News
UP News: रिश्ते तार-तार! भाई ने बहनों के साथ की छेड़छाड़…विरोध करने पर निर्वस्त्र होकर?
Published
10 महीना agoon
By
News DeskUP News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां एक शराबी युवक ने नशे में धुत होकर अपनी बहनों के साथ छेड़छाड़ की। विरोध करने पर वह दोनों बहनों से मारपीट भी करने लगा। पीड़ित बहनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, थाना हापुड़ क्षेत्र के एक गांव निवासी एक शराबी युवक अपने पिता के निधन के बाद से शराब पीने का आदी हो गया है। आए दिन वह शराब पीकर घर आता है और अपनी मां और दोनों बहनों के साथ मारपीट करता है। बीते दिनों भी वह शराब पीकर घर आया और दोनों बहनों से छेड़छाड़ करने लगा। विरोध करने पर वह दोनों बहनों से मारपीट करने लगा।
UP News: पुलिस में शिकायत दर्ज कराई
पीड़ित बहनों ने किसी तरह से अपने भाई से छुटकारा पाया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। उसे जेल भेज दिया गया है।
पीड़ित बहनों ने बताया कि उनके पिता का निधन हो चुका है। वह अपने भाई, मां और छोटी बहन के साथ घर पर रहती हैं। उनका भाई शराब पीने का आदी है। आए दिन शराब पीकर वह दोनों बहनों के साथ मारपीट करता है। इस बार उसने नशे में धुत होकर उनके साथ छेड़छाड़ की। हमने किसी तरह से अपने भाई से छुटकारा पाया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस का कहना है कि आरोपी युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
You may like
Birthday Special: शबाना आजमी के ये दो ‘किस’, जिनपर आज भी होता है बवाल
Supreme Court: ‘माई लॉर्ड 18 महीनों से जेल में हूं’, चीनी नागरिक ने लगाई गुहार तो CJI चंद्रचूड़ ने जमानत को लेकर दे दिया बेहद अहम फैसला
Shabana Azmi: ने दोस्तों संग न्यूयॉर्क में सेलिब्रेट किया अपना बर्थडे, वीडियो शेयर कर दिखाई जश्न की झलक
Bihar News: पप्पू यादव के पिता का निधन, पटना एम्स में ली अंतिम सांस; सांसद बोले- मेरी दुनिया ही उजड़ गई
PM Modi Birthday: 74 साल के हुए पीएम मोदी; राष्ट्रपति समेत जानीमानी हस्तियों ने दी बधाई, दूरदर्शी नेता बताया
Odisha: प्रधानमंत्री मोदी ओडिशा को देंगे सुभद्रा योजना की सौगात; पीएम आवास योजना के लाभार्थियों से करेंगे बात