मिले हैं। इन दस्तावेजों और उपकरणों की जांच की जा रही है।
शिक्षक भर्ती घोटाले में अब तक कई शिक्षा विभाग के अधिकारी और टीएमसी नेता गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इस घोटाले में आरोप है कि 2014 में हुई शिक्षक भर्ती में गड़बड़ी की गई थी। घोटाले में आरोप है कि योग्य उम्मीदवारों को नौकरी से वंचित कर अयोग्य उम्मीदवारों को नौकरी दी गई थी।
छापामारी शुरू की
ED की इस कार्रवाई से घोटाले में शामिल लोगों में हड़कंप मच गया है। Teacher Recruitment Scam: माना जा रहा है कि छापामारी के दौरान ED को घोटाले से जुड़े कई नए सबूत मिल सकते हैं।
Pingback: Congress Foundation Day: नागपुर में आज कांग्रेस स्थापना दिवस पर रैली, सोनिया, राहुल और प्रियंका होंगी शामिल - भार