News
Tej Pratap Yadav: लालू यादव के बेटे की जान खतरे में? सुरक्षा की लगायी गुहार, कहाः पांच लोगों की साजिश

Published
2 महीना agoon
By
News DeskTej Pratap Yadav: राष्ट्रीय जनता दल और परिवार से निष्कासित किये जाने के बाद लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव की जान खतरे में है। तेज प्रताप यादव ने स्वयं अपनी जान को खतरा बताते हुए सरकार से सुरक्षा की मांग की है। बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा कि मैं असुरक्षित महसूस कर रहा हूं। (Tej Pratap Yadav) उन्होंने सरकार से अपील करते हुए कहा कि मेरी सुरक्षा बढ़ाई जाए। मेरे दुश्मन हर जगह लगे हुए हैं। मेरी जान को खतरा है।

Tej Pratap Yadav: मैंने कभी किसी के लिए गलत नहीं सोचाः तेज प्रताप
बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने बड़े भावुक अंदाज में कहा कि मुझे पार्टी और परिवार से निकाल दिया गया। लेकिन फिर भी मैंने कभी किसी के लिए गलत नहीं सोचा। हमेशा अपने माता-पिता का सम्मान ही किया है। (Tej Pratap Yadav) छोटे भाई तेजस्वी यादव को लेकर उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री बने ये बड़े भाई का आशीर्वाद है और उन्हें आगे बढ़ाने में मेरा पूरा सहयोग भी रहेगा।
साजिश के तहत पार्टी से निकाला
लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने पार्टी से बाहर निकाले जाने को साजिश करार दिया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से यह पूरी साजिश रची गयी और जिन लोगों का इसमें हाथ है। यह बिहार की पूरी जनता ने देखा है। जनता मेरा स्वभाव जानती है। (Tej Pratap Yadav) इसी का गलत फायदा चार-पांच लोगों ने उठाकर मेरे खिलाफ षड़यंत्र रचा और मुझे दबाने की कोशिश की गयी। लेकिन तेज प्रताप यादव किसी के आगे झुकने वाला नही है। उन्होंने चुनौती देते कहा कि मैं जनता के बीच जाऊंगा। वह ही न्याय करेगी। मेरे निजी जीवन पर लोगों ने सवाल खड़ा किया। ये कोई भी बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने परिवार और पार्टी से मुझे निकालने का काम किया। हम किसी भी हालत में उन्हें छोड़ेंगे नहीं।
Also Read –Uttarakhand News: काशी पहुंचे सीएम धामी, बोले- बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद बना रहा भारत को विश्वगुरु…
लालू यादव ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए किया नामांकन
पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया। पटना के वीरचंद पटेल पथ स्थित पार्टी के केंद्रीय कैंप कार्यालय में राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी डा. रामचंद्र पूर्वे एवं सहायक राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी चित्तरंजन गगन को लालू प्रसाद यादव ने नामांकन पत्र सौंपा। (Tej Pratap Yadav) इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री व लालू की पत्नी राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, लोकसभा सांसद मीसा भारती, राजद बिहार अध्यक्ष मंगनीलाल मंडल और अब्दुलबारी सिद्धीकी मौजूद रहे। लालू यादव का निर्विरोध निर्वाचित होना तय है।
You may like
US News: ट्रंप प्रशासन का बड़ा कदम, 5.5 करोड़ वीजा की समीक्षा, अवैध पाए जाने पर होगी वापसी
Chamoli Cloudburst: उत्तराखंड में आधी रात को फिर फटा बादल, चमोली में घर-दुकानें हुईं तबाह, एक लड़की की मौत
Parliament Security Breach: संसद भवन में सुरक्षा में बड़ी चूक: युवक दीवार फांदकर परिसर में घुसा, पुलिस ने पकड़ा
Brijbhushan Sharan Singh: बृजभूषण शरण सिंह ने बाबा रामदेव पर दिए विवादित बयान पर दी सफाई, कहा गलती से… जानें पूरा मामला
Astronaut Shubhanshu Shukla: अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से की शिष्टाचार भेंट, लखनऊ में नाम पर बन रही सड़क
Elvish Yadav House Firing: एल्विश यादव के घर पर फायरिंग करने वालों का एनकाउंटर, पुलिस के साथ मुठभेड़ में पैर में लगी गोली