News
UP News: प्रत्येक हिंदू की वजह से बनकर तैयार हुआ भव्य राम मंदिर- प्रवीण तोगड़िया
Published
9 महीना agoon
By
News DeskUP News: उत्तर प्रदेश (UP News) के औरैया जिले में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद और बजरंग दल के संस्थापक प्रवीण तोगड़िया पहुंचे। जहां पर उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और कहा कि प्रत्येक हिंदू की वजह से भव्य राम मंदिर आज बनकर तैयार हुआ। औरैया जिले में अंतरराष्ट्रीय विश्व हिंदू परिषद के संस्थापक प्रवीण तोगड़िया पहुंचे। जहां पर उनके संगठन से जुड़े लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया।
इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है कि 1989 में हम लोगों ने राम मंदिर को लेकर एक अभियान शुरू किया था और इस अभियान के तहत 8 करोड़ हिंदुओं से सवा रुपया लिया था। एक-एक रुपया इकट्ठा करके हम लोगों ने दान किया और उसके बाद आज देश में भव्य राम मंदिर बनकर तैयार हो गया। हम लोगों ने 32 सालों में 60000 घन फिट पत्थर इकट्ठा किया जो कि आज मंदिर निर्माण में काम आया।
वही उन्होंने कहा कि भव्य राम मंदिर किसी एक व्यापारी के करोड़ों रुपए के दान से नहीं बना है बल्कि 8 करोड़ लोगों के दान से बना है। आज देश का हर एक नागरिक भगवान राम के प्रति काफी खुद से क्योंकि उनका भव्य मंदिर बनकर तैयार हो गया है जिसका लोगों ने बेसब्री से इंतजार किया था।
UP News: हिंदुओं की मदद के लिए चला रहे हेल्पलाइन नंबर
प्रवीण तोगड़िया ने मीडिया से बातचीत करते कहा है कि आज कोई भी हिंदू अपने आप को अकेला ना समझे क्योंकि हम लोग हिंदुओं के साथ थे हैं और हमेशा रहेंगे और कहा कि हिंदुओं के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है जिस पर कोई भी हिंदू कभी भी परेशानी हो तो उसकी मदद के लिए हमारे संगठन के लोग पहुंच जाएंगे। इस वक्त भारत का प्रत्येक हिंदू एक होकर कार्य कर रहे हैं। हमारे देश के हिंदू समझदार हैं जिन्होंने एकता दिखाते हुए अपनी मजबूती दिखाई है। हमारा संगठन हमेशा हिंदुओं के साथ में खड़ा रहेगा।
You may like
Nishadh Yusuf: सूर्या और बॉबी देओल की फिल्म ‘कंगुवा’ के एडिटर का निधन, कमरे में मृत पाए गए निशाद यूसुफ
Maharashtra: सलमान खान को फिर मिली धमकी, दो करोड़ रुपये की भी की गई मांग, मुंबई पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
Priyanka Chopra Dhanteras: प्रियंका चोपड़ा ने पति निक जोनस संग सेलिब्रेट की धनतेरस, बेटी मालती मैरी ने फ्लॉन्ट की चूड़ियां
US President Election: ‘इस चुनाव में बहुत कुछ दांव पर’, राष्ट्रपति बाइडन ने कमला हैरिस को बताया सख्त
BRICS: ब्रिक्स के एक और सदस्य का चीन को झटका! भारत के बाद ब्राजील ने BRI प्रोजेक्ट में शामिल होने से मना किया
SRK Danced With Mother-In- Law: सास का हाथ थामकर नाचे शाहरुख खान, ‘झूमे जो पठान’ पर किया जमकर डांस, वीडियो वायरल