News
UP By Election 2024: यूपी उपचुनाव में अकेले ही दौड़ेगी अखिलेश यादव की साइकिल, कांग्रेस नेता भी करेंगे सपा का प्रचार
Published
4 सप्ताह agoon
By
News DeskUP By Election 2024: उत्तर प्रदेश में 9 सीटों पर होने जा रहे विधानसभा उपचुनाव को लेकर प्रदेश की राजनीति गरमाती दिख रही है. इसी बीच समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने देर रात ऐलान कर दिया था कि इंडिया गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी सभी 9 सीटों पर समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह साइकिल के निशान पर चुनाव लड़ेंगे. इसी बीच अब बड़ी खबर सामने आई है, सूत्रों की मानें तो यूपी उपचुनाव के लिए कांग्रेस अपना कोई भी उम्मीदवार किसी भी सीट पर खड़ा नहीं करेगी.
यूपी उपचुनाव में अगर कांग्रेस को को लड़ना होता तो वह अपने सिंबल पर ही लड़ती, कांग्रेस सभी सीटें समजवादी पार्टी के लिये छोड़ रही है. मतलब साफ है कि यूपी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के सिंबल पर समजवादी पार्टी का उम्मीदवार ही लड़ेगा. कांग्रेस प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस चुनाव की सारी कंफ्यूजन दूर करेगी. कांग्रेस 2027 विधानसभा चुनाव की तैयारी में है. UP By Election 2024) कांग्रेस समाजवादी पार्टी का सहयोग करेगी और प्रचार करेगी, वह इसका संदेश देगी कि गठबंधन मजबूत है.
बता दें कि कांग्रेस ने शुरू में चार और बाद में कम से कम तीन सीटों की मांग रखी थी, जिसमें एक सीट फूलपुर या मझवां की थी. मझवां सीट से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय अपने बेटे को लड़ाना चाहते थे. पांच सीट की डिमांड की बात गलत है, हालांकि चुनाव नहीं लड़ने की बात लीक हो जाने के बाद अजय ने राय ने ये दावा करना शुरू किया. समाजवादी पार्टी द्वारा पसंद की सीट नहीं मिलने से नाराजगी में उसे कड़ा संदेश देने के लिए कांग्रेस ने उपचुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया. (UP By Election 2024) हालांकि दोनों दल आगे गठबंधन की जरूरत के मद्देनजर “ऑल इज वेल” दिखाने की कोशिश कर रहे हैं और करेंगे.
वहीं राजनीतिक शिष्टाचार में कांग्रेस नेतृत्व को अखिलेश यादव का कल का टेलीफोन इसी रणनीति का हिस्सा था कि संबंध खराब ना हों. (UP By Election 2024) कांग्रेस में कल अंदरखाने नए सिरे से कोई मंथन नहीं हुआ, सब कुछ पहले से ही तय था. यूपी उपचनाव में समाजवादी पार्टी के निशान पर कोई कांग्रेसी चेहरा नहीं होगा, दोपहर बाद कांग्रेस मुख्यालय में यूपी प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष की प्रेस कांग्रेस होगी.
UP By Election 2024: क्या बोले थे अखिलेश यादव
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-“बात सीट की नहीं जीत की है इस रणनीति के तहत ‘इंडिया गठबंधन’ के संयुक्त प्रत्याशी सभी 9 सीटों पर समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह ‘साइकिल’ के निशान पर चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस और समाजवादी पार्टी एक बड़ी जीत के लिए एकजुट होकर, कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़ी है। इंडिया गठबंधन इस उपचुनाव में, जीत का एक नया अध्याय लिखने जा रहा है.
उन्होंने आगे लिखा-“कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं के साथ आने से समाजवादी पार्टी की शक्ति कई गुना बढ़ गयी है. इस अभूतपूर्व सहयोग और समर्थन से सभी 9 विधानसभा सीटों पर ‘इंडिया गठबंधन’ का एक-एक कार्यकर्ता जीत का संकल्प लेकर नयी ऊर्जा से भर गया है. (UP By Election 2024) ये देश का संविधान, सौहार्द और PDA का मान-सम्मान बचाने का चुनाव है. (UP By Election 2024) इसीलिए हमारी सबसे अपील है : एक भी वोट न घटने पाए, एक भी वोट न बँटने पाए. देशहित में ‘इंडिया गठबंधन’ की सद्भाव भरी ये एकता और एकजुटता आज भी नया इतिहास लिखेगी और कल भी.”
यूपी उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को होगी वोटिंग
बता दें कि यूपी की नौ सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होना है और वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी. यूपी में जिन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं उनमें कटेहरी (आंबेडकर नगर), करहल (मैनपुरी), सीसामऊ (कानपुर शहर), खैर (अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), गाजियाबाद, मझवां (मिर्जापुर), और कुंदरकी (मुरादाबाद) शामिल हैं.
You may like
Pakistani in Saudi Arabia: सऊदी अरब ने पाकिस्तान को लगाई ऐसी फटकार कि शहबाज सरकार बोलने लगी- सॉरी, आगे ऐसा नहीं होगा
Kangana Ranaut: शाहरुख खान के बेटे आर्यन के डेब्यू को लेकर कंगना रनौत ने किया रिएक्ट, बोलीं- सिर्फ मेकअप करने…
A R Rahman Religion: ए आर रहमान ने क्यों अपनाया था इस्लाम? हिंदू एस्ट्रोलॉजर ने दिया था ये मुस्लिम नाम
Kashmera Shah Health: कश्मीरा शाह की एक्सीडेंट के बाद ऐसी है हालत, नाक पर लगी गंभीर चोट, बेड के सिरहाने रखी हनुमान चालीसा
Kajal Raghwani Wedding Date: काजल राघवानी कर रहीं हैं मिस्ट्री मैन को डेट, शादी की तारीख का खुद किया खुलासा
Anil Deshmukh News: महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के काफिले पर हमला, सिर में लगी चोट