News
Pahalgam Attack: पहलगाम हमले पर उठाए गए अभिनेता के कदम का यूजर्स ने किया स्वागत, बोले- आप पर फख्र है

Published
4 महीना agoon
By
News Desk
Pahalgam Attack: हाल ही में कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने पर्यटकों पर हमला कर दिया। इस हमले में 26 लोगों की जान चली गई। हमले में कई लोग जख्मी भी हुए। (Pahalgam Attack) हमले के बाद कई बॉलवुड सितारों ने हमले की निंदा की और हमले में प्रभावित होने वाले परिवारों के साथ सहानुभूति जताई। ऐसे में बॉलीवुड के अभिनेता अतुल कुलकर्णी ने एक अलग ही काम किया। जिसकी सोशल मीडिया यूजर्स तारीफ कर रहे हैं।

Pahalgam Attack: अतुल कुलकर्णी ने शेयर की तस्वीरें
दरअसल, अतुल कुलकर्णी पहलगाम हमले के बाद कश्मीर पहुंचे। (Pahalgam Attack) वह पहलगाम भी पहुंचे। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह कश्मरी आएं। उन्होंने अपनी इंटाग्राम स्टोरी पर कई तस्वीरें और वीडियो शेयर कीं। उन्होंने लिखा ‘ये फ्लाइट्स भर-भर के जा रही थीं। हमें इन्हें फिर से भरना है। आतंक को हराना है। चलिए जी कश्मीर चलें, मैं आया हूं आप भी चलें। आना जरूरी है।’
लोगों को पसंद आया अभिनेता का काम
अतुल कुलकर्णी के इस काम की कई यूजर्स तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है ‘यही असली देशभक्ति है, सिर्फ देखते रहने से बेहतर है कि अपने लोगों के साथ खड़ें हों।’ एक दूसरे यूजर ने कमेंट किया है ‘क्या बेहतरीन इशारा है, चलो कश्मीर चलें और आतंकवादियों का हौसला तोड़ दें।’ एक और यूजर ने कहा है ‘हमें आप पर गर्व है दादा।’ एक और यूजर ने लिखा है ‘बहुत अच्छा सर।’ कई यूजर्स ने उनकी तारीफ की और कहा कि ‘बहुत अच्छी पहल।’

इस वजह से कश्मीर पहुंचे अभिनेता
पहलगाम हमले पर बात करते हुए अतुल कुलकर्णी ने एएनआई से कहा था ’22 तारीख को जो हुआ वह बहुत दुखद घटना थी, ऐसा नहीं होना चाहिए था। पूरा देश बहुत दुखी है। (Pahalgam Attack) जब मैंने इसके बारे में पढ़ा, तो मैं सोच रहा था कि हर बार जब ऐसा कुछ होता है, तो हम क्या करते हैं? हम सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं, दोस्तों से बात करते हैं, कुछ लिखते हैं, लेकिन फिर मैंने सोचा, असल में मैं क्या कर सकता हूं? तभी मुझे याद आया कि मैंने पढ़ा था कि कश्मीर की 90 प्रतिशत बुकिंग रद्द हो गई थी। तब मुझे लगा कि ऐसा करके आतंकी क्या संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं? वे कहना चाह रहे हैं कि ‘कश्मीर मत आओ।’ मैंने सोचा हमें जवाब देना चाहिए कि हम कश्मीर आएंगे क्योंकि कश्मीर हमारा है।’ मैं मुंबई में बैठकर यह संदेश नहीं दे सकता था इसलिए मैंने कश्मीर की यात्रा की।’
You may like
Mahavatar Narsimha: ‘वॉर 2’ को पीटकर साल की तीसरी सबसे कमाऊ फिल्म बन गई ‘महावतार नरसिम्हा’
Hera Pheri 3: अक्षय का नया वीडियो देख ‘हेरा फेरी 3’ फैन्स का दिल बुझ जाएगा!
Bigg Boss 19 Contestants: भोजपुरी की ये हॉट दिवा बिग बॉस में दिखाएंगी जलवा, एंट्री पक्की
Govinda-Sunita Ahuja Divorce: गोविंदा से तलाक ले रहीं सुनीता आहूजा, लगाया धोखाधड़ी का आरोप
Giaa Manek Wedding: टीवी की गोपी बहु की हुई शादी, जानिए कौन है उनका रियल लाइफ अहम
Ek Chatur Naar Teaser: बेगम वर्सेज बादशाह! एक चतुर नार का टीजर रिलीज, जानिए कब रिलीज हो रही फिल्म