News
UP News: योगी जी, दर्द बर्दाश्त के बाहर! महिला ने बनाया वीडियो फिर लगा ली फांसी

Published
2 वर्ष agoon
By
News Desk
UP News: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां भूमाफियाओं से परेशान ब्यूटी पार्लर की मालकिन ने फांसी लगाकर जान दे दी. मौत के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल काटा और हाईवे पर जाम लगा दिया. बंद की सूचना पर पहुंची पुलिस और लोगों में जमकर नोकझोंक भी हुई. हालांकि,पुलिस अफसरों की मान-मनौव्वल पर 6 घंटे बाद हाईवे पर यातायात बहाल हुआ.
भाभी के प्यार में पागल देवर पर! 1900 KM दूर बैठकर रच डाली खौफनाक साजिश।👇👇👇https://t.co/NDXZEAFQv1
— India 24×7 live Tv (@india24x7livetv) November 27, 2023
मामला नगर कोतवाली के चिलबिला इलाके का है. मृतका का नाम कंचन जायसवाल है. बताया जा रहा है कि महिला ने सुसाइड से पहले एक वीडियो भी बनाया. यह वीडियो पुलिस के संज्ञान में भी आया है. वीडियो में महिला करती हुई दिखाई दे रही है कि ‘सीएम योगी जी मैं यह असहनीय पीड़ा बर्दाश्त नहीं कर पा रही हूं, कल ये ही कदम मेरे परिवार वाले भी उठाएंगे, जिसका प्रशासन जिम्मेदार होगा.’
UP News: पुलिस प्रशासन पर लगे आरोप
मृतक महिला दिव्यांग थी. वह ब्यूटी पार्लर चला कर जीविका चलाती थी. जानकारी के मुताबिक, भूमाफिया महिला को धमकी देते थे. उसकी जमीन भी कब्जा कर रहे थे. उसने स्थानीय पुलिस प्रशासन से भी मदद की गुहार लगाई थी. लेकिन आरोप है कि पुलिस प्रशासन अनदेखी करता रहा. बताया जा रहा है कि छह भाइयों के बीच प्रापर्टी का विवाद चल रहा है. इनमें से तीन भाई जमीन बेचने के लिए भूमाफियाओं से मिल गए. इसके बाद भूमाफिया जबरन जमीन और दुकान पर कब्जा करना चाहते थे. महिला के पिता के मौत के बाद से यह विवाद शुरू हुआ है.
जाम के दौरान घटनास्थल पर प्रतापगढ़ विधानसभा से भाजपा विधायक राजेन्द्र मौर्य भी पहुंचे, जिन्हें देख लोग और आक्रोशित हो गए. वहीं, जाम की सूचना पर मौके पर पहुंचे एसपी सतपाल अंतिल ने भीड़ को किसी तरह समझा बुझाकर शांत करवाया और जाम खुलवाया. इसके शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.एसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि एक व्यक्ति की संदिग्ध संलिप्तता के आधार पर उसे हिरासत में लिया गया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. वहीं, इस मामले में चौकी इंचार्ज व पांच पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.
You may like
Indian Air Force: एक झटके में भारत बना दुनिया में ‘ताकतवर’! जमीन नहीं, अब आसमान से बरसेगी आग; युद्ध की आहट से कांपेगा ‘दुश्मन’
Lucknow News: CM सामूहिक विवाह योजना’ के तहत हुई शादी! महिला ने पति और देवर पर लगाया दहेज उत्पीड़न का आरोप, लखनऊ पुलिस ने दर्ज की FIR
First Divorce in India: जब एक महिला ने तोड़ा विवाह का बंधन, जानिए भारत के पहले तलाक की ऐतिहासिक दास्तान
Ayodhya News: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने किए राम लला के दर्शन, विपक्ष पर साधा निशाना
Bigg Boss OTT 3 Fame Adnaan Shaikh: अदनान शेख बनें पिता, पत्नी आयशा ने दिया बेटे को जन्म, दिखाई झलक
Kolkata Metro Disruption: कोलकाता मेट्रो बारिश ने रोकी रफ्तार, शहर की बुनियादी ढांचे पर उठे सवाल
Pingback: Andaaz 2 Shooting: अब जल्दी शुरू होगी ‘Andaaz 2’ की शूटिंग, धड़कन 2 की घोषणा के बाद लाया गया फैसला - भारतीय समाचार: ता
Pingback: Uttarakhand Tunnel Rescue: उत्तरकाशी टनल से कभी भी आ सकती है गुड न्यूज, सुरंग में कैसे हो रही खुदाई? सामने आया अंदर क