Connect with us

News

UP News : गोंडा में बड़ा हादसा, करन भूषण सिंह के काफिले में शामिल कार से हादसा, दोनो की मौत…

Published

on

UP News : गोंडा में बड़ा हादसा, करन भूषण सिंह के काफिले में शामिल कार से हादसा, दोनो की मौत…

UP News : यूपी के कैसरगंज से बीजेपी प्रत्याशी करन भूषण शरण सिंह के काफिले की गाड़ी से बुधवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया है। करनैलगंज हुजूरपुर मार्ग पर बच्चे काफिले की कार के चपेट में आ गए, जिसमें दो बच्चों की मौत हो गई है और एक महिला घायल हो गई है। पुलिस ने मौके पर शव को कब्जे में ले लिया है। वहीं, पुलिस ने घायल महिला को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया है, जहां महिला की हालत गंभीर बतायी जा रही है।

UP News : करण भूषण सिंह के काफिले में शामिल थी पुलिस स्कॉर्ट की गाड़ी


जानकारी के मुताबिक बीजेपी प्रत्याशी करण भूषण सिंह के काफिले में शामिल अनियंत्रित पुलिस स्कॉर्ट की गाड़ी ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मारी। बाइक सवार दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य दो राहगीर भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। कैसरगंज से बीजेपी प्रत्याशी करण भूषण सिंह के काफिले में पुलिस स्कॉर्ट की गाड़ी शामिल थी। इस दुर्घटना के बाद सभी मौके से फरार हो गए।

UP News : मौके पर ही दोनों की मौत, एक महिला गंभीर

पुलिस के मुताबिक बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बेटे कैसरगंज से भाजपा प्रत्याशी करण भूषण सिंह अपने गाड़ियों के काफिले के साथ हुजूरपुर जा रहे थे।

हुजूरपुर जाते समय काफिले में चल रही पुलिस स्कोर्ट लिखी फॉर्च्यूनर गाड़ी ने बहराइच हुजूरपुर मार्ग पर स्थित छतईपूरवा के पास पहुँचते दो छात्रों को रौंद दिया। ये छात्र निदुरा गांव से मोटरसाइकिल पर सवार होकर करनैलगंज बाजार आ रहे थे। मृतक छात्रों की पहचान 21 वर्षीय रेहान और 20 वर्षीय शहजाद खान के रूप में हुई है।

वहीं, कार की स्पीड इतनी ज्यादा थी कि वह बाइक सवारों को टक्कर मारने के बाद बिजली के खम्भे को तोड़ते हुए घर के सामने बैठी 60 वर्षीय सीता देवी को भी रौंद दिया है। जिससे सीता देवी गंभीर रूप से घायल हुई है जिन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

Continue Reading
1 Comment

1 Comment

  1. Pingback: Chhindwara Murder: खौफनाक हत्याकांड ! एक परिवार के 8 लोगों को कुल्हाड़ी से काट डाला, फिर खुद मौत को लगा लिया गले

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *